BHEL share price target 2022, 2023, 2025, 2025 अच्छा रिटर्न
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है BHEL share price target 2022, 2023, 2025, 2025 जो कंपनी Power plant के इक्विमेंट बनाने का काम करती है। और इसका इस्तेमाल बहुत सारे सेक्टर में होता हैं। लेकिन धीरे धीरे इसका इस्तेमाल कम होते देखने को मिला हैं।
इसकी वजह शेयरहोल्डर के मन में जरुर आ रहा है कंपनी भविष्य के हिसाव से कैसे काम करेगा और कितने रूपया टारगेट आनेवाले दिनों में दिखा चकता हैं। कंपनी के बिज़नस डिटेल्स में Analysis करके जानने की कोशिस करेंगे भविष्य में कैसा पदर्शन दिखा चकता हैं। आइए जानते है-
BHEL share price target 2022
कंपनी के शेयर लंबे समय का ट्रेन्ड देखे तो अभी तक गिरते ही नजर आ रहा हैं। लगातार Sales और प्रॉफिट में गिरावट देखि जा चकती हैं। इसका मूल कारण देखे तो BHEL का बिज़नस कोयला Power plant का इक्विमेंट बनाती है और ये बिज़नस धीरे धीरे कम होते देखने को मिला हैं। जिसके कारण कंपनी के Revenue में भी प्रभाव देखने को मिला हैं।
इसके लिए कंपनी इस बिज़नस को छोड़कर Renewable बिज़नस की तरफ जाते देखने को मिल रहा हैं। जिसके कारण शेयरहोल्डर इस कंपनी के बिज़नस को पसंद करने लगा हैं। जिससे आनेवाले दिनों में शेयर प्राइस बढ़ते नजर आ चकता हैं। 2022 तक BHEL का शेयर प्राइस की बात करे तो पहला टारगेट 76 रूपया जल्दी देखने को मिलनेवाला हैं। फिर दूसरा टारगेट 82 रुपए के लिए जरुर होल्ड कर चकते हो।
IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मुनाफा जबरदस्त
BHEL share price target 2023
कंपनी के बिज़नस को देखा जाए तो बहुत सारे दिशो में फैला हुआ हैं। बहुत बड़े पैमाना पर बाहर के देशो में अपना सेवा प्रदान करते हैं। इसका बिज़नस एक तरह से इस सेक्टर में मार्केट लीडर भी हैं। लेकिन जिस पॉवर सेक्टर के लिए इक्विमेंट बनाता है उसका भविष्य अन्धकार दिखाई देती है। जिसके कारण कंपनी ये फैसला लेते नजर आ रहा है इस सेक्टर में आगे ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करेंगे।
पूरी तरह से कंपनी आनेवाले दिनों में इस सेक्टर को बंद करके नए Renewable सेक्टर के इक्विमेंट बनाते नजर आनेवाला हैं। इससे कंपनी के बिज़नस भविष्य में बढ़ते नजर आ चकता हैं। जिसके कारण आपको 2023 तक शेयर प्राइस पहला टारगेट 105 रूपया तक बढ़ते नजर आ चकता हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 118 रुपए के लिए देखना चाहिए।
Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगर रिटर्न
BHEL share price target 2025
कंपनी लगातार अपने बिज़नस को भविष्य के हिसाव से ढालना शुरु कर दिया हैं। और इस नए Renewable पॉवर उत्पादन बिज़नस के चलते बहुत सारे आर्डर मिलना अभी से ही शुरु हो गया हैं। जो पॉवर उत्पादन होता है उसको घर घर पहुचाने के लिए जो इक्विमेंट लगता है उस बिज़नस पर भी कंपनी ज्यादा से ज्यादा फोकस करते नजर आ रहा हैं। जिसकी वजह से कंपनी के भविष्य बहुत ही अच्छा दिख रहा हैं।
लेकिन पूरी तरह से इसका प्रयोग होने के लिए थोड़ा ज्यादा समय लग चकता हैं। जैसे जैसे बिज़नस आगे बढ़ते रहेंगे शेयर में भी तेजी देखने को मिलनेवाला हैं। 2025 तक देखे तो पहला टारगेट आपको 152 रूपया दिखा चकता हैं। उसके बाद 163 रूपया दूसरा टारगेट के लिए होल्ड करने की चोच चकते हैं।
Trident share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

BHEL share price target 2030
जैसे जैसे कंपनी लंबे समय में पूरी तरह से अपने बिज़नस को परिवर्तन करके नए बिज़नस की तरफ जाते नजर आएगा कंपनी भी बड़ा होते देखने को मिलनेवाला हैं। लेकिन इसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। और उसके साथ ही इस सेक्टर में बहुत सारे पतियोगी कंपनी से भी टक्कर देखने को मिलनेवाले हैं।
अगर कंपनी इन परिस्थिति से आगे बढ़ने में सख्यम हो पाते है तो आपको ये स्टॉक जबरदस्त रिटर्न कमाई करके दे चकता हैं। लंबे समय में इसका पहला टारगेट प्राइस देखा जाए तो 410 रुपए के आसपास देखने को मिल चकता हैं। इस टारगेट को पूरा होते ही फिर दूसरा टारगेट 430 रूपया आसानी से देखने को मिलेगा।
Adani power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
भविष्य के हिसाव से BHEL स्टॉक
कंपनी भविष्य के हिसाव से अपने बिज़नस को Renewable Energy की तरफ समय के साथ बदलाब करते नजर आ रहा है। जिससे आनेवाले दिनों में कंपनी की बिज़नस तेज रफ़्तार से बढ़ने की उम्मीद की जा चकती हैं। और साथ ही कंपनी को अभी से ही सरकार की बहुत सारे प्रोजेक्ट मिलते देखने को मिल रहा हैं। जिससे ये उम्मीद की जा चकती है कंपनी बहुत ज्यादा भरोसेमंद है और आनेवाले दिनों में भी कंपनी ग्रो होने की पूरी क्षमता रखता हैं।
BHEL कंपनी के ऊपर रिस्क
कंपनी के ऊपर इन्वेस्टर के लिए बहुत सारे रिस्क देखने को मिलते हैं। उनमे से मुख्य रूप से कंपनी के Fundamental अभी के समय बहुत ही कमजोर नजर आते हैं। लगातार अपने प्रॉफिट और Revenue कम होते देखने को मिले है। और साथ कंपनी के ऊपर कर्ज भी बहुत तेजी से बढ़ते नजर आ रहा हैं।
जिसकी वजह से बड़े बड़े इन्वेस्टर इस शेयर में अपना होल्डिंग कम करते नजर आ रहा हैं। अगर कंपनी समय के साथ अपने बिज़नस को संभालने में कामियाब नहीं होते तो निवेशक बहुत मुस्किल में पड़ चकते हैं।
मेरी राय:-
कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले एक बार जरुर अपना विश्लेषण करना चाहिए। और उसके साथ ही कंपनी के बिज़नस भविष्य के हिसाव से कैसा हो चकता हैं जरुर देखना चाहिए। BHEL कंपनी के बात की जाए तो अभी के समय उतना अच्छा दिखाई नहीं देते। लेकिन धीरे धीरे यदि कंपनी अपने बिज़नस से अच्छा रिजल्ट पेश करते है तो जरुर खरीदने की चोच चकते हैं।
Multibagger stock कैसे चुने How to find multibagger stocks in Hindi
Intraday के लिए Stock कैसे चुने intraday stock kaise select kare
आशा करता हु BHEL share price target 2022, 2023, 2025, 2025 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविष्य में कैसा पदर्शन करने की संभावना है उसके बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी जानकरी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।