Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जो बैटरी सेक्टर में अपने बिज़नस को सबसे तेजी से बढ़ाने में सख्यम हुआ हैं। आनेवाले समय में बैटरी सेक्टर की अबसर को देखते हुवे कंपनी में अच्छी पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रहा हैं।

इसलिए आज हम Amara Raja Batteries के बिज़नस को अच्छी तरह विश्लेषण करके जानने की कोशिश करेंगे, आनेवाले सालों में कंपनी के शेयर कैसा पदर्शन दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Amara Raja Batteries share price target 2022

Amara Raja Batteries लगातार अपने मार्केट शेयर को मजबूत करते देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों की बात करे तो कंपनी अपने पतियोगी के मुकाबले बहुत ही तेजी से मार्केट को कब्ज़ा करते नजर आए। इससे कंपनी के फाइनेंसियल में भी काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिले।

बैटरी सेक्टर में असंगठित कंपनी के मार्केट शेयर लगातार जैसे जैसे गिरते नजर आ रहे है, उसी का सबसे ज्यादा फ़ायदा अच्छी तरीके से Amara Raja Batteries उठाते नजर आ रहा हैं।

मैनेजमेंट अपने मार्केट शेयर को जिस रफ़्तार से बढ़ाते जा रहे है इससे Amara Raja Batteries share price target 2022 तक अच्छी बिज़नस ग्रोथ के साथ आपको पहला टारगेट 980 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट को छुते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 1100 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Exide share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा कमाई

Amara Raja Batteries share price target 2023

कंपनी अपने बैटरी इंडस्ट्री में Automotive और Industrial में सबसे बड़े निर्माता कंपनी में एक होने कारण, बहुत सारे बड़े बड़े कंपनी Amara Raja Batteries के कस्टमर देखने को मिलता हैं। हर उस सेक्टर में कंपनी के प्रोडक्ट मौजूद देखने को मिलता है जहा बैटरी की डिमांड हमेशा रहता हैं।

इसलिए कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जोड़ देते नजर आ रहा है, उसी के चलते कस्टमर भी Amara Raja Batteries के प्रोडक्ट लेना पसंद करते हैं। आनेवाले समय में आपको Amara Raja Batteries के प्रोडक्ट की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुवे अच्छे वैल्यूएशन आपको दिखाते नजर आनेवाला हैं।

2023 तक देखे तो कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने के कारण आपको अच्छे रिटर्न के साथ पहला टारगेट 1320 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1500 रुपए के लिए देख सकते हो।

Also read:- NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Amara Raja Batteries share price target 2025

इलेक्ट्रिक बाहन की डिमांड जिस रफ़्तार से बढ़ती नजर आ रहा है इससे Amara Raja Batteries के बिज़नस में देखे तो आनेवाले सालों में काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं। किसी भी इलेक्ट्रिक बाहन में प्रमुख भूमिका Lithium ion बैटरी का ही रहनेवाला है।

Amara Raja Batteries आनेवाले Lithium ion बैटरी की डिमांड को पूरा करने के लिए काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट इस सेक्टर में करते देखने को मिले, साथ ही दुसरे कंपनी के साथ पार्टनरशिप भी करते नजर आए। जिसके चलते कंपनी आनेवाले सालों में इलेक्ट्रिक बाहन के बैटरी सेक्टर में मजबूत कंपनी बनके उभरते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी अगर आनेवाले इस अबसर को पकड़ते नजर आए तो Amara Raja Batteries share price target 2025 तक अच्छी उछाल के साथ पहला टारगेट 2100 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। फिर दूसरा टारगेट 2400 रुपए के लिए आप होल्ड करने के लिए सोच सकते हो।

Also read:- Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Amara Raja Batteries share price target 2030

बैटरी की डिमांड जिस तरह से हर सेक्टर में लगातार बढ़ते ही नजर आ रहा है, इससे Amara Raja Batteries बाज़ार में अभी भी मजबूत स्थिति पर होने के कारण भविष्य में सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आनेवाला हैं।

Amara Raja Batteries के टेक्नोलॉजी को देखे तो इस सेक्टर की बाकि कंपनी के तुलना में काफी उन्नत देखने को मिलता है। ISRO जिस टेक्नोलॉजी में अपना काम करती है उसी तकनीक पर Amara Raja Batteries भी अपने बैटरी बनाने के लिए काम करते देखने को मिलता हैं, जिसके बदलत कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भी हर समय देखने को मिलता हैं।

लंबे समय में कंपनी के उन्नत टेक्नोलॉजी के वजह से आपको 2030 तक बिज़नस में जबरदस्त ग्रोथ के साथ आपको 7200 रूपया के आसपास शेयर प्राइस ट्रेड होता नजर आने की संभावना हैं।

Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

YearAmara Raja Batteries share price target
2022 Target 1Rs 980
Target 2Rs 1100
2023 Target 1Rs 1320
Target 2Rs 1500
2025 Target 1Rs 2100
Target 2Rs 2400
2030 TargetRs 7200
Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Future of Amara Raja Batteries share

Amara Raja Batteries के बिज़नस को अगर आप भविष्य के नजर से देखोगे तो आपको बड़ी अबसर नजर आनेवाला हैं। भविष्य के जरुरत के हिसाव से कंपनी अपने बिज़नस को बदलते नजर आ रहा हैं इससे आनेवाले सालों में सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते भी नजर आनेवाला हैं।

जिस तरह से लोग धीरे धीरे हर घर में सोलर लगाते जा रहे है पॉवर को रखने के लिए बैटरी की बहुत ज्यादा जरुरत पड़नेवाली है, अभी तो इस सेक्टर में डिमांड बढ़ना शुरु हुआ है। जैसे जैसे हर घर में इसका डिमांड बढ़ते नजर आएंगे आपको कंपनी के बिज़नस अच्छी ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस में भी जबरदस्त उछाल दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Sail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Amara Raja Batteries share Financial Analysis

Amara Raja Batteries के फाइनेंसियल पदर्शन को देखे तो इस सेक्टर की बाकि पतियोगी कंपनी के मुकाबले काफी अच्छी उछाल पिछले कुछ सालों में दिखाई हैं। अपने Sales ग्रोथ को बढ़ाने के साथ ही Net profit में भी काफी अच्छी ग्रोथ बनाए रखने में कामियाब हुआ है।

हालाकी कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन कच्चा माल के ऊपर ज्यादातर निर्भर होता है इसलिए जब भी इसमें बढ़त देखने को मिलता है प्रॉफिट में थोड़ा प्रभाव दिखते नजर आते हैं। कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज देखने को मिलता है, जिसके कारण कंपनी अपने कैश रिज़र्व के पैसे बिज़नस में समय समय पर अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते देखने को मिलता हैं।

Amara Raja Batteries share Quaterly और Annual Result

मेरी राय:-

कंपनी बैटरी बनाने वाली सबसे मजबूत कंपनी में एक होने के कारण आनेवाले सालों में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता बिज़नस में देखने को मिलता हैं। अगर आप इस स्टॉक में निवेश की मन बना रहे हो तो आपको लंबे समय का नजरिया रखना चाहिए, तभी आप भविष्य में अच्छी कमाई इस स्टॉक में कमाई कर पाओगे। लेकिन निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले कंपनी के बारे में एक बार खुद विश्लेषण करना न भूलें।

Also read:-

Berger paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Bandhan bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030

उम्मीद है आपको Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ कैसा पदर्शन भविष्य में दिखा सकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार की इस तरह की स्टॉक के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

4.7/5 - (3 votes)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *