LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक इन्सुरेंस सेक्टर से जुड़ी इस दिग्गज सरकारी कंपनीयों का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पुरे इन्सुरेंस सेक्टर की मार्किट में LIC का मजबूत दबदवा होने के चलते बहुत सारे निवेशक कंपनी में आनेवाले समय में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद लगाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
आज हम LICI के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे, जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Life Insurance Corporation of India LIC share price target कितने रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-
LIC Share Price Target 2023
भारत की इन्सुरेंस सेक्टर में देखे तो Life Insurance Corporation of India (LIC) लगभग 62 पतिशत मार्किट शेयर के साथ सबसे बड़ी कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। LIC के इन्सुरेस बिज़नस की सबसे मज़बूती की बात करे तो इसका मजबूत ब्रांड नाम, किसी भी कस्टमर को अगर पालिसी बेचने है तो कंपनी का नाम ही काफी है क्यंकि LIC के साथ कस्टमर को भरोसा आ जाता है जो बहुत ही ज्यादा मदद करती है कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से ग्रो करने के लिए।
LIP अपने IPO लाने के बाद धीरे धीरे कंपनी का फोकस ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट पर बढ़नेवाली है। जो पहले कंपनी प्रॉफिट कमाई करती थी ज्यादातर पालिसीहोल्डर के साथ शेयर करती थी, लेकिन आनेवाले समय में इसकी मात्रा बहुत ही कम होनेवाला है और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कंपनी के अन्दर ही रहनेवाली है, जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में LIC के बिज़नस में और भी तेजी आपको जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
आनेवाले दिनों में बिज़नस तेजी से ग्रो होने के साथ ही LIC Share Price Target 2023 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न देते हुवे पहला टारगेट आपको 900 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आनेवाला हैं। ये टारगेट हित होते ही दूसरा टारगेट आपको जल्दी 1000 रुपए देखने को मिल सकता हैं।
Also read:- Godrej Properties Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
LIC Share Price Target 2024
Life Insurance Corporation of India (LIC) के पास भारत की सबसे बड़ी और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजूद है, जहा पर 13 लाख से भी ज्यादा पुरे देशभर में LIC एजेंट फैला हुआ है जो पालिसी बेचने में हर दिन लगी रहती हैं। इतनी बड़ी मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन एजेंट नेटवर्क होने की वजह से कंपनी बाकि प्राइवेट इन्सुरेंस सेक्टर की कंपनीयों के मुकाबले हर साल सबसे ज्यादा पालिसी बेचने में कामियाब होता हैं।
कंपनी भारत की हर छोटे से छोटे ग्रामीण क्षेत्र में अपने मजबूत एजेंट नेटवर्क की मदद से बिज़नस को बिस्तार करने में सख्यम हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो वहा पर बेची गयी सभी पालिसी का लगभग 71 पतिशत पालिसी केवल LIC ही बेचती, इसी से अंदाजा मिलता है कंपनी का नेटवर्क भारत की हर क्षेत्र कितना मजबूत देखने को मिलता हैं।
लगातर बढ़ती मजबूत एजेंट नेटवर्क के चलते LIC Share Price Target 2024 तक बिज़नस में भी बढ़िया ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1300 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1400 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Also read:- PI Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बेहतरीन रिटर्न
LIC Share Price Target 2025
हमेशा ही LIC कस्टमर की लाइफसाइकिल को कवर करते हुवे अलग अलग केटेगरी के हर तरह की इन्सुरेंस कस्टमर की जरुरत के हिसाव से ऑफर करती है। कंपनी के व्यक्तिगत इन्सुरेंस में लगभग 32 प्रोडक्ट, ग्रुप इन्सुरेस में 11 प्रोडक्ट और राइडर में 7 प्रोडक्ट की मदद से LIC हर आयु वर्ग के कस्टमर की मार्किट को बहुत ही आसानी से टारगेट कर पाती है। कस्टमर को हर प्रोडक्ट केटेगरी में बेहतर सेवा देने की वजह से LIC हर सेगमेंट में एक लीडिंग पोजीशन अभी तक बनाए रखने में कामियाब हुआ हैं।
साथ ही LIC लगातर अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने और कस्टमर को बेहतर सुबिधा देने के लिए हमेशा ही अपने हर बिज़नस केटेगरी में अलग अलग तरह की नए नए प्लान समय समय पर मार्किट में उतारते नजर आया है। आनेवाले समय में भी जैसे जैसे LIC अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए नए नए पालिसी मार्किट में लांच करते नजर आएंगे बिज़नस में एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ आपको जरुर देखने को मिलनेवाला है।
कंपनी के बढ़ती बिज़नस को ध्यान में रखते हुवे LIC Share Price Target 2025 तक बहुत ही अच्छी रिटर्न देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1800 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1900 रुपए दूसरा टारगेट के लिए जरुर होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Also read:- Tata Communications Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
LIC Share Price Target 2026
आजकल देखे तो हर कोई लोग इन्वेस्टमेंट हो या फिर इन्सुरेंस धीरे धीरे ऑनलाइन ही खरीदना पसंद कर रहा है, आनेवाले समय में भी अगर इन्सुरेंस सेक्टर में अपना दबदवा बनाए रखना है तो ऑनलाइन में अपना मजुदगी जरुर बढ़ाना पड़ेगा। अभी LIC का ऑनलाइन में मजुदगी देखा जाए तो इन्सुरेंस सेक्टर से जुड़ी बाकि पतियोगी कंपनी से बहुत ही कम देखने को मिलता है, इसी वजह से बाकि पतियोगी कंपनी अभी ऑनलाइन सेगमेंट में बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
LIC के मैनेजमेंट का कहना है धीरे धीरे कंपनी भी अपने मजुदगी को ऑनलाइन बढ़ाने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। आनेवाले दिनों में अगर LIC अपना मजुदगी को ऑनलाइन में बढ़ाते हुवे देखने को मिले तो कंपनी के पास ऑफलाइन मार्किट में पहले से ही एक मजबूत ब्रांड वैल्यू होने के चलते ऑनलाइन सेगमेंट में इसका फ़ायदा जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी अपना मजुदगी ऑनलाइन बढ़ाते हुवे नजर आएंगे LIC Share Price Target 2026 तक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 2250 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2400 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Also read:- Dhani Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 कमाई देगा
LIC Share Price Target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के भारत की पुरे इन्सुरेंस सेक्टर में देखोगे ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर दिखाई देती है, अभी भी बाकि विकसित देशों के मुकाबले इन्सुरेंस सेक्टर में भारत बहुत ही पीछे है, जिस तरह की जनसंख्या की घनत्व इस देश में देखने को मिलता है इसकी वजह से आनेवाले समय में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के लिए बिज़नस को बढ़ाने की बहुत ही बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं। विश्लेषको की माने तो आनेवाले समय में लगभग भारत की इन्सुरेस मार्किट लगभग 16 से 17 पतिशत से ग्रोथ दिखाने की उम्मीद दिखाई देती हैं।
लोगों के बढ़ती इनकम और इन्सुरेंस के प्रति लोगों में तेजी से बढ़ती जागरूकता के चलते धीरे धीरे लोग ज्यादा से ज्यादा इन्सुरेंस प्लान खरीदते दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से इन्सुरेंस का मार्किट शेयर तेजी से बढ़ते हुवे दिखाई दे रहा हैं। Life Insurance Corporation of India (LIC) इस सेक्टर की सबसे मजबूत और लोगों के भरोसेमंद कंपनी होने के चलते इस बढ़ती हुई ग्रोथ का सबसे ज्यादा फ़ायदा जरुर कंपनी को मिलते नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस में बढ़त की अबसर को देखते हुवे LIC share price target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी रिटर्न देते हुवे शेयर प्राइस 4500 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Also read:- Indusind Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 बेहतर रिटर्न
LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Year | LIC Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 900 |
Second Target 2023 | Rs 1000 |
First Target 2024 | Rs 1300 |
Second Target 2024 | Rs 1400 |
First Target 2025 | Rs 1800 |
Second Target 2025 | Rs 1900 |
First Target 2026 | Rs 2250 |
First Target 2026 | Rs 2400 |
Target 2030 | 6000 |
Also read:- Manappuram Finance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Future of Life Insurance Corporation of India LIC share
भविस्य की नजर से LIC के बिज़नस में देखे तो इन्सुरेस सेक्टर में तेजी से बढ़ती अबसर को ध्यान में रखते हुवे आनेवाले समय में धीरे धीरे कंपनी अपने बिज़नस को डिजिटिकरण करने पर भी फोकस बढ़ाते देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से LIC के बिज़नस में आनेवाले समय में बहुत ही तेजी के साथ बिज़नस भागता हुआ नजर आ सकता हैं।
भारत सरकार भी इन्सुरेंस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नए नए योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करता हुआ दिखाई दे रहा है, उसके साथ लोग भी समझने लगी है की अपने रिस्क को मैनेजमेंट करने के लिए इन्सुरेंस एक बेहतर उपाय है जिसके चलते इन्सुरेंस सेक्टर की मार्किट आनेवाले समय में भी लगातार बर्होतोरी होते देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- Info Edge Naukri share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Risk of Life Insurance Corporation of India LIC share
LIC के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो काफी लम्बे समय से लगातार कंपनी अपने मार्किट शेयर गवाते हुवे ही नजर आ रहा है। जहा पर 2001 में Lic का मार्किट शेयर 95 पतिशत के आसपास हुआ करता था लेकिन अब 2022 तक रह गया है सिर्फ 62 पतिशत के आसपास, और आनेवाले समय में स्पष्ट नजर आ रहा है की Lic मार्किट शेयर आनेवाले सालों में भी प्राइवेट कंपनीयों से गवा सकता है, अगर कंपनी सही समय पर कंपनी अपने मार्किट शेयर को बचाने में नाकामियाब होता है तो बिज़नस में आपको बहुत ही बड़ी गिरावट देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो LIC एक गवर्मेंट कंपनी होने के चलते इसका प्रभाव आपको जरुर आगे भी जरुर देखने को मिलनेवाला है, कभी कभी गवर्मेंट किसी दुसरे कंपनी को बचाने के लिए LIC के पैसा का उपयोग करती है, जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ में आनेवाले समय में बहुत ही ज्यादा प्रभाव देखने को मिलनेवाला हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई शक नहीं है की आनेवाले समय में इन्सुरेंस सेक्टर की मार्किट बहुत ही तेजी के साथ ग्रो होनेवाली है, इसका फ़ायदा आनेवाले समय में इस सेक्टर की सबसे मजबूत और लोगों के भरोसेमंद कंपनी LIC जरुर उठाते हुवे नजर आनेवाला हैं। लेकिन ग्रोथ के साथ साथ LIC Share में बहुत सारे रिस्क भी शामिल है, इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का विश्लेषण या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
LIC share price target (FAQ)
– भविस्य के हिसाव से LIC share कैसा रहेगा?
इन्सुरेंस सेक्टर में LIC एक मजबूत ब्रांड होने के चलते आनेवाले समय में लगातार बढ़ती अबसर का कंपनी बहुत ही अच्छी तरह फ़ायदा उठा सकती है, जैसे जैसे भविस्य में बिज़नस बढ़ते नजर आएंगे LIC share शेयरहोल्डर को भी काफी अच्छी रिटर्न कमाई करके देनेवाला हैं।
– क्या LIC share में छोटी अवधि के लिए निवेश करना सही रहेगा?
छोटी अवधि में LIC share में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन लम्बे समय में शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी स्टेबल रिटर्न कमाई करके देने की पुरी क्षमता दिखाई देती हैं।
– LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?
BC Patnaik अभी LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियोजीत हैं।
उम्मीद करता हु LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से अंदाजा मिल गया होगा कंपनी की ग्रोथ आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल या हमारे लिए कोई भी सुझाव है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-