IRCON Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न

दोस्तों आज हम बात करेंगे IRCON Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक रेलवे कंस्ट्रक्शन बिज़नस से जुड़ी इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों से जिस रफ़्तार रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में बर्होतोरी होते देखने को मिली है इसकी वजह से निवेशक आनेवाले दिनों में कंपनी के बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ की उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम IRCON के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में IRCON Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते हैं:-

IRCON Share Price Target 2023

IRCON (Indian Railway Construction Ltd) एक सरकारी कंपनी है जो ज्यादातर मुख्य रूप से रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाईवे कंस्ट्रक्शन, रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट जैसी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट में कंपनी काम करती हैं। महामारी के कारण जो पिछले कुछ सालों में रेलवे सेक्टर में जो प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ था, धीरे धीरे देखा जाए तो अब इन सभी प्रोजेक्ट सालू होने के चलते IRCON के आर्डर बुक में काफी अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं।

अभी भी देखा जाए तो IRCON के पास एक बड़ी मात्रा में आर्डर बुक पड़ा हुआ और मैनेजमेंट का कहना है की लगातर कंपनी के आर्डर बुक में तेजी से बर्होतोरी होता देखने को मिल रहा हैं। IRCON जैसे जैसे अपने आर्डर बुक को सफलतापूर्वक पूरा करते हुवे नजर आएंगे इससे चलते कंपनी के बिज़नस को एक बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने के साथ Revenue और Profit में एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

कंपनी के आर्डर बुक जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे IRCON Share Price Target 2023 में देखे तो बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ के साथ आपको पहला टारगेट 65 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 70 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Godrej Consumer Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न

IRCON Share Price Target 2024

रेलवे कंस्ट्रक्शन बिज़नस में भारत के साथ साथ देखा तो IRCON बहुत सारे दूसरी अलग अलग देशों का भी प्रोजेक्ट का काम भी कंपनी करती हैं। अगर कुछ देशों की बात करे तो जहा पर IRCON अपना काम करती है जिसमे Malaysia, Nepal, Bangladesh, Afghanistan, Algeria, Sri Lanka जैसे काफी सारे देश शामिल है, जहा पर कंपनी के काफी काफी बड़ी बड़ी रेलवे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रोजेक्ट में काम करती हैं।

IRCON के पास रेलवे कंस्ट्रक्शन बिज़नस में काफी लम्बे समय का अनुभव होने की वजह से देखा जाए तो बाहर की अलग अलग देशों से भी कंपनी को हमेशा ही काफी बड़ी बड़ी आर्डर तेजी से मिलते हुवे देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ ही मैनेजमेंट लगातर और भी नए दुसरे देशों की प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए लगातर नए नए रणनीति के तहत काम करने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

दुसरे देशों की प्रोजेक्ट में जैसे जैसे पकड़ मजबूत करते जाएंगे IRCON Share Price Target 2024 में देखे तो बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रो होने के साथ ही पहला टारगेट आपको 80 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 85 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

Also read:- Kalpataru Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बेहतरीन रिटर्न

IRCON Share Price Target 2025

अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए IRCON लगातर दूसरी कंपनीयों के साथ Joint Venture के तहत काम करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो कंपनी ने ISTPL, IRSDC, CERL, CEWRL, MCRL जैसी काफी सारे दूसरी कंपनीयों के साथ IRCON अपना जॉइंट वेंचर चलाता हुआ नजर आता है, जहा से कंपनी को बहुत ही अच्छा फ़ायदा होते देखने को मिलता हैं।

आनेवाले समय में देखे तो मैनेजमेंट अपने बिज़नस की ग्रोथ को मजबूती के साथ बढ़ाने के लिए दूसरी अलग अलग कंपनीयों के साथ जॉइंट वेंचर और पार्टनरशिप के तहत काम करने की पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रही हैं। IRCON के साथ जैसे जैसे दूसरी कंपनीयों की रणनीतिक गठबंधन मजबूत होते जाएंगे इसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस को जरुर आनेवाले सालों में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

दूसरी कंपनी के साथ पार्टनरशिप जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे IRCON Share Price Target 2025 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ शेयर प्राइस 95 रूपया जरुर दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 105 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हो।

Also read:- SAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

IRCON Share Price Target 2026

धीरे धीरे देखा जाए तो IRCON अपने बिज़नस में ग्रोथ को भविस्य में भी तेजी से बढ़ाने के लिए रेलवे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कामकाज करने के साथ साथ लगातर अलग अलग उभरते हुवे बिज़नस सेगमेंट में भी कंपनी अपने आपको Diversify करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय में देखा जाए तो IRCON ने JV के साथ पार्टनरशिप के तहत Renewable Energy सेक्टर में भी प्रवेश करते हुवे नजर आया हैं।

इसके साथ ही IRCON ने अपने अलग अलग सब्सिडियरी कंपनी की मदद से बहुत सारे ऐसे Diversify कंस्ट्रक्शन से जुड़ी प्रोजेक्ट पर भी काम करना सुरु कर दिया है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है की भविस्य में कंपनी को जैसे जैसे अलग अलग सेक्टर से नए नए प्रोजेक्ट मिलते हुवे नजर आएंगे इसकी वजह से IRCON के बिज़नस में एक बड़ी उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

कंपनी अपने बिज़नस को जैसे जैसे  Diversify करते जाएंगे IRCON Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 120 रूपया जरुर देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट को छुते ही आप जरुर दूसरा टारगेट 130 रुपए के लिए रुक सकते हो।

IRCON Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Also read:- Adani Green Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई

IRCON Share Price Target 2030

लंबे समय के लिए अगर आप IRCON के बिज़नस को देखोगे तो आपको बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट देखने को मिलनेवाला है जो आनेवाले समय में पूरा होना बाकि हैं। जिस तरह से धीरे धीरे मेट्रो रेल, ट्रेन इलेक्ट्रिकरन, बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी बड़ी रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट का काम बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है, इसका फ़ायदा IRCON को ही मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

भारत सरकार भी देखा जाए तो रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और काफी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए इसमें हर साल अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते ही जा रहा है। जैसे जैसे इन बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट का काम शुरु होते नजर आएंगे IRCON गवर्मेंट से जुड़ा हुआ कंपनी होने के कारण सबसे ज्यादा इन प्रोजेक्ट का काम इस कंपनी को ही मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे IRCON Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 300 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

IRCON Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearIRCON Share Price Target
First Target 2023Rs 65
Second Target 2023Rs 70
First Target 2024Rs 80
Second Target 2024Rs 85
First Target 2025Rs 95
Second Target 2025Rs 105
First Target 2026Rs 120
Second Target 2026Rs 130
Target 2030Rs 300
IRCON Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- IRCTC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 अच्छी कमाई

Future of IRCON Share

भविस्य में देखा जाए तो IRCON अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए भारत के साथ साथ जिस तरह विकासशील देशों में भी अपना पकड़ मजबूत बनाते हुवे देखने को मिल रहा है। आनेवाले समय में देखे तो इन विकासशील देशो के अन्दर काफी बड़ी मात्रा में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट का काम बढ़ते हुवे नजर आनेवाला है जिससे कंपनी के बिज़नस को इसका फ़ायदा जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

साथ ही देखा जाए तो भविस्य में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी काफी सारे ऐसें बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट का काम होते देखने को मिलनेवाला है। इसी को ध्यान में रखते हुवे कंपनी लगातर हर नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने की पूरी प्रयाश करता हुआ देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से हर बड़ी प्रोजेक्ट कंपनी बहुत ही आसानी से कर पाएंगे जिससे बिज़नस में एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- UltraTech Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

Risk of IRCON Share

IRCON के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी गवर्मेंट प्रोजेक्ट के ऊपर काफी ज्यादा निर्भर होते देखने को मिलता है, अगर भविस्य में गवर्मेंट प्राइवेट कंपनीयों को भी यदि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट के  काम में बराबर का प्राथमिकता देते हुवे नजर आए तो कंपनी के बिज़नस में इसका काफी बड़ा प्रभाव जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो  IRCON जिस बिज़नस में काम करती है इसमें देखा जाए तो हर छोटी बड़ी प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते रहना पड़ता है, जिस वजह से भविस्य में कंपनी को अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने में काफी ज्यादा मुस्किल होता देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:-

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है जिस रफ़्तार से भारत सरकार रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए नए नए योजना बनाते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से IRCON के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर की इस बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो IRCON बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

IRCON Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से IRCON Share कैसा रहेगा?

लगातार रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट में जिस रफ़्तार से हर साल बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से भविस्य के नजर से IRCON के बिज़नस में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

– कब IRCON Share  में निवेश करना सही रहेगा?

जब भी आपको IRCON Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप जरुर इस शेयर लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते हो।

– क्या हर साल IRCON Share डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो IRCON Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, अपने शेयरहोल्डर को कंपनी हर साल बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में देते हुवे देखने को मिलता हैं।

उम्मीद करता हु आपको हमारी IRCON Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद बिज़नस से जुड़ी बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी अगर कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *