JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कितने रूपया टारगेट दिखाते नजर आ चकता हैं। कंपनी के शेयर में लंबे समय का चार्ट पर नजर डालो तो आपको बहुत समय से एक ही रेंज में घूमता नजर आएगा।
लेकिन महामारी के बाद से ही स्टॉक ने अपने शेयरहोल्डर को जबरदस्त कमाई करके दिया हैं। इसलिए आज JSW energy के बिज़नस को विश्लेषण करके जानने की कोशिश करेंगे क्या आनेवाले सालों में भी ऐसा ही तेजी बने रहेगी। आइए बिस्तार से जानने की कोशिश करते है-
JSW energy share price target 2022
जिस तरह महामारी के बाद से पॉवर डिमांड लगातर बढ़ते जा रहे मार्केट का बड़ा प्लेयर JSW energy होने की वजह डिमांड को पूरा करते नजर आ रहा हैं। जिसके कारण कंपनी अपने बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाते जा रहे हैं।
अच्छी ग्रोथ के कारण कंपनी अपने ऊपर लगे कर्ज को मैनेजमेंट जिस तरह हर साल लगातार कम करते जा रहे है। इसी वजह से JSW energy के शेयर में पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा हैं। बड़े बड़े विश्लेषको का कहना है की आनेवाले दिनों में भी Power energy की डिमांड लगातार बढ़ते ही रहनेवाली हैं।
जैसे जैसे डिमांड बढ़ते जायेंगे JSW energy के बिज़नस के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिल चकता हैं। कम समय JSW energy share price target 2022 में देखा जाए तो पहला टारगेट 350 रूपया आपको दिखाते नजर आनेवाला हैं। ये टारगेट हित होते ही 375 रुपए दूसरा टारगेट दिखने को मिल चकते हैं।
Power Grid share price target 2022, 2023, 2025. 2030 अच्छा मुनाफा
JSW energy share price target 2023
कंपनी के मैनेजमेंट अपने बिज़नस को भविष्य के हिसाव से ढालने के पूरी कोशिश करते दिखने लगे हैं। इसके लिए JSW energy बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करने लगी हैं। जिसके कारण कंपनी का जो लंबे समय के लिए Power Purchase Agreement होता है लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ते दिखने को मिल रहा हैं।
इससे कंपनी के बिज़नस में लंबे समय तक अच्छी कमाई होते रहेंगे और साथ ही भविष्य में कंपनी के बिज़नस सुरक्षित होता देखने को मिलते नजर आयेंगे। कंपनी के इसी भविष्य के बिज़नस नजर को देखते हुवे बड़े बड़े निवेशक इस स्टॉक में लगातार खरीदारी करते नजर आ रहा हैं। \
आनेवाले दिनों में जैसे जैसे जैसे मैनेजमेंट अपने बिज़नस में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करते रहेंगे कंपनी के बिज़नस बढ़ने के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी तेजी देखने को मिलनेवाला हैं। 2023 तक इसके शेयर प्राइस देखे तो पहला टारगेट आपको 425 रूपया दिखाने की उम्मीद हैं। फिर दूसरा टारगेट 455 रूपया के लिए होल्ड करने की चोच चकते हैं।
JP Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
JSW energy share price target 2025
जैसे जैसे सभी देश पोलुशन को कण्ट्रोल करने के लिए Renewable Energy की तरफ ध्यान देते नजर आ रहा है। उसी को देखते हुवे JSW energy अपने बिज़नस को धीरे धीरे पूरी तरीके से आनेवाले सालों में Renewable Energy की तरफ ट्रान्सफर करते नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है की लंबे समय में कंपनी अपने बिज़नस के 85 पतिशत पॉवर Renewable Energy से लाने की पूरी प्लान करते नजर आ रहा हैं। जब कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस को इस सेक्टर में लाते जायेंगे कंपनी के बिज़नस में अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाली हैं।
आनेवाले सालों में अगर कंपनी Renewable Energy सेक्टर में दबदवा रखने में कामियाब होता है तो JSW energy कंपनी के share price target 2025 में आपको पहला टारगेट 620 रूपया दिखने को मिल चकते हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 650 रुपए के लिए देख चकते हैं।
Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030

JSW energy share price target 2030
Renewable Energy की डिमांड जिस तरह से लगातार बढ़ते जा रहे है इसके कारण इस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनी लंबे समय में अच्छी फ़ायदा उठाते नजर आयेंगे। साथ ही इस सेक्टर को बढ़वा देने के लिए सरकार बहुत सारी योजना के तहत कंपनी को ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने के लिए बहुत सारे सुबिधा देते नजर आ रहा हैं। इसका पूरा फ़ायदा JSW energy कंपनी उठाते जा रहा हैं।
कंपनी अभी से ही ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करके आनेवाले भविष्य के मार्केट को कब्ज़ा करने का अच्छी प्लान दिखाई देती हैं। अगर कंपनी आनेवाले सालों में ऐसा करने में कामियाब होता है तो लंबे समय 2030 तक इसके शेयर प्राइस टारगेट 1400 रूपया के आसपास जाने की उम्मीद दिखाई देती हैं।
Tata Power Share price Target 2022, 2023, 2025, 2030 [Target..] जबरदस्त रिटर्न
JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | JSW energy share price target |
2022 (Target 1) | Rs 350 |
Target 2 | Rs 375 |
2023 (Target 1) | Rs 425 |
Target 2 | Rs 455 |
2025 (Target 1) | Rs 620 |
Target 2 | Rs 650 |
2030 Target | Rs 1400 |
भविष्य के नजर से JSW energy share
भविष्य के नजर से JSW energy कंपनी के बिज़नस को देखा जाए तो बहुत ज्यादा अबसर दिखाई देता हैं। लेकिन कंपनी को अभी भी इसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत पड़ने वाली हैं। इसके लिए कंपनी के पास अच्छी मात्रा में कैश रिज़र्व देखने को मिलता हैं।
अभी से ही कंपनी अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करके अपने बिज़नस को फ़ैलाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। कंपनी को उम्मीद है आनेवाले सालों में बाकि कंपनी के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट पकड़ने में कामियाब होते नजर आयेंगे। अगर ऐसा होता है तो कंपनी के शेयर आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न कमाई करके देते नजर आनेवाला हैं।
JSW energy share Financial Analysis
JSW energy के फाइनेंसियल पदर्शन देखे तो लगातार सुधार होने के साथ ही तेजी से बढ़ते नजर आ रहा हैं। हर साल कंपनी रिजल्ट में Revenue और Net Profit अच्छी ग्रोथ दिखाते जा रहे हैं। जिसके कारण कंपनी अपने ऊपर लगे कर्ज को पिछले कुछ सालों से लगातार कम करते देखने को मिल रहा हैं।
ज्यादातर energy सेक्टर के कंपनी में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैं। इसी वजह से इस सेक्टर में बहुत ही कर्ज होता देखने को मिलते हैं। लेकिन जिस तरह JSW energy कर्ज को लगातार कम करते देखने को मिल रहा इससे कंपनी के बिज़नस में अच्छी अबसर दिखाई देती हैं। साथ ही कंपनी के पास लंबे समय में अपने बिज़नस में इन्वेटमेंट के लिए अच्छी कैश रिज़र्व देखने को मिलता हैं।
JSW energy कंपनी के Quaterly और Annual Results
मेरी राय:-
Energy सेक्टर में कंपनी जरुर अच्छा है लेकिन बहुत सारे बड़े बड़े कंपनी भी इस सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करते देखने को मिलने लगे हैं। जिसके कारण लंबे समय में कंपनी के मार्केट शेयर में थोड़ा बहुत असर डालते नजर आ चकता हैं।
अगर आप इस स्टॉक में लंबे समय के लिए निवेश करने की चोच रहे हो तो मौके की तलाश करना चाहिए। लेकिन कोई भी प्राइस पर इन्वेटमेंट करने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार से जरुर पूछे।
Adani power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर sabse jyada return dene wala share
आशा करता हु आप JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ लंबे समय में कैसा पदर्शन दिखाते नजर आ चकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। आपके मन में अगर अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। इसी तरह अन्य स्टॉक के बारे में बिस्तार से जानने के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ चकते हैं।
Sir this stock achieved all targets already 2023 target in 2022 in 350. Kya operator is stock ko bhaga rha h.
Energy sector में डिमांड बढ़ने के कारण.