Bharti Airtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Bharti Airtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक टेलिकॉम सेक्टर की ये कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। कुछ साल पहले टेलिकॉम सेक्टर में बहुत सारे कंपनी देखने को मिलते थे, लेकिन JIO आने के बाद इस सेक्टर में बहुत ही कम कंपनी है जो बिज़नस को अच्छी तरह चलाते नजर आ रहा हैं।
Bharti Airtel उनमे से एक कंपनी जो अच्छी तरह JIO को टक्कर देते नजर आ रहा हैं। आनेवाले सालो में Bharti Airtel कैसा पदर्शन दिखाते नजर आ सकता है आज हम बिज़नस के अबसर पर नजर डालेंगे, जिससे हमें पता लगे कंपनी के शेयर प्राइस किस तरफ जाते नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से जानते है-
Bharti Airtel share price target 2022
भारत की दूसरी और दुनिया के तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी Bharti Airtel लगातर अपने पदर्शन को सुधारने पर काफी जोड़ो से काम कर रहा हैं। अपने पोजीशन को मजबूत बनाए रखने के लिए कंपनी लगातार कस्टमर को नए नए ऑफर की मदद से जुड़े रखने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं।
महामारी के समय और इसके बाद भी जिस तरह लोग ज्यादातर ऑफिस का काम ऑनलाइन ही करते नजर आ रहा है जिसके कारण टेलिकॉम सेक्टर की बिज़नस में काफी अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं। विश्लेषको का मानना है आनेवाले सालो में भी इसी तरह ऑनलाइन ही ज्यादातर ऑफिस का काम बढ़ती नजर आएंगे, जिसके बदलत इन्टरनेट का उपयोग तेजी के साथ बढ़ती नजर आनेवाला हैं।
टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ती उपयोग के चलते Bharti Airtel share price target 2022 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 850 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद दिख रही हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 930 रुपया हित होने के लिए देख सकते हैं।
Also read:- Reliance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका
Bharti Airtel share price target 2023
पहले के दिनों में टेलिकॉम सेक्टर में बहुत सारे कंपनी देखने को मिलता था, जिसके कारण हर कंपनी अपने ग्राहक को बचाए रखने के लिए कस्टमर को प्राइस में छूट देती नजर आए। जैसे जैसे पतियोगिता बढ़ते देखने को मिले उसी के चलते एक के साथ एक कंपनी मर्जेर होते देखने को मिले। जिसके कारण अभी बहुत ही कम कंपनी है जो इस सेक्टर में मजबूती से अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते ले जा रहे हैं
अब जो कंपनी मार्किट में देखने को मिल रहा है सभी अपने प्रॉफिट को बढ़ाने में काफी फोकस बढ़ाते नजर आ रहा है, जिसके कारण उम्मीद किया जा सकता है कि आनेवाले सालो में Bharti Airtel अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आए।
Bharti Airtel के share price target 2023 तक देखे तो कंपनी के पतियोगिता कम होने के कारण प्रॉफिट में उछाल के साथ पहला टारगेट 1080 रूपया देखने को मिल सकते हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 1150 रूपया के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।
Also read:- Affle india share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Bharti Airtel share price target 2025
लीडिंग टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी के रूप में Bharti Airtel लगातर अपने बिज़नस को पुरे दुनिभर के 18 देशो में अपना मजुदगी को और ज्यादा मजबूत बनाने पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा हैं। लगातर कंपनी अपने कस्टमर बढ़ाने के साथ ही प्रति ग्राहक Revenue आय में भी अच्छी उछाल देखने को मिल रही हैं।
मैनेजमेंट का प्लान है आनेवाले कुछ सालो में ही प्रति ग्राहक Revenue आय को दोगुना करें, अगर Bharti Airtel ऐसा करते नजर आए तो प्रॉफिट में भी उसी अनुसार ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं। साथ ही जैसे जैसे लोग ऑनलाइन होते नजर आ रहा है आनेवाले सालो में Bharti Airtel अपनी उन्नत 5G टेक्नोलॉजी के मदद से और भी ज्यादा नए नए कस्टमर जुड़ते नजर आएंगे।
कंपनी की बढ़ती बिज़नस के कारण Bharti Airtel share price target 2025 में आपको पहला टारगेट 1600 दिखाते नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1760 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।
Also read:- HFCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगेर रिटर्न

Bharti Airtel share price target 2030
भारतीय टेलिकॉम सेक्टर को लम्बे समय में देखे तो अच्छी फ़ायदा उठाने के लिए JIO, Airtel, Voda idea के बाद कोई और दूसरा कंपनी देखने को नहीं मिलते। अगर कोई कंपनी इस सेक्टर में आना भी चाहते है बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ ही काफी बड़ी पतियोगिता का सामना करना पर सकता है, जिस वजह से बहुत ही कम संभावना है लम्बे समय तक इस सेक्टर में कोई दूसरा कंपनी आपको देखने को मिले।
भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में अभी बहुत ही कम कंपनी होने के कारण ज्यादातर इन कंपनी का फोकस पतियोगिता को छोड़कर मुनाफा बढ़ाने देखने को मिलेगा। जिस वजह से लम्बे समय में Bharti Airtel के बिज़नस में काफी बड़ी ग्रोथ दिखाने की उम्मीद दिखाई देती हैं।
लम्बे समय में देखे तो Bharti Airtel share price target 2030 तक बढ़ती ग्रोथ के चलते आपको 3900 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना हैं।
Bharti Airtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Bharti Airtel share price target |
2022 Target 1 | Rs 850 |
Target 2 | Rs 930 |
2023 Target 1 | Rs 1080 |
Target 2 | Rs 1150 |
2025 Target 1 | Rs 1600 |
Target 2 | Rs 1760 |
2030 Target | Rs 3900 |
Also read:- Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
Future of Bharti Airtel share
भविस्य के नजर से देखा जाए तो Bharti Airtel टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी होने के कारण काफी बड़ी अबसर मजुत देखने को मिलता हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादातर कामों में इन्टरनेट का ही प्रयोग होता देखने को मिल रहा है, भविस्य में भी उपयोग बढ़ते ही देखने को मिलनेवाला हैं।
भारत में अभी भी बहुत बड़ी मात्रा में लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते, जिस वजह से जैसे ही लोग ऑनलाइन होते नजर आएंगे काफी बड़ी अबसर कंपनी के पास देखने को मिलता हैं। सरकार टेलिकॉम सेक्टर में किसी एक कंपनी का मोनोपॉली कभी भी होने नहीं देंगे जिस वजह से भविस्य में इस बड़ी अबसर का फ़ायदा Bharti Airtel भी उठाने के लिए पूरी समर्थ दिखाई देती हैं।
Also read:- Easy Trip Planners EaseMyTrip share price target 2022, 2023, 2025. 2030
Risk of Bharti Airtel share
टेलिकॉम सेक्टर में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो हर नए नए टेक्नोलॉजी अपडेट के साथ समय समय पर spectrum के लिए भी काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है। अगर कंपनी समय पर इसको खरीदने में नाकामियाब रहा तो अपडेट ना रहने के कारण कस्टमर में गिरावट देखने को मिल सकते हैं।
दूसरी सबसे बड़ा रिस्क देखे तो गवर्मेंट पालिसी का टेलिकॉम सेक्टर के ऊपर काफी बड़ी योगदान देखने को मिलता है, अगर कभी भी गवर्मेंट अपने पालिसी में बदलाब होता नजर आए तो कंपनी के शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार असर देखने को मिल सकते हैं।
मेरी राय:-
जिस रफ़्तार से लोग डिजिटल की तरफ जाते नजर आ रहा है इससे लम्बे समय टेलिकॉम सेक्टर की Bharti Airtel भी एक अहम कंपनी होने के कारण इसका फ़ायदा जरुर मिलने की उम्मीद दिखाई देती हैं। अगर आप लम्बे समय के नजरिया रखके इस शेयर निवेश करने की सोच रहे है तो हर गिरावट का आपको फ़ायदा उठाने चाहिए। लेकिन किसी भी प्राइस पर कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
MindTree share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Route mobile share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
उम्मीद है आपको Bharti Airtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ आनेवाले सालो में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुडी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर मार्किट से जुडी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।