ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी Tata Motors ने अपने कारोबार को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। हालही में Tata Motors के बोर्ड ने कंपनी के डी-मर्जर को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अब दो अलग-अलग कंपनियां बनाई जाएंगी। इस खबर के बाद से देखे तो Tata Motors Share के अन्दर काफी ज्यादा हलचल होते देखने को मिल रहा हैं। आइए क्या है पूरी खबर इसके बारे में बिस्तार से जानते है:-
Tata Motors की डी-मर्जर की खबर
Tata Motors की अपनी कमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट को अलग अलग कंपनीयों में बांटा जाएगा। Tata Motors प्रमुख तौर पर पैसेंजर व्हीकल्स जैसे कि कार और इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जबकि कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स जैसे बस, ट्रक, मिनी ट्रक और पिकअप की बड़ी मात्रा में मैन्युफैक्चरिंग करती है।
इसका मतलब है कि Tata Motors की डी-मर्जर के चलते ये दोनों ही कंपनियां भारतीय शेयर बाजार में अलग-अलग लिस्ट की जाएंगी।
Tata Motors का डी-मर्जर कब पूरा होगा?
दरअसल, 1 अगस्त को Tata Motors ने रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने टाटा मोटर्स लिमिटेड को दो अलग लिस्टेड कंपनियों में डी-मर्ज करने का निर्णय लिया है।
उम्मीद है कि यह डी-मर्जर अगले 12 से 15 महीने में पूरा हो जाएगा। इस डी-मर्जर के तहत निवेशकों को क्या करना चाहिए? Tata Motors ने पहले ही बता दिया था कि यह पूरा डी-मर्जर एनसीएलटी (NCLT) स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत किया जाएगा। Tata Motors के शेयरहोल्डर्स की समान हिस्सेदारी दोनों लिस्टेड कंपनियों में समान बनी रहेगी, जो निवेशकों के लिए एक राहत भरी खबर है।
Tata Motors Share पर ब्रोकरेज हाउस की टारगेट
तिमाही रिजल्ट के बाद, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर पर ‘सेल’ की राय दी है और इसमें 825 रूपया का टारगेट देते हुवे देखने को मिला हैं। वहीं, नुवामा ने इस शेयर में ₹1144 का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
जेपी मॉर्गन ने अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹1250 कर दिया है। CLSA ब्रोकरेज फर्म ने भी Tata Motors Share पर ₹1181 का नया टारगेट प्राइस सेट किया है।
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”