Bandhan bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Bandhan bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जो एक बैंकिंग सेक्टर की अलग तरीके की बिज़नस मॉडल के साथ अपना बिज़नस चलाती हैं। बहत सारे रिटेल निवेशको के मन में ये प्रश्न जरुर जरुर आता है, क्या आनेवाले दिनों में भी Bandhan bank इस बिज़नस मॉडल के साथ अपने बिज़नस तेजी से ग्रो करने में सख्यम होगा?
आइए आज Bandhan bank के बिज़नस भविष्य के अबसर को अच्छी तरह एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे कैसा पदर्शन आनेवाले सालों में दिखा सकता हैं।
Bandhan bank share price target 2022
महामारी के समय Bandhan bank के बिज़नस केवल रिटेल लोन की तरफ ही ज्यादा फोकस होने के कारण बैंक के बिज़नस में काफी ज्यादा फर्क पड़ता नजर आया हैं। जैसे ही लॉकडाउन शुरु हुआ रिटेल लोन ज्यादातर NPA में बदलते नजर आए। इसका असर बैंक के फाइनेंसियल पदर्शन के साथ शेयर प्राइस में होते देखने को मिले।
लेकिन धीरे धीरे जैसे ही माहौल ठीक होता नजर आ रहा है उसी अनुसार बैंक की ग्रोथ में भी अच्छी उछाल देखने को मिलने लगी हैं। मैनेजमेंट का कहना है की आनेवाले सालों में माहौल ठीक होते नजर आए तो FY 2022 तक कंपनी के क्रेडिट ग्रोथ में पिछले सालों की तुलना में काफी अच्छे तेजी के साथ बढ़ते नजर आ सकती हैं।
बैंक के आनेवाले दिनों में इसी ग्रोथ को देखते हुवे Bandhan bank share price target 2022 में आपको पहला 405 रूपया टारगेट दिखाते नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 430 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए सोच सकते हो।
Also read:- Yes bank share price target 2021, 2022, 2025, 2030 Yes Bank शेयर भबिस्य
Bandhan bank share price target 2023
किसी भी बैंक में Net Interest Margin अच्छी होना बिज़नस की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी है। बैंक कम ब्याज पर अपने पास डिपाजिट रखके उस पैसे को ज्यादा से ज्यादा ब्याज पर लोन कस्टमर को देना बैंक का काम होता हैं। जितना ज्यादा मार्जिन रहेगा उतना ही बैंक अच्छी मुनाफा कमाई कर सकते हैं।
Bandhan bank के Net Interest Margin देखे तो लगभग 8.5 पतिशत के साथ काफी अच्छी दिखाई देती हैं। हालाकी समय समय पर थोड़ा बहुत मार्जिन ऊपर नीचे होते देखने को मिलता है, लेकिन ज्यादातर समय इसी के बीज ही नजर आता हैं। अगर बाकि प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़े बैंक के साथ भी तुलना करे तो Bandhan bank के Net Interest Margin काफी मजबूत देखने को मिलता हैं।
इसलिए Bandhan bank को भारत के सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली बैंक भी कहा जाता हैं। आनेवाले सालों में Bandhan bank अच्छी बिज़नस ग्रोथ के साथ 2023 तक शेयर प्राइस 500 रूपया पहला Target दिखा सकता हैं। उसके बाद आप 540 रुपए दूसरा टारगेट हित होने के लिए देख सकते हैं।
Also read:- Infosys share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Bandhan bank share price target 2025
Bandhan bank के बिज़नस मॉडल को देखे तो केबल पूरा फोकस रिटेल लोन की तरफ ही होता हैं। गाँव के लोगो को बैंक छोटी छोटी मात्रा में अच्छी ब्याज रेट के साथ लोन देते है, जिसके कारण बैंक को ज्यादा NPA की खतरा होते देखने को नहीं मिलता।
अगर कोई एक या दो लोग लोन सुका भी नहीं पाते तो छोटी मात्रा में लोन होने के कारण Bandhan bank के बिज़नस में NPA उतना ज्यादा बर्होतोरी होते देखने को नहीं मिलते। बैंक के इसी अच्छे बिज़नस नीति के तहत लंबे समय तक अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद देखने को मिलता हैं।
धीरे धीरे बहुत सारे अन्य बैंक भी अब रिटेल लोन की तरफ ज्यादा से ज्यादा फोकस करते नजर आ रहा हैं। क्यूंकि रिटेल लोन बाकि कॉर्पोरेट लोन के तुलना में काफी कम रिस्क होते हैं। इसी बिज़नस मॉडल के साथ काम करने के कारण Bandhan bank share price target 2025 तक आपको पहला टारगेट 720 रूपया देखने को मिल सकते हैं। फिर दूसरा टारगेट 840 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।
Also read:- HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Bandhan bank share price target 2030
जैसे जैसे आप लंबे समय के लिए Bandhan bank को देखोगे आपको एक मजबूत स्थिति पर नजर आनेवाला हैं। बैंक के CASA Ratio पर नजर डालो तो 45 पतिशत से भी ज्यादा आपको देखने को मिलता है। जोकि बाकि प्राइवेट बैंक के मुकाबले काफी अच्छी देखने को मिलता हैं। इस पैसे से बैंक काफी हाई ब्याज रेट पर कस्टमर को लोन देते है और अच्छी मुनाफा कमाई करते देखने को मिलता हैं।
साथ ही Loan Collection में भी अच्छी ग्रोथ दिखाते जा रहे है, जिसके कारण लंबे समय तक Bandhan bank के फाइनेंसियल पर NPA बहुत कम देखने को मिलनेवाला हैं। लंबे समय में भी Bandhan bank अगर NPA को इसी तरह कण्ट्रोल रखने में सख्यम होता है तो आपको शेयर प्राइस अच्छी ग्रोथ के साथ 2100 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आने की संभावना हैं।
Bandhan bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Bandhan bank share price target |
2022 Target 1 | Rs 405 |
Target 2 | Rs 430 |
2023 Target 1 | Rs 500 |
Target 2 | Rs 540 |
2025 Target 1 | Rs 720 |
Target 2 | Rs 840 |
2030 Target | Rs 2100 |
Also read:- IDFC first bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
भविस्य के नजर से Bandhan bank share
भविस्य के नजर से देखा जाए तो जिस तरह से Bandhan bank अपने नए बिज़नस मॉडल के साथ ग्रोथ दिखाते जा रहे है। इससे आनेवाले समय में भी जरुर अच्छा पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद देखि जा सकती हैं।
साथ ही सरकार का भी पूरी सपोर्ट SME सेक्टर की बिकाश के लिए है। जिसके कारण SME सेक्टर भविस्य में अपने छोटे बिज़नस को बढ़ाने के लिए लोन लेते नजर आयेंगे। Bandhan bank इस सेक्टर में आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोन बाटने के कारण इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते भविष्य में नजर आ सकता हैं।
Also read:- Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Bandhan bank share में रिस्क
Bandhan bank में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो पूरी फोकस रिटेल लोन के ऊपर निर्भर होने कारण लोन कलेक्शन के समय बहुत सारे मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही बहुत सारे अप्रिय घटना भी होते देखने को मिलते है इससे आनेवाले दिनों में लोन कलेक्शन में इस सेक्टर पर काफी सख्त नियम सरकार की तरफ से देखने को मिल सकते हैं। जिसके कारण Bandhan bank के बिज़नस में प्रभाव पड़ते नजर आएंगे।
साथ ही बहुत सारे बड़े बड़े बैंक भी रिटेल लोन को फोकस में रखके धीरे धीरे काम कर रहा है। इससे आपको आनेवाले सालों में ब्याज रेट में काफी पतियोगिता देखने को मिल सकता हैं। पतियोगिता के कारण Bandhan bank भी ब्याज रेट कम करते नजर आएंगे इससे प्रॉफिट में काफी गिरावट होते नजर आ सकता हैं।
मेरी राय:-
Bandhan bank के बिज़नस मॉडल को देखे तो बाकि बैंकिंग सेक्टर की बिज़नस की तुलना में तो काफी अच्छी हैं। लेकिन उसके साथ ही इन्वेस्त्टर के हिसाव से देखे तो रिस्क भी बहुत सारे देखने को मिलता हैं।
मैनेजमेंट आनेवाले इस अबसर को कैसे सँभालते है उसी के ऊपर Bandhan bank के भविस्य निर्भर होनेवाला हैं। इसलिए अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने की मन बना रहे हो तो आपको एकबार खुद का विश्लेषण जरुर करना चाहिए।
upstox में Demat account कैसे खोले Upstox account opening process
Multibagger stock कैसे चुने How to find multibagger stocks in Hindi
आशा करता हु आपको Bandhan bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के बैंक के सारी डिटेल्स के साथ भविस्य में कैसा पदर्शन दिखाने की संभावना है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। इस तरह की शेयर बाज़ार के स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं।