दोस्तों आज हम बात करेंगे Affle India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक डिजिटल विज्ञापन बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जिस तरह की पदर्शन अपने इंडस्ट्री में Affle India लगातर दिखाते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से हर छोटे बड़े निवेशक भविस्य में बेहतर ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
आज हम Affle india के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालो में कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से इसके बारे में जानते है:-
Table of Contents
Affle India Share Price Target 2023
Affle india एक डिजिटल मोबाइल विज्ञापन देनेवाले कंपनी है जो Artificial Intelligence की मदद से कस्टमर के आवश्यकता की हिसाव से यूजर को विज्ञापन दिखाते नजर आता है। जब भी आप कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन का उपयोग करते हो उसमे दिखनेवाली विज्ञापन Affle india जैसी डिजिटल मोबाइल विज्ञापन देनेवाले कंपनी ही देते हुवे नजर आता है, जिसमे कस्टमर के व्यवहार के हिसाव से artificial intelligence की मदद से विज्ञापन दिखाते हुवे नजर आते हैं।
Affle india लगातार अपने यूजर की जरुरत की विज्ञापन दिखाने के लिए अपने AI पर काफी काम किया है और आनेवाले समय में भी अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए काफी फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है। धीरे धीरे कंपनी के प्लेटफार्म बेहतर होने के साथ ही विज्ञापन की Conversion Rate काफी तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहा है, इसके चलते देखा जाए तो कंपनी के प्लेटफार्म की मदद ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर विज्ञापन दिखाने के लिए इच्छुक नजर आ रहा हैं।
कंपनी के प्लेटफार्म जैसे जैसे बेहतर होते जाएंगे Affle India Share Price Target 2023 में देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही शेयर प्राइस पहला टारगेट 1050 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 1100 रूपया देखने को मिल सकते हैं।
Affle India Share Price Target 2023 Table
Year | Affle India Share Price Target 2023 |
---|---|
First Target 2023 | Rs 1050 |
Second Target 2023 | Rs 1100 |
Also read:- Greaves Cotton Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Affle India Share Price Target 2024
देखा जाए तो Affle India का मार्किट फोकस ज्यादातर भारत के ऊपर निर्भर करता है, जिसमे लगभग 49.3 पतिशत के आसपास Revenue केवल भारतीय मार्किट के ऊपर निर्भर करता हैं। Affle india भारतीय मार्किट को बेहतर तरीके से समझता है और इसके लिए कंपनी अपने विज्ञापन पर स्थानीय भाषा का प्रयोग करके बिज़नस की रफ़्तार को काफी तेजी के साथ बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
साथ साथ Affle India धीरे धीरे भारत की मार्किट के साथ साथ अपने बिज़नस को दुनियाभर की अलग अलग देशों के अन्दर भी फ़ैलाने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी लगभग 20 से ज्यादा देशों में अपने बिज़नस को फ़ैलाने में कामियाब हुआ है, मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों के अन्दर अपने बिज़नस को दुनियाभर की ज्यादा से ज्यादा देशों में फैलाए।
नए नए मार्किट में जैसे जैसे कंपनी के बिज़नस फैलते जाएंगे Affle India Share Price Target 2024 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 1300 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1350 रुपए जरुर देखने मिलनेवाला हैं।
Affle India Share Price Target 2024 Table
Year | Affle India Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 1300 |
Second Target 2024 | Rs 1350 |
Also read:- Welspun India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Affle India Share Price Target 2025
Affle India हमेशा ही अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए कंपनी नए नए अपडेट टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखते हुवे नजर आता है। हर साल देखा जाए तो कंपनी अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए अपने रेवेन्यू का एक अच्छी पतिशत हिस्सा अपने R&D को बेहतर बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिलता है, जिससे कंपनी को अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर सर्विसेज ऑफर करने में काफी मदद मिलता हैं।
Affle india अपने बेहतरीन R&D की मदद से अभीतक लगभग 21 से ज्यादा पेटेंट को अपनी नाम पर करते हुवे नजर आया है, जिसकी वजह से कंपनी को अपने बिज़नस को बेहतर बनाए रखने के लिए काफी मदद मिलता हुआ नजर आ रहा है। Google, Facebook जैसी पतियोगी कंपनी Cost per Impression, Cost per Click पर ही चार्ज करता हैं, लेकिन Affle india अपने कस्टमर की जरुरत के हिसाव से Cost for Conversion पर ही चार्ज लेते हुवे नजर आते है, जिसकी वजह से कंपनी के पास धीरे धीरे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर जुड़ते देखने को मिल रहा हैं।
कंपनी अपने R&D को जैसे जैसे मजबूत करते जाएंगे Affle India Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 1600 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 1700 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Affle India Share Price Target 2025 Table
Year | Affle India Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 1600 |
Second Target 2025 | Rs 1700 |
Also read:- Tech Mahindra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Affle India Share Price Target 2026
धीरे धीरे हर साल देखा जाए तो ज्यादातर विज्ञापन देनेवाले कंपनी TV, Newspaper जैसी माय्ध्यम को छोड़कर डिजिटल प्लेटफार्म पर धीरे धीरे आते हुवे नजर आ रहा है, इससे Affle india जैसे कंपनी को आनेवाले दिनों में काफी तेजी के साथ बढ़ने की उम्मीद देखने को मिलाता हैं। विश्लेषको का मानना है की आनेवाले दिनों में डिजिटल विज्ञापन इंडस्ट्री लगभग 28 पतिशत से भी ज्यादा ग्रोथ दिखाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसकी वजह से Affle India जैसी कंपनीयों को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
Affle india अपने बेहतरीन AI टेक्नोलॉजी और कस्टमर की मजबूत डेटाबेस की मदद से कंपनी बहुत ही आसानी के साथ टारगेट कस्टमर को जरुरत की विज्ञापन दिखाने की कंपनी पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, जिस वजह से उम्मीद किया जा सकता है की Affle India को आनेवाले दिनों में इस बढ़ती हुई मार्किट का सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलने की पूरी क्षमता देखने को मिलता हैं।
डिजिटल विज्ञापन इंडस्ट्री जैसे जैसे बढ़त होते दिखेगा Affle India Share Price Target 2026 में देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 2000 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। ये टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 2100 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।
Affle India Share Price Target 2026 Table
Year | Affle India Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 2000 |
Second Target 2026 | Rs 2100 |
Also read:- HFCL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 मल्टीबैगेर रिटर्न
Affle India Share Price Target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के Affle india के बिज़नस को देखोगे टेक्नोलॉजी बेहतर होने के साथ ही आपको डिजिटल विज्ञापन की मार्किट शेयर भी उसी के साथ बढ़ते नजर आनेवाला हैं। भारत में अभी भी देखा जाए तो बहुत बड़ी मात्रा में लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते, जिसकी वजह से एक बड़ी अबसर आनेवाले दिनों में कंपनी के पास देखने को मिलता हैं।
सरकार का भी देखा जाए तो डिजिटल सेक्टर को बढ़वा देने के लिए लगातार डिजिटल इंडिया मुहीम के तहत काफी ज्यादा प्रमोट करता हुआ देखने को मिल रहा हैं. आनेवाले समय के अन्दर जैसे जैसे लोग ऑनलाइन से जुड़ते जाएंगे उसी अनुसार डिजिटल विज्ञापन इंडस्ट्री से जुडी Affle india जैसी कंपनीयों के मार्किट शेयर भी अच्छी तेजी के साथ बढ़ते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Affle India Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 4500 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Affle India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | Affle India Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 1050 |
Second Target 2023 | Rs 1100 |
First Target 2024 | Rs 1300 |
Second Target 2024 | Rs 1350 |
First Target 2025 | Rs 1600 |
Second Target 2025 | Rs 1700 |
First Target 2026 | Rs 2000 |
Second Target 2026 | Rs 2100 |
Target 2030 | Rs 4500 |
Also read:- Bombay Stock Exchange BSE Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 ज़बरदस्त कमाई
Future of Affle india Share
भविस्य के नजर से देखा जाए तो Affle india के बिज़नस में बहुत सारे अबसर देखने को मिलता हैं। टेक्नोलॉजी के ऊपर Affle india के बिज़नस निर्भर होने के कारण कंपनी हर देशो में अपने बिज़नस को आसानी से बड़ा सकती हैं। जैसे जैसे इंटरनेट उपयोगकर्ता बढ़ती नजर आएंगे डिजिटल मार्केटिंग भी धीरे धीरे आपको अच्छी तेजी के साथ बढ़ते नजर आनेवाला हैं।
भविस्य की अबसर को देखते हुवे कंपनी के मैनेजमेंट लगातर Research & Development को फोकस में रखके Artificial intelligence, Machine learning पर अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते नजर आ रहा है, जिससे आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं। कंपनी के बिज़नस की उज्ज्वल भविष्य को देखते हुवे Affle india के share आपको लम्बे समय में जरुर अच्छा रिटर्न देने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।
Also read:- Airan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई
Risk of Affle India Share
Affle India के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो इस बिज़नस में Google, Facebook जैसी पतियोगी कंपनी काफी मजबूत देखने को मिलता है, जिसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर Affle India अपने बिज़नस को बढ़ाने में काफी ज्यादा मुस्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो Affle India को अपने बिज़नस में ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए हमेशा ही नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने प्लेटफार्म को अपडेट रखना पड़ता है, अगर आनेवाले समय में कंपनी खुदको नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखके कस्टमर को बेहतर सर्विसेज ऑफर करते हुवे नजर नहीं आए तो इससे कंपनी के बिज़नस पर काफी बड़ी असर देखने को मिल सकता हैं।
मेरी राय:-
सभी को पता है की भविस्य में ज्यादातर कामकाज डिजिटल ही होता नजर आनेवाला है, जिसके कारण डिजिटल विज्ञापन से जुडी कंपनीयों को भी आनेवाले समय के अन्दर इसका जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। अगर आप डिजिटल विज्ञापन से जुडी कंपनीयों में निवेश करने की सोच रहे है तो मेरी नजर में Affle india एक बहुत ही अच्छी कंपनी नजर आती हैं।
कंपनी हमेशा से ही अच्छी रिटर्न शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया है, जिससे स्टॉक प्राइस ज्यादातर समय प्रीमियम वैल्यू पर ही देखने को मिलता है, इसलिए आपको जब भी अच्छी मौका मिले तब थोड़ा थोड़ा मात्रा में शेयर खरीदने की सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।
Affle India Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से Affle India Share कैसा रहेगा?
Affle India जिस तरह से भविस्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखके अपने कस्टमर को बेहतर सर्विसेज ऑफर करते हुवे देखने को मिल रहा है इससे जरुर उम्मीद की जा सकती है की कंपनी को जरुर इससे लम्बे समय में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– कब Affle India Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी आपको Affle India Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप जरुर लम्बे समय के लिए थोड़ा थोड़ा करके निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।
– क्या Affle India Share हर साल डिविडेंड पेमेंट करती हैं?
पिछले कुछ सालों की रिकॉर्ड को देखते हुवे कहा जा सकता है डिविडेंड पेमेंट के मामले में उतना अच्छा बिल्कुल दिखाई नहीं देते, कंपनी अपने शेयरहोल्डर को काफी लम्बे समय से डिविडेंड पेमेंट नहीं किया हैं।
आशा करता हु Affle India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़के आपको कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविस्य में कंपनी कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुडी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुडी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-
For longtime affle india or Infosys which stock is best for next 10 years.thanks
दोनों ही स्टॉक बहुत ही बढ़िया दिखाई देती है लम्बे समय के लिए.