CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक ATM की कैश मैनेजमेंट बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी आनेवाले सालों में शेयरहोल्डर को कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता हैं। हालही में CMS Info Systems भारतीय बाज़ार में लिस्ट होते ही शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न कमाई  करके देने में सख्यम हुआ हैं।

आनेवाले समय में कंपनी अपने बिज़नस में किस तरह की पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है और कितने रूपया तक शेयर प्राइस में टारगेट दिखा सकता है, आज हम CMS Info Systems के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे। आइए बिस्तार से जानते है-

CMS Info Systems share price target 2022

CMS Info Systems ATM की कैश मैनेजमेंट बिज़नस में कंपनी ATM पॉइंट और रिटेल पिक-अप पॉइंट के आधार पर भारत की लीडिंग कंपनी में एक है, जहा पर कंपनी कैश मैनेजमेंट, ATM मैनेज सेवा, उसके साथ साथ सोफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी से जुड़ी समाधान भी कंपनी प्रदान करती हैं। अभी के समय देखा जाए तो CMS Info Systems के पास पुरे देशभर में 66,000 से भी ज्यादा ATM पॉइंट और 4000 के आसपास कैश Vans देखने को मिलता हैं।

हर जगह अच्छी मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क कंपनी के पास पहले से होने के चलते आनेवाले दिनों में बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। हालाकि महामारी के चलते पिछले कुछ समय से कंपनी के बिज़नस में जरुर प्रभाव देखने को मिले, मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों में माहौल ठीक होने के साथ ही बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

कम समय में बिज़नस की अच्छी ग्रोथ के चलते CMS Info Systems share price target 2022 तक शेयरहोल्डर को अच्छी कमाई के साथ पहला टारगेट 300 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 320 रुपए हित होते नजर आ सकता हैं।

Also read:- Data Patterns share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

CMS Info Systems share price target 2023

भारत के हर राज्य में CMS Info Systems के पास  एक मजबूत मार्किट शेयर होने के साथ ही देश की टॉप बैंक और फाइनेंसियल संस्थान जैसे HDFC, Axis, SBI, ICICI आदि बहुत सारे कंपनी के कस्टमर देखने को मिलता हैं। CMS Info Systems अपने बेहतर सेवा की बदलत अपने कस्टमर को लम्बे समय तक बिज़नस में बनाए रखने में कामियाब होता नजर आता हैं।

कंपनी के अपने  मुख्य बिज़नस से मजबूत कस्टमर नेटवर्क बन गया है, जिस वजह से आनेवाले दिनों में कंपनी अपने दुसरे सेवा जैसे ATM सेटअप और मैनेजमेंट, रिमोट मोनीटरिंग, सॉफ्टवेयर सलूशन जैसे बहुत सारे सेवा मौजूदा कस्टमर को प्रदान कर सकती है, इससे CMS Info Systems के मार्किट शेयर तेजी से बर्होतोरी होने के साथ ही प्रॉफिट में भी तेजी से बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी की प्रॉफिट में बर्होतोरी होने के साथ CMS Info Systems share price target 2023 में आपको पहला टारगेट 360 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 385 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Sintex industries share price target 2022, 2025, 2030, 2030 अच्छी रिटर्न

CMS Info Systems share price target 2025

CMS Info Systems के सबसे बड़ी ताकत यह है की कंपनी ATM कैश मैनेजमेंट और ATM मैनेज सेवा में मार्किट लीडर है, जिस वजह से तेजी से कंपनी अपने साथ कस्टमर जुड़ने में सख्यम होता हैं। जैसे जैसे आनेवाले दिनों में हर बैंक अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए हर जगह अपने ATM सेवा को मजबूत बनाते जा रहे है, इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा मजबूत मार्किट शेयर होने की वजह से CMS Info Systems को ही मिलते नजर आनेवाला हैं।

विश्लेषको का मानना है की आनेवाले सालों में ATM की संख्या 6.16 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखाते नजर आ सकता है, जिसके कारन CMS Info Systems की बिज़नस में अच्छी ग्रोथ आनेवाले सालों में देखने को मिल सकते हैं।

बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ CMS Info Systems share price target 2025 तक अच्छी रिटर्न देते हुवे पहला टारगेट 480 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 540 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Also read:- Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030

CMS Info Systems share price target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए CMS Info Systems को देखोगे कंपनी के पास काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता है। बाकि बिकषित देशों के मुकाबले देखा जाए तो भारत में अभी भी ATM की सख्या आबादी के हिसाव से बहुत ही कम दिखाई देती है, जिस वजह से आनेवाले समय में ATM की सख्या में तेजी से बढ़त दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

आनेवाले समय में जैसे ही धीरे धीरे भारत की हर छोटे बड़े गाँव और शहरों में ATM की संख्या में बर्होतोरी होता नजर आएगा CMS Info Systems के बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की अबसर को देखते हुवे CMS Info Systems share price target 2030 तक शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न के साथ शेयर प्राइस 970 रूपया के आसपास ट्रेड होने की संभावना दिखाई देती हैं।

CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

YearCMS Info Systems share price target
2022 First TargetRs 300
2022 Second TargetRs 320
2023 First TargetRs 360
2023 Second TargetRs 385
2025 First TargetRs 480
2025 Second TargetRs 540
2030 TargetRs 950
CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

Also read:- Shree Renuka sugars share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Future of CMS Info Systems share

भविस्य की नजर से CMS Info Systems के बिज़नस को देखा जाए तो जैसे जैसे भारत में ATM की सख्या और इसके हर तरह की सर्विस से जुड़ी कामकाजों में बर्होतोरी होता नजर आएगा तबतक कंपनी में भी आपको अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के Fundamental मजबूत होने के साथ ही हर साल अपने फाइनेंसियल में भी अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ है, अगर मैनेजमेंट इसी तरह बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखते नजर आए तो भविस्य में CMS Info Systems share में अच्छी ग्रोथ दिखाने की जरुर उम्मीद दिखती हैं।

Also read:- Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Risk of CMS Info Systems share

CMS Info Systems के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क को देखा जाए तो, जिस तरह से सरकार और RBI डिजिटल पेमेंट को ज्यादा से प्रमोट करते देखने को मिल रहा है, इसके चलते लोग ज्यादा से ज्यादा पेमेंट डिजिटल माध्यम से ही करते नजर आ रहा है, इसके चलते कैश में लेनदेन कम होने के साथ ही कंपनी के बिज़नस में भी प्रभाव पड़ता नजर आनेवाला हैं।

दूसरी सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो RBI पूरी प्लान कर रही है की भविस्य में डिजिटल मुद्रा लांच करने की, जैसे ही RBI डिजिटल मुद्रा लांच करते नजर आएंगे लोग इसका धीरे धीरे ज्यादा से उपयोग करने के साथ ही CMS Info Systems के बिज़नस में भी प्रभाव पड़ता नजर आनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की आनेवाले कुछ सालों तक कंपनी का बिज़नस एक अच्छी तेजी के साथ बढ़ने की पूरी क्षमता रखता है, लेकिन जैसे जैसे लोग ज्यादातर कैशलेस पेमेंट करते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस में भी बड़ी खतरा देखने को मिलनेवाला हैं। इसलिए अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने की मन बना रहे हो तो कुछ सालों के लिए ही निवेश करने की मन बनाना चाहिए। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपना एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

Sona comstar Sona BLW share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Bank of Baroda BOB share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Federal Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

CMS Info Systems share price target (FAQ)

– भविस्य के नजर से CMS Info Systems share कैसा रहेगा?

आनेवाले कुछ सालों के लिए देखे तो कंपनी के बिज़नस में तो काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता, लेकिन बड़ी लम्बे समय के हिसाव से कंपनी में थोड़ा रिस्क जरुर देखने को मिलता हैं।

– क्या CMS Info Systems कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

जी हां CMS Info Systems एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं।

– CMS Info Systems कंपनी के CEO कौन हैं?

Mr. Rajiv Kaul CMS Info Systems कंपनी के CEO हैं।

उम्मीद है आपको CMS Info Systems share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी आनेवाले सालों में कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा भी मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल मन में है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल न भूले। शेयर मार्किट के इस तरह की स्टॉक से जुड़ी बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हो।

Rate this post

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *