नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे HCL Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक IT सेक्टर ये दिग्गज कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता हैं। पिछले कुछ समय से IT सेक्टर की कंपनीयों की बिज़नस में जिस तरह से ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा है इससे निवेशक भविष्य के लिए HCL Technologies के ऊपर काफी उम्मीद दिखाते नजर आ रहा हैं।
इसलिए आज हम HCL technologies के बिज़नस को एनालिसिस करने के साथ ही भविष्य के अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिले HCL technologies share आनेवाले सालो कितने रुपए तक दिखाते नजर आनेवाला हैं। आइए बिस्तार से जानते है:-
Table of Contents
HCL Technologies share price target 2022
IT बिज़नस सेगमेंट में भारत की टॉप 5 लीडिंग कंपनी HCL technologies का नाम देखने को मिलता हैं। जिस तरह तेजी से हर सेक्टर में डिजिटल परिवर्तन होता देखने को मिल रहा रहा है इसी ग्रोथ का फ़ायदा बाकि IT सेक्टर की कंपनीयों के साथ साथ HCL tech भी अच्छी तरह उठाते नजर आ रहा हैं। कंपनी मुख्य रूप से IT and Business Solutions, Engineering Services, Product and Platforms इन 3 बिज़नस सेगमेंट में काम करती है, जहा पर कंपनी के पास सबसे ज्यादा Revenue IT सेगमेंट से लगभग 72 पतिशत आता देखने को मिलता हैं।
धीरे धीरे HCL technologies अपने IT सेगमेंट के साथ साथ Product and Platforms जहा पर कंपनी खुद अपने सोफ्टवेर प्रोडक्ट डेवेलोप करता है इस बिज़नस सेगमेंट पर तेजी से ध्यान बढ़ाते नजर आ रह हैं। आनेवाले सालों में जैसे जैसे मैनेजमेंट अपने हर बिज़नस सेगमेंट को बढ़ाते नजर आएंगे मार्किट शेयर भी उसी अनुसार बढ़ते नजर आनेवाले हैं।
कम समय में बढ़ती बिज़नस को देखते हुवे HCL Technologies share price target 2022 में आपको अच्छी रिटर्न के साथ पहला टारगेट 1440 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। इस टारगेट को हित होते ही जल्दी आपको 1550 रुपए हित होते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
HCL Technologies share price target 2023
HCL technologies लगातार अपने बिज़नस में नए नए टेक्नोलॉजी में अपने बिज़नस को अपडेट रखने पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। IT सेक्टर में जिस तरह से Cloud टेक्नोलॉजी का प्रयोग तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है, उसी को ध्यान में रखके HCL tech के मैनेजमेंट CloudSmart टेक्नोलॉजी पर जोड़ो से काम करता दिखाई दे रहा हैं।
और उसी साथ ही देखा जाए तो कंपनी बढ़ती डिमांड के साथ 5G Technologies , data analytics, Software जैसी टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम कर रहा है। आनेवाले सालों में जैसे जैसे HCL technologies अपने नए नए अपडेट टेक्नोलॉजी में मजबूत मार्किट शेयर पोजीशन बनाते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस उसी रफ़्तार से बढ़ते नजर आनेवाला हैं।
हर बढ़ती टेक्नोलॉजी में काम करने के कारण HCL Technologies share price target 2023 तक देखा जाए तो बिज़नस में अच्छी बढ़त के साथ पहला टारगेट 1770 रूपया देखने को मिल सकते हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1860 रुपए के लिए देख सकते हो।
Also read:- Tech Mahindra share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
HCL Technologies share price target 2025
अभी के समय देखे तो IT सेक्टर का उपयोग ज्यादातर बड़े बड़े कंपनी ही करता देखने को मिलता है, लेकिन धीरे धीरे लोगों में टेक्नोलॉजी के बढ़ते क्रेज के चलते हर छोटे बड़े कंपनी IT टेक्नोलॉजी का उपयोग तेजी से लागु करते नजर आ रहा हैं। HCL technologies अपने बिज़नस में आनेवाले डिमांड को देखते हुवे बिज़नस की बिस्तार के लिए हर बड़े कंपनी जैसे IBM, AWS, Microsoft, SAP के साथ मजबूत पार्टनरशिप करते नजर आ रहा हैं।
साथ ही कंपनी समय समय पर नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने के लिए दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण भी तेजी से करता नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा HCL tech को आनेवाले समय में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
बिज़नस में तेजी से बिस्तार के चलते HCL Technologies share price target 2025 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न के साथ पहला टारगेट 2650 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 2790 हित होने के लिए रुक सकते हो।
Also read:- Affle india share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

HCL Technologies share price target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए IT सेक्टर की कंपनी HCL technologies को देखोगे पूरी दुनियाभर के देशों में एक मजबूत मार्किट पोजीशन होने के वजह से आनेवाले सालों में ग्रोथ की बड़ी अबसर दिखाई देती हैं। अभी तो टेक्नोलॉजी का उपयोग शुरु हुआ आनेवाले समय इसका डिमांड आपको बहुत ही तेजी से बढ़ते नजर आनेवाला हैं।
भविस्य में आनेवाले बढ़त को पकड़ने के लिए HCL technologies लगातार अपने बिज़नस को नए नए टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने के साथ ही नए नए प्रोडक्ट और सेवा भी लांच करते दिखाई दे रहा है, इसका फ़ायदा लम्बे समय में कंपनी को जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसर को देखते हुवे HCL Technologies share price target 2030 तक शेयरहोल्डर को जबरदस्त कमाई के साथ शेयर प्राइस 4400 रूपया के आसपास ट्रेड होता नजर आनेवाला हैं।
HCL Technologies share price target 2022, 2023. 2025. 2030
Year | HCL Technologies share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 1440 |
2022 Second Target | Rs 1550 |
2023 First Target | Rs 1170 |
2023 Second Target | Rs 1860 |
2025 First Target | Rs 2650 |
2025 Second Target | Rs 2790 |
2030 Target | Rs 4400 |
Also read:- Infosys share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Future of HCL Technologies share
IT सेक्टर लम्बे समय से भारत की ग्रोथ में सबसे अहम भूमिका प्रदान करता देखने को मिलता हैं। पूरी दुनिया भर में भारतीय IT सेक्टर की कंपनी मजबूत लीडिंग पोजीशन बनाने में कामियाब हुआ हैं। HCL Technologies इस सेक्टर की एक अहम कंपनी होने की वजह से भविस्य में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आते हैं।
भविष्य में आनेवाली हर उस टेक्नोलॉजी में अपडेट रहने के लिए कंपनी के पास बेहतर Research and Development और कुशल कर्मचारी मजुद है, जिस वजह से HCL Technologies अपने IT सेक्टर मे आनेवाले समय मे भी मजबुत पोजीशन पर रहते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
HCL Technologies share Financial Analysis
HCL Technologies के Financial पदर्शन पर नजर डाले तो हर साल कंपनी अपने Sales और Profit में एक अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ हैं। FY 2021 तक देखे तो पिछले 5 सालों में कंपनी के Compounded Profit ग्रोथ को देखे तो लगभग 14 पतिशत देखने को मिलता है, जोकि सेक्टर की सबसे तेजी से ग्रोथ दिखानेवाला कंपनी हैं।
HCL Tech के ऊपर कर्ज देखे तो बहुत कम मात्रा में देखने को मिलता है और लगातार मैनेजमेंट कर्ज को धीरे धीरे कम करते नजर आ रहा है, जिस वजह से HCL Tech के बिज़नस में आनेवाले दिनों में कर्ज के चलते बिज़नस में कोई भी बड़ी इशू होते नजर नहीं आनेवाला हैं।
मेरी राय:-
HCL Technologies अपने सेक्टर की एक Fundamentally मजबूत कंपनी है और बिज़नस भी कंपनी भविस्य के हिसाव से देखने को मिलता हैं। अगर आप लम्बे समय के निवेशक हो तो भविस्य की टेक्नोलॉजी स्टॉक HCL Technologies आपके नजर में जरुर होना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे किसी भी प्राइस में इन्वेस्टमेंट करने से पहले एकबार अपना एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Wipro share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
HCL Technologies share price target (FAQ)
– भविस्य के हिसाव से HCL Technologies share कैसा रहेगा?
HCL Technologies अपने सेक्टर की एक बेहतरीन ग्रोथ दिखनेवाली कंपनी है, IT सेक्टर की बढ़ती डिमांड को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है की लम्बे समय में HCL Technologies share अपने शेयरहोल्डर अच्छी रिटर्न देने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।
– कब HCL Technologies share खरीदना सही रहेगा?
जब भी शेयर में अच्छी गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप लम्बे समय के लिए इस स्टॉक के ऊपर निवेश की सोच सकते हैं।
– HCL Technologies कंपनी के CEO कौन हैं?
C Vijayakumar HCL Technologies के CEO हैं।
उम्मीद है आपको HCL Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी भविष्य में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। आपके मन में अगर अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।
Leave a Reply