HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर की इस बेहतरीन बैंक का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जिस तरह से बैंक की पदर्शन हर साल मजबूत होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से निवेशक भविस्य में भी बेहतरीन पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम HDFC Bank के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ भविस्य के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले समय के अन्दर HDFC Bank Share Price Target कितने रूपया तक टारगेट दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

HDFC Bank Share Price Target 2024

HDFC Bank देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर की बैंक होने के कारण इसके ऊपर लोग बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हुवे दिख रहा है और लोग ज्यादा से इसमें अपना अकाउंट खोलने के साथ अपने पैसे को डिपाजिट करते हुवे नजर आ रहा हैं। किसी भी बैंक के लिए CASA Ratio में बर्होतोरी बिज़नस की ग्रोथ के लिए सबसे अहम माना जाता है, क्यंकि इससे कंपनी दुसरे कस्टमर को लोन देके ब्याज से अच्छी कमाई करते हुवे देखने को मिलता हैं।

HDFC Bank के CASA Ratio पर नजर डाले तो हमेशा ही 40 पतिशत के आसपास बने रहते हुवे देखने को मिलता है, जोकि काफी अच्छा माना जाता हैं। बैंक के पास इतनी अच्छी CASA Ratio होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छी ब्याज दर के साथ ल;लोन देके अच्छी मुनाफा कमाई करते हुवे नजर आ रहा है और इससे हर साल बैंक की बिज़नस भी बेहतर होते देखने को मिल रहा हैं।

बैंक के डिपाजिट में जैसे जैसे बढ़त होते दिखेगा HDFC Bank Share Price Target 2024 में देखा जाए तो आपको बेहतरीन रिटर्न देने के साथ ही पहला टारगेट 1700 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1800 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

HDFC Bank Share Price Target 2024 Table

YearHDFC Bank Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 1700
Second Target 2024Rs 1800

Also read:- Relaxo Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

HDFC Bank Share Price Target 2025

पुरे देशभर में देखा जाए तो HDFC Bank के पास काफी मजबूत ब्रांच नेटवर्क मजूद देखने को मिलता है जिसकी मदद से बैंक ने काफी मजबूती के साथ अपने बेहतरीन बैंकिंग सेवा को फ़ैलाने में कामियाब हुआ हैं। अभी के समय देखा जाए तो बैंक के पास पुरे देशभर में लगभग  23000 के आसपास बैंकिंग आउटलेट और 19000 से भी ज्यादा ATM की नेटवर्क देखने को मिलता है।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले समय के अन्दर देश की हर गाँव और शहरों तक अपने बेहतरीन बैंकिंग सेवा को फैलाए, इसके लिए कंपनी लगातर  हर छोटी छोटी गाँव और शहरों के अन्दर अपने ब्रांच खोलते हुवे नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी अपने ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाते हुवे नजर इससे पूरी उम्मीद किया जा सकता है की बैंक के बिज़नस को भी इससे जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

बैंक के ब्रांच नेटवर्क जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे HDFC Bank Share Price Target 2025 तक देखा जाए आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही आपको पहला टारगेट 2100 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप  जरुर दूसरा टारगेट 2200 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

HDFC Bank Share Price Target 2025 Table

YearHDFC Bank Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 2100
Second Target 2025Rs 2200

Also read:- NTPC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

HDFC Bank Share Price Target 2026

प्राइवेट सेक्टर की बैंको में HDFC Bank पहले नंबर पर बने रहने का मुख्य कारण यह है की बैंक अपने NPA को काफी हट तक कण्ट्रोल में रखने में कामियाब होते देखने को मिले हैं। अपने लोन बुक को बैंक ने काफी अच्छी तरह से Diversify करके रखा हुआ है जिसकी वजह से HDFC Bank बहुत ही आसानी के साथ अपने NPA को कण्ट्रोल में रख पाती है और इससे बिज़नस बहुत ही अच्छी तरह से ग्रो होते देखने को मिलता हैं।

HDFC Bank अपने बिज़नस को तेजी से बड़ा करने के लिए ज्यादा ब्याज के चक्कर में डूबते हुवे कंपनी में बिल्कुल भी ज्यादा लोन नहीं देते, उन्ही कंपनीयों को ज्यादा से ज्यादा लोन देते है जिसका पदर्शन अच्छा हो और बड़ी NPA होने की संभावना बहुत ही कम हो जाता हैं। इसके साथ साथ बैंक अपने NPA को कण्ट्रोल में रखने के लिए धीरे धीरे रिटेल लोन की तरफ छोटी छोटी अमाउंट की लोन बाटते हुवे नजर आ रहा है, इससे उम्मीद किया जा सकता है की बैंक की NPA में इसका सुधार जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

अपने NPA को जैसे जैसे कंपनी कण्ट्रोल में रखेंगे HDFC Bank Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 2550 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 2650 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

HDFC Bank Share Price Target 2026 Table

YearHDFC Bank Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 2550
Second Target 2026Rs 2650

Also read:- Bharti Airtel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

HDFC Bank Share Price Target 2027

हमेशा ही देखा गया है की HDFC Bank अपने बिज़नस में नए नए टेक्नोलॉजी को सबसे पहले अपनके अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सर्विसेज देने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिलता हैं। अपने सेवा में कस्टमर के हिसाव से बदलाब करते हुवे देखने को मिलते है, चाहे वो डिजिटल पेमेंट में हो या फिर किसी भी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सुबिधा हो, हर जगह से अपने आपको अपडेट रखने में सख्यम नजर आते हैं।

नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने के चलते HDFC Bank अपने कस्टमर को बाकि बैंको के मुकाबले बेहतर सर्विसेज ऑफर करते हुवे देखने को मिल रहा है। आनेवाले समय के अन्दर भी देखा जाए तो HDFC Bank अपने डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट को बेहतर बनाने के लिए अलग अलग कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत काम करते हुवे देखने को मिल रहा है, इससे उम्मीद किया जा सकता है की बैंक को आनेवाले समय में जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

अपने डिजिटल बैंकिंग सेवा को जैसे जैसे बेहतर बनाते जाएंगे HDFC Bank Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 3000 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 3200 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।

HDFC Bank Share Price Target 2027 Table

YearHDFC Bank Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 3000
Second Target 2027Rs 3200

Also read:- Yes bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2035, 2040 जबरदस्त कमाई

HDFC Bank Share Price Target 2030

HDFC Bank के पास अपने सेक्टर में एक मजबूत ब्रांड वैल्यू और लोगों का भरोसा होने की वजह से बैंक अपने कस्टमर को बहुत ही आसानी के साथ अपने दुसरे प्रोडक्ट जैसे इन्सुरेंस, म्यूच्यूअल फण्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे सर्विसेज बहुत ही आसानी के साथ ऑफर कर पाता है, जिसकी वजह से इन सभी सेगमेंट में देखा जाए तो बैंक बाकि बैंको के मुकाबले बहुत ही तेजी के साथ अपने बिज़नस को ग्रो करने में कामियाब होता नजर आ रहा हैं।

विश्लेषको के मुताबिक आनेवाले समय के अन्दर कंपनी बहुत ही आसानी के साथ अपने बैंकिंग बिज़नस के साथ जिस तेजी के साथ बाकि अलग अलग बिज़नस सेगमेंट में भी अपना पकड़ मजबूत करती हुई नजर आ रही है जिससे उम्मीद किया जा सकता है की बैंक की बिज़नस को इससे जरुर भविष्य के अन्दर जररू फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में बैंक की बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे HDFC Bank Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 6000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030 Table

YearHDFC Bank Share Price Target
First Target 2024Rs 1700
Second Target 2024Rs 1800
First Target 2025Rs 2100
Second Target 2025Rs 2200
First Target 2026Rs 2550
Second Target 2026Rs 2650
First Target 2027Rs 3000
Second Target 2027Rs 3200
Target 2030Rs 6000
HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030 Table

Also read:- Adani Green Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of HDFC Bank Share

देश के अर्थव्यवस्था बिकाश के लिए बैंकिंग सेक्टर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनेवाले है, क्योंकि किसी भी देश को यदि बिकाश की राह पर चलना है तो बैंकिंग सेक्टर आगे बढ़ना बहुत जरुरी होता हैं। भविष्य में HDFC bank देश के सबसे बड़े बैंक होने के कारण इसके ऊपर बहुत ज्यादा दायित्य और भरोसा रहनेवाला है, इस बैंक को आगे बढ़ने के लिए ग्राहक के भरोसा एकमात्र वजह होंगे।

साथ ही HDFC bank के मैनेजमेंट को देखे तो काफी अनुभवी नजर आती, सही समय पर बिज़नस की हिसाव से सठिक फैसले लेके अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हुवे देखने को मिलते है, जिसकी वजह से ये जरुर कहा जा चकता है भविष्य में HDFC बैंक के शेयर जरुर जबरदस्त रिटर्न कमाई करके दे सकता हैं।

Also read:- LIC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of HDFC Bank Share

बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो NPA में बर्होतारी सबसे ज्यादा किसी भी बैंक के लिए खतरा रहता हैं। हालाकी अभी के समय देखे तो HDFC bank में उतना ज्यादा NPA देखने को नहीं मिलते, अगर मैनेजमेंट आगे जाकर इस तरह की कंपनी को ज्यादा लोन देते है जिसका पेमेंट डिफाल्ट करने की संभावना ज्यादा है। इससे बैंक के पदर्शन में बहुत बुरा असर पर सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें बैंकिंग सेक्टर में देखा जाए तो काफी ज्यादा पतियोगिता बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से HDFC Bank को आनेवाले समय के अन्दर अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

HDFC bank देश के सबसे बड़े बैंक होने के साथ साथ भरोसेमंद भी है, जिसके कारण इसमें गड़बड़ होने की संभावना बहुत कम नजर आता हैं और भविस्य बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता रखता हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और बैंकिंग सेक्टर की इस बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो आप जरुर इस बेहतरीन बैंक की शेयर में निवेश के बारे में सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरुर पूछे या फिर खुद एकबार विश्लेषण करना बिल्कुल भी ना भूले।

HDFC Bank Share F.A.Q.

– भविस्य की नजर से HDFC Bank Share कैसा रहेगा?

HDFC Bank भविस्य को ध्यान में रखते हुवे जिस तरह से बैंक अपने Assets Quality को सुधार करके अपने बिज़नस को फैलाते हुवे नजर आ रहा है इससे उम्मीद किया जा सकता है की बैंक को इससे जरुर भविष्य में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

– कब HDFC Bank Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब भी आपको HDFC Bank Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप इसको अच्छी मौका समझकर थोड़ी थोड़ी मात्रा में जरुर निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।

– क्या HDFC Bank Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखते हुवे डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो HDFC Bank Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, बैंक हर साल अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में बाटते हुवे नजर आता हैं।

आशा करता हु आपको HDFC Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद बैंक का पदर्शन भविष्य में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है उसके बारे में आपको अंदाजा लग गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीयों के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हो।

Also read:-

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए क्या आनेवाले सालों में Kalyan Jewellers Share दिखा पाएगा बड़ी उछाल, जानिए बिस्तार से 3i Infotech Share बड़ी उछाल की तैयारी में है, क्या निवेश का सही समय है
Join Our WhatsApp Group!