Future retail share price target 2022, 2023, 2025, 2030
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Future retail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जो कंपनी पहले 600 रुपए के प्राइस पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब कंपनी बहुत ही नीचे के प्राइस पर ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। जिससे इन्वेस्टर के मन में जरुर आ रहा है क्या फिर से कंपनी पहले के प्राइस को हित कर चकते हैं। आइए कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह से विश्लेषण करके जानने की कोशिस करते है कितने रुपए टारगेट के लिए शेयर प्राइस जाने की संभावना दिखती हैं।
Future retail share price target 2022
कंपनी के ऊपर कर्ज लगातार बढ़ते दिख रहा हैं। जिसके कारण कंपनी अपने Assets को बेचकर अपने बिज़नस को चलाए रहने की पूरी कोशिस करते नजर आ रहा हैं। लेकिन इसको बेचने के लिए भी कंपनी को बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होते देखने को मिल रहा हैं। कंपनी बेचने के लिए Reliance के साथ डील फाइनल किया है लेकिन Amazon इसका बिरोध करते नजर आ रहा है। क्योंकि Amazon ने Future retail के साथ पहले ही Aggeremnet किया था Reliance जैसी कंपनी के साथ डील ना करने की।
लेकिन Future retail का कहना है की अगर ये डील फाइनल नहीं हुआ तो कंपनी डूबने की कगार पर आ चकती है। अब इसका नतीजे न्यायालय जल्दी ही देनेवाले हैं। अगर Future retail ये डील पूरा नजर आए तो आपको शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिलनेवाला हैं। 2022 इसका स्टॉक प्राइस की बात करे तो आपको 75 रूपया पहला टारगेट दिखा चकता हैं। उसके बाद 82 रुपए दूसरा टारगेट के लिए होल्ड करने की चोच चकते हो।
Burger king share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगर रिटर्न
Future retail share price target 2023
कंपनी पिछले कुछ सालों से अपने बिज़नस को लगातार बढ़ाते नजर आ रहा था। लेकिन कंपनी के ये बिज़नस का विस्तार प्रॉफिट बढ़ने के कारण नहीं हुआ था सिर्फ कर्ज लेकर अपने बिज़नस को बढ़ाते नजर आया था। जिसकी वजह से कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज होते देखने को मिल रहा हैं। लेकिन अब कंपनी धीरे धीरे अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करना चाहते है। इसलिए कंपनी अपने Assets को बेचकर जल्द से जल्द कर्ज को कम करके ग्रो होने के लिए काम करते दिख रहा रहा।
जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में इसका शेयर प्राइस भी ग्रो होते देखने को मिलनेवाले हैं। 2023 तक Future retail के शेयर प्राइस की बात करे तो पहला टारगेट 120 रूपया देखने को मिल चकता हैं। फिर दूसरा टारगेट 134 रुपए के लिए देख चकते हो।
BHEL share price target 2022, 2023, 2025, 2025 अच्छा रिटर्न
Future retail share price target 2025
कंपनी के फाइनेंसियल देखा जाए तो लगातार नुकशान होते देखने को मिला हैं। और साथ ही कर्ज भी बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं। कंपनी जितने भी पहले छोटे मोटे कंपनी को खरीदा था उसका कोई उतना ज्यादा Future retail को फ़ायदा करके नहीं दिया। जिसकी वजह से कंपनी तो साइज़ में बड़ा होते गया लेकिन मुनाफा बिल्कुल नहीं कमाई कर पा रहा हैं।
जिसकी वजह से कंपनी के भविष्य उतना अच्छा दिखाई नहीं देते। अगर कंपनी को किसी बड़े कंपनी के साथ आनेवाले दिनों में मर्जेर देखने को मिले तब हो चकता है कंपनी अच्छी तरह से ग्रो होता नजर आए। 2025 तक कंपनी के टारगेट देखा जाए तो 140 रुपए के आसपास ट्रेड होता देखने मिल चकते हैं।
Adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Future retail share price target 2030
जैसे जैसे आप इस कंपनी के शेयर लंबे समय के लिए होल्ड करते रहोगे आप एक बड़ा रिस्क को पोर्टफोलियो में लेके जा रहे हो। कंपनी के अभी के पदर्शन बहुत ही खराब है। जिसके कारण भविष्य में कैसा पदर्शन करेगा इसका अंदाजा लगाना भी बहुत मुस्किल लग रही है। इसलिए आपको इन्तेजार करना चाहिए और कंपनी के मैनेजमेंट अपने बिज़नस को आगे कैसे बढ़ाते नजर आए उसके ऊपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जब कंपनी धीरे धीरे अच्छा पदर्शन करने लगेगी तब आप खरीदने की चोचना चाहिए।
IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मुनाफा जबरदस्त
भविष्य के हिसाव से Future retail स्टॉक
भविष्य के हिसाव से देखा जाए तो कंपनी के Fundamental बहुत ही कमजोर नजर आते है। लगातार प्रॉफिट के साथ साथ sales में भी बहुत बड़ी गिरावट होते देखने को मिलते हैं। जिसकी वजह कंपनी डूबने के कगार पर भी जा चकता हैं। इसलिए अभी के समय लंबे समय के इन्वेस्टर इस स्टॉक से दूर रहना ही बेहतर हैं।
हो चकता है की कुछ छोटी मोती न्यूज़ के चलते शेयर थोड़ा ऊपर की तरफ देखने को मिले। लेकिन लंबे समय में शेयर प्राइस बढ़ने के लिए कंपनी के बिज़नस के साथ फाइनेंसियल भी अच्छा पेश करना बहुत जरुरी हैं। जब तक कंपनी के रिजल्ट में सुधार देखने को नहीं मिलते तब तक इससे दूर रहना ही समझदारी हैं।
Future retail शेयर में रिस्क
कंपनी के अन्दर देखा जाए इन्वेस्टर के लिए बहुत सारे रिस्क देखने को मिलते हैं। सबसे बड़ा रिस्क की बात करे तो कंपनी के ऊपर बहुत बड़ा कर्ज। जिसकी वजह से कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग लगातार कम हो रहा है और जितना भी है वो भी गिरबी रखा गया हैं। जिससे बड़े बड़े इन्वेस्टर इस स्टॉक से दूर रहना ही पसंद कर रहे हैं।
साथ ही Future retail के पतियोगी कंपनी लगातार अपने आपको बिस्तार करते जा रहे है। जिससे आनेवाले दिनों एक बड़ा मार्केट कब्ज़ा करते नजर आएगा। इसकी वजह Future retail को अपना बिज़नस बचाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ चकता हैं।
मेरी राय:-
शेयर बाज़ार में रिस्क तो हमेसा रहनेवाला है लेकिन इसको चोच समझ कर खरीदने से रिस्क को बहुत कम किया जा चकता हैं। इसलिए आप कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले उस स्टॉक के बारे में जरुर एक बार Analysis करके देखना चाहिए। तभी आप एक अच्छा निवेशक बन पाओगे।
Rakesh Jhunjhunwala share Market Tips in Hindi राकेश झुनझुनवाला 5 Investment Rules
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2021 future stocks to invest in 2021
आशा करता हु Future retail share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस आनेवाले दिनों में कैसा पदर्शन दिखा चकता है उसके बारे में अंदाजा लग गया होगा। अगर आपके मन में इससे जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी हर जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।
Good