BPCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है BPCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 में आयल और गैस बिज़नस से जुड़ा हुआ ये गवर्मेंट कंपनी आनेवाले समय में कैसा पदर्शन दिखाते नजर आनेवाले हैं। हालाकि ज्यादातर गवर्मेंट कंपनी में देखा जाए तो लम्बे समय में शेयर प्राइस उतना खास पदर्शन देखने को नहीं मिलते, लेकिन Bharat Petroleum Corporation Ltd. के बिज़नस में भविस्य के हिसाव से बहुत सारे अच्छी कारण के चलते शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद नजर आ रही हैं।
आज हम BPCL की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के भविस्य के अबसरों पर नजर डालेंगे, जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा BPCL share price target आनेवाले सालों में कितने रुपए तक दिखाते नजर आनेवाला हैं।
BPCL share price target 2022
Bharat Petroleum Corporation Ltd. कंपनी के बिज़नस की बात करे तो Refinery, Retail (Petroleum), LPG, Industrial/ Commercial, Aviation, Lubricants जैसी हर बिज़नस सेगमेंट में BPCL का एक अच्छी मार्किट शेयर देखने को मिलता हैं। भारत की पुरे आयल और गैस बिज़नस सेगमेंट में देखे तो BPCL दूसरी सबसे बड़ी कंपनी दिखाई देती है, जहा पर कंपनी पुरे भारत की लगभग 14 से 15 पतिशत टोटल Refining कैपेसिटी को BPCL अकेला ही हैंडल करता हैं।
इतनी बड़ी मार्किट शेयर होने के साथ साथ BPCL अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ समय से लगातार अपने रिटेल आउटलेट को भी बढ़ाते नजर आ रहा है, जिसमे कंपनी पिछले 2 सालों में लगभग 30 पतिशत तक अपने रिटेल आउटलेट को बढ़ाया हैं।
लगातार बढ़ती बिज़नस बिस्तार को देखते हुवे BPCL share price target 2022 में ये जरुर उम्मीद किया जा सकता है की शेयर प्राइस में आपको पहला टारगेट 425 रूपया देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद जल्दी आपको 440 रुपए दूसरा टारगेट देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- Coal India share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
BPCL share price target 2023
भले ही लम्बे समय में इलेक्ट्रिक बाहन का ज्यादा प्रसलन के चलते पेट्रोलियम का उपयोग में कमी होते देखने को मिल सकता है, लेकिन जबतक इलेक्ट्रिक बाहन का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होता नजर नहीं आएगा तबतक पेट्रोलियम के उपयोग में आपको उतना ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलनेवाला हैं। महामारी के बाद से जिस तरह से देश की इकॉनमी सुधारते नजर आ रहा है इसी कारण से पेट्रोलियम के उपयोग में भी बढ़त देखने को मिल रहा है, जिससे BPCL के बिज़नस में भी आपको एक अच्छी ग्रोथ आनेवाले कुछ सालों तक देखने को मिलनेवाला हैं।
पिछले कुछ समय से देखे तो BPCL अपने हर बिज़नस सेगमेंट को मजबूत बनाने के लिए अन्य कंपनी को अधिग्रहण के साथ साथ Petronet LNG, IGL जैसी बड़ी बड़ी कंपनीयों के साथ Joint Venture भी करते नजर आया है, इसी के चलते विश्लेषको का मानना है की आनेवाले कुछ समय में BPCL share price में एक अच्छी ग्रोथ दिखाने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
कंपनी के बढ़ती ग्रोथ को देखते हुवे BPCL share price target 2023 तक अच्छी रिटर्न के साथ पहला टारगेट आपको 490 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 520 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।
Also read:- Adani Wilmar share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
BPCL share price target 2025
BPCL के बिज़नस को सरकार आनेवाले समय में प्राइवेट करने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते नजर आ रहा हैं। गवर्मेंट का पूरा प्लान है की अपने राजकोषीय घाटा को कम करने के लिए आनेवाले दिनों में BPCL कंपनी को प्राइवेट करते नजर आने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। अगर गवर्मेंट BPCL को प्राइवेट करता नजर आए तो निश्चित रूप से प्रीमियम वैल्यूएशन पर ही Privatization होता नजर आनेवाला है, कंपनी के वैल्यूएशन बढ़ने के साथ ही इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा शेयरहोल्डर को ही होता नजर आ सकता हैं।
जैसे ही प्राइवेट कंपनी BPCL के बिज़नस में प्रबेश करते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस में लम्बे समय में ग्रोथ की बड़ी अबसर भी नजर आनेवाला है, इसके कारण शेयरहोल्डर को लम्बे समय में अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रहा हैं।
कंपनी Privatization होने के साथ ही BPCL share price target 2025 में बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 700 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 750 रुपए हित होते नजर आ सकता हैं।
Also read:- ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न देगा

BPCL share price target 2030
भविष्य Electric Vehicle का ही है आनेवाले समय में जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाहन का उपयोग बढ़ाते नजर आएंगे इसके कारण चार्जिंग स्टेशन का डिमांड भी बढ़ते नजर आनेवाला हैं। BPCL लम्बे समय में इसी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए ही अपने बिज़नस को पेट्रोलियम से ट्रान्सफर करके चार्जिंग स्टेशन डेवलपमेंट पर काफी जोड़ देते नजर आ रहा हैं।
आनेवाले कुछ सालों में BPCL लगभग 7000 से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान दिखाई दे रही है और उसके साथ ही Electrolyzer बनाने के लिए भी कंपनी तेजी से काम कर रहा हैं। जैसे जैसे BPCL भविस्य के हिसाव अपने बिज़नस को ढलते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस में भी एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
बिज़नस में डेवलपमेंट को देखते हुवे BPCL share price target 2030 तक ये जरुर कहा जा सकता है की शेयरहोल्डर को अच्छी कमाई देते हुवे शेयर प्राइस आपको 1400 रुपए के आसपास दिखाने की पूरी संभावना हैं।
BPCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Year | BPCL share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 425 |
2022 Second Target | Rs 440 |
2023 First Target | Rs 490 |
2023 Second Target | Rs 520 |
2025 First Target | Rs 700 |
2025 Second Target | Rs 750 |
2030 Target | Rs 1400 |
Also read:- NHPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Future of BPCL share
BPCL के बिज़नस को भविस्य के नजर से देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, जिस तरह से मैनेजमेंट भविस्य को ध्यान में रखके अपने बिज़नस में बदलाब करते नजर आ रहा है इसके कारण बिज़नस अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आयल मार्केटिंग कंपनी होने के चलते पहले से ही कंपनी के पास मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर मजूद है, जिसके चलते भविस्य में BPCL अपने नए इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए उतना ज्यादा मुस्किल का सामना करना नहीं पड़ेगा। उसके साथ ही आनेवाले समय में BPCL Privatization होने के कारण मैनेजमेंट बिज़नस की हित में बहुत सारे अच्छी फैसले लेने में आसानी होगी, इसी कारण से बिज़नस की ग्रोथ तेज रफ़्तार से बढ़ने की उम्मीद नजर आती हैं।
Also read:- IRCON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका
Risk of BPCL share
BPCL के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखे तो जिस तेजी से कंपनी चार्जिंग स्टेशन की इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहा है, भविस्य की बढ़ती हुई इस ग्रोथ को पकड़ने के लिए बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनी मार्किट में उतारते ही नजर आ रहा है इसके कारण भविस्य में BPCL को बहुत सारे पतियोगिता का सामना करना पड़ सकता हैं।
BPCL share में दूसरी रिस्क देखे तो इन सेक्टर में ज्यादातर समय देखा गया है की बाकि सेक्टर के मुकाबले ग्रोथ बहुत ही कम देखने को मिलता है, जिस वजह से ये स्टॉक लम्बे समय के निवेशकों को थोड़ा निराश करते नजर आ सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी संदेह नहीं है की BPCL अपने सेक्टर की अभी एक बेहतरीन कंपनी है, लेकिन आनेवाले समय में मैनेजमेंट अपने बिज़नस में किस तरह से बदलाब करते है उसी के ऊपर कंपनी का भविष्य निर्भर होनेवाला हैं। जैसे जैसे BPCL अपने नए बिज़नस में अच्छी तरह बदलाव के साथ ही धीरे धीरे अच्छी ग्रोथ भी दिखाता हुआ नजर आएगा तब आप इस शेयर के ऊपर लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते है।. लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Railtel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
BPCL share price target (FAQ)
– भविष्य के हिसाव से BPCL share कैसा रहेगा?
भविस्य के नजर से देखे तो BPCL share में तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता है, आनेवाले कुछ साल कंपनी के बिज़नस के लिए सबसे महत्वपूर्ण होनेवाला है। मैनेजमेंट अपने बिज़नस में बदलाव को लेकर किस तरह की फैसले लेते है उसी के ऊपर BPCL share का भविस्य निर्भर होनेवाला हैं।
– कब BPCL share में निवेश करना सही रहेगा?
जब BPCL भविस्य की बिज़नस सेगमेंट में थोड़ी अच्छी पोजीशन बनाते देखने को मिले तब आप इस स्टॉक में अपना पोजीशन बनाने की सोच सकते हो।
– क्या BPCL share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
डिविडेंड के मामले में BPCL share काफी अच्छी देखने को मिलता है, हर साल कंपनी अपने शेयरहोल्डर को अच्छी मात्रा में डिविडेंड पेमेंट करता हैं।
उम्मीद है आपको BPCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा मिल गया होगा कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाते नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।