नमस्कार दोस्तों आज बात करने जा रहे है IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जोकि एक Monopoly कंपनी है, जिसमे बाहर के कंपनी को आने की अनुमति ही नहीं हैं। भारतीय Railway की एक सहायक कंपनी है जिसका ज्यादातर हिस्सा Govt। of india के पास हैं।
जबसे कंपनी शेयर बाज़ार में लिस्ट हुआ है शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न कमाई करके दिया हैं। क्या आगे भी कंपनी ऐसे ही बेहतरीन रिटर्न दे चकता है, भविष्य में कितना रूपया टारगेट के लिए जा चकती है इसके बारे में डिटेल्स में बात करेंगे। आइए जानते है-
Table of Contents
IRCTC share price target 2022
IRCTC का बिज़नस देखा जाए तो काफी Diversify देखने को मिलता हैं। जिसमे अलग अलग Catering, Online Ticketing, Travel & Tourism, Drinking water pkt। जैसी बहुत सारे Revenue का स्त्रोत हैं। सबसे ज्यादा Revenue की बात करे तो Catering बिज़नस से आता हैं। कंपनी के सबसे बड़ा Advantage देखे तो सभी बिज़नस में Monopoly देखने को मिलता है। जिसकी वजह से हर साल प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलता हैं।
हालाकी कोरोना के चलते बिज़नस में थोड़ा प्रभाव देखने को मिला है। लेकिन धीरे धीरे कंपनी का बिज़नस पहले की तरह चलते नजर आ रहा हैं। जिसकी वजह से आनेवाले रिजल्ट में अच्छा पदर्शन देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के लगातार अच्छे पदर्शन देखते हुवे और IRCTC share बहुत सारे पॉजिटिव खबर के कारण हमारा पहला (Spilt से पहले ) 2800 रूपया और दूसरा 3000 रूपया टारगेट जल्दी हित होते देखने को मिले। अगर आप हमारे टारगेट को देखके इस शेयर खरीदा होता तो आप कम समय में ही अच्छे रिटर्न आपके पोर्टफोलियो में देखने को मिल चकते थे।
कंपनी के बिज़नस की बढ़ती ताकत को देखते हुवे IRCTC share price target 2022 तक आपको नया टारगेट (Split के बाद) 1200 रूपया पहला टारगेट दिखाते नजर आनेवाले हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1450 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।
Also read:- Zomato share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगर रिटर्न
IRCTC share price target 2023
कंपनी धीरे धीरे अपने सारे बिज़नस को बिस्तार करने में लगी हैं। लेकिन अभी भी बहुत सारे Railway station ऐसे है जहा पर IRCTC का सेवा मजुत ही नहीं हैं। इसलिए कंपनी आनेवाले दिनों में ज्यादातर स्टेशन पर अपना सेवा प्रदान करने के लिए अपने बिज़नस को बड़ा कर रहा हैं। जिस वजह से कंपनी के Revenue आनेवाले सालो में 3 से 4 गुना तेजी से बढ़ते नजर आ चकता हैं।
IRCTC जिस तरह से अपने बिज़नस को फ़ैलाने पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा है, इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है कंपनी के बढ़ती बिज़नस के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को जरुर मिलेगा।
2023 में IRCTC के बिज़नस बढ़ने के साथ ही Share price target अच्छी रिटर्न देते हुवे 1700 रूपया पहला टारगेट आपको दिखा सकता हैं। फिर जल्दी ही आपको 1850 रूपया दूसरा टारगेट भी दिखाते नजर आयेंगे।
Also read:- IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
IRCTC share price target 2025
कंपनी के लिए असीमित अवसर सारे अलग अलग बिज़नस के अन्दर देखाई देती है। हर सेक्टर में चाहे Catering हो या Online Ticketing हर बिज़नस पर अभी भी बहुत सारे अवसर नजर आते हैं। जिसको पूरा करके कंपनी जबरदस्त तरीके से ग्रो होने की पूरी क्षमता देखती हैं।
साथ ही गवर्मेंट भी बहुत सारे Railway infrastructure के ऊपर समय समय पर बड़ी घोषणा करते रहते है। जिसका सीधे फायदा IRCTC को ही सबसे ज्यादा होते नजर आनेवाला हैं।
कंपनी की बढ़ती बिज़नस सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ को देखते IRCTC share price target 2025 तक आपको प्रॉफिट बढ़ने के साथ पहला टारगेट 2500 रूपया दिखानेवाला हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 2690 रुपए के लिए जरुर होल्ड करना चाहिए।
Trident share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

IRCTC share price target 2030
जैसे जैसे आप लंबे समय के लिए IRCTC के स्टॉक में इनवेस्टेड रहोगे कंपनी के Monopoly बिज़नस के चलते जबरदस्त रिटर्न मिलते देखने को मिलेगा। कंपनी के फाइनेंसियल की बात करे तो लंबे समय के हिसाव से बहुत अच्छा नजर आते है। कर्ज भी ना के बराबर कहा जा सकता हैं।
जब किसी कंपनी के ऊपर कर्ज ना हो तो बहुत ही जल्दी तेजी से ग्रो होते देखने को मिलते है। क्योंकि प्रॉफिट का पूरा पैसा अपने बिज़नस को बड़ा करने में लगा सकते हैं।
लम्बे समय में मैनेजमेंट जैसे जैसे इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते जाएंगे IRCTC के Share price 2030 तक बिज़नस की बढ़ती ग्रोथ के कारण शेयर प्राइस 6000 रूपया के आसपास पहला टारगेट दिखाने की पूरी संभावना दिखती हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 6700 रुपए के लिए निवेश करने की सोच सकते हैं।
IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | IRCTC share price target (Split के बाद) |
2022 Target 1 | Rs 1200 |
Target 2 | Rs 1450 |
2023 Target 1 | Rs 1700 |
Target 2 | Rs 1850 |
2025 Target 1 | Rs 1500 |
Target 2 | Rs 2690 |
2030 Target | Rs 6000 |
Sbi card share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
भविष्य के हिसाव से IRCTC का स्टॉक
कंपनी में भविष्य के नजर में काफी बड़ी अबसर मजूद है सबसे बड़ा Advantage इसके पास है Monopoly बिज़नस। कस्टमर के पास इसके अलावा कोई और दूसरा आप्शन नहीं हैं। अगर भविष्य में भी ऐसे ही Monopoly रहा तो में IRCTC सबसे बड़े तेजी से ग्रोथ देखनेवाला कंपनी बनाते नजर आनेवाले हैं।
साथ ही कंपनी हर साल अपने बिज़नस को बेहतर बनाने की पूरी तरह से कोशिश कर रहा जिसके लिए मैनेजमेंट हर केतेगोरी पर काफी फोकस बनाते नजर आ रहा हैं। भविस्य में कंपनी की बढ़ती बिज़नस के कारण और मोनोपॉली बिज़नस के चलते IRCTC share निवेशको के लिए बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं।
IRCTC शेयर निवेश करने में रिस्क
इस शेयर में सबसे बड़ा रिस्क की बात करे तो गवर्मेंट यदि कभी भी अपनी पालिसी में परिबर्तन करता है और प्राइवेट कंपनी को भी सभी सेवा को देने के लिए अनुमति देते है तो IRCTC के Monopoly बिज़नस में पूरी तरह से असर डाल चकता हैं।
कंपनी की मोनोपॉली अगर ख़तम होते नजर आए तो प्रॉफिट में भी गिरावट देखने को मिलेगा। हालाकी गवर्मेंट कंपनी होने के कारण IRCTC को सरकार समय समय पर मदद देते नजर आएगा, जिसकी वजह से हो चकता है थोड़ा रिस्क कम देखने को मिले। लेकिन इन्वेस्टर के नजरिया से देखे तो ये रिस्क काफी बड़ी देखने को मिलता हैं।
Rakesh Jhunjhunwala share Market Tips in Hindi राकेश झुनझुनवाला 5 Investment Rules
sabse kam price wale share कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 202
आशा करता हु IRCTC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के रिस्क के साथ कंपनी के बिज़नस में अबसर भी जानने को मिला होगा। अगर आपके मन में इससे जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।
Worth to know about IRCTC monopoly and future targets hoti 2030, which are very ENCOURAGING.
Jubilant food, Mtar,navneet education, sbi bank ,sbi life
ssssss
October2021 tak ka target 9200 se 9500 tak ka h
Sell or bey