ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न देगा
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक भारत सरकार की आयल और गैस की उत्पादन बिज़नस से जुड़ी इस कंपनी का पदर्शन कैसा रहने की अनुमान हैं। हालाकि ONGC (Oil and Natural Gas Corporation Limited) शेयर के लम्बे समय का पदर्शन पर नजर डाले तो उतना खास पदर्शन देखने को नहीं मिले।
इसलिए आज हम ONGC कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविस्य के अबसर पर भी नजर डालेंगे, इससे हमें अंदाजा मिल जाएगा आनेवाले सालों में ONGC share price target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता दिखाई देती हैं। आइए कंपनी के बारे में बिस्तार से जानते है-
ONGC share price target 2022
ONGC भारत सरकार की स्वामित्व वाला कंपनी है, जो आयल और गैस की उत्पादन करनेवाली भारत की लीडिंग कंपनी में एक देखने को मिलता हैं। जहा पर कंपनी भारत के कच्चे तेल का लगभग 70 पतिशत और प्राकृतिक गैस का लगभग 84 पतिशत हिस्सा ONGC अकेला ही उत्पादन करता हैं।
देश की इतनी बड़ी मार्किट में ONGC का एकमात्र दबदवा होने के चलते समय समय में जब भी आयल और गैस की डिमांड बढ़ते नजर आती है उसी के चलते कंपनी के बिज़नस में भी एक अच्छी उछाल देखने को मिलता हैं। महामारी के बाद पिछले कुछ समय से देखा जाए तो कच्चे तेल में काफी तेजी के साथ डिमांड बढ़ते देखने को मिले, जिसके कारन कंपनी के बिज़नस को अच्छी फ़ायदा मिलते नजर आए।
आनेवाले दिनों में भी अगर डिमांड बरकारार रहती है तो ONGC share price target 2022 तक अच्छी उछाल के साथ पहला टारगेट आपको 184 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। ये टारगेट छुते ही जल्दी आपको दूसरा टारगेट भी 190 रुपए हित होते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Minda Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
ONGC share price target 2023
पिछले कुछ समय से ONGC लगातार बहुत सारे अन्य कंपनीयों के हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही, दुसरे कंपनी के साथ Joint Venture और Associates पार्टनर भी कंपनी के देखने को मिलता हैं। जिसमे से HPCL, MRPL, OPal जैसी बहुत सारे बड़ी कंपनीया ONGC के Subsidiries देखने को मिलता हैं।
ONGC लगातार नए नए प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम कर रहा है, जिसके चलते कंपनी दुनियाभर की अलग अलग देशों में अपनी मजुदगी को बढ़ाने में कामियाब हुआ हैं। हालाकि बिज़नस बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर प्राइस को लेके बड़ी उम्मीद आपको बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। गवर्मेंट कंपनी होने के चलते और कंपनी के बिज़नस की अनिश्चितता को देखके आनेवाले समय में मार्किट इस कंपनी के शेयर को अच्छी वैल्यू देने की थोड़ी उम्मीद कम दिखाई देती हैं।
कम समय में देखा जाए तो ONGC share price target 2023 तक थोड़ी बहुत अच्छी रिटर्न के साथ आपको 215 रूपया के आसपास ही देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 225 रुपए के लिए देख सकते हो।
Also read:- Supriya Lifescience share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
ONGC share price target 2025
हर कोई जानता है धीरे धीरे आयल और गैस लोग जिस तरह से लोग उपयोग करते जा रहा है जल्दी ही ये इंधन ख़तम होनेवाला है, जिसके चलते आनेवाले समय में लोग ज्यादा से ज्यादा Renewable Energy का ही इस्तेमाल करने लगेगी। हालाकि Renewable Energy के कारन ONGC के बिज़नस के लिए पॉजिटिव बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन ONGC भी इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए Clean Energy की तरफ अपना बिज़नस ट्रान्सफर करना कंपनी शुरु कर सुकी हैं।
आनेवाले समय में जैसे जैसे कंपनी Clean Energy की उत्पादन बढ़ाने के लिए अलग अलग पद्धति का उपयोग करेगी ONGC के बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी अगर Clean Energy में बिज़नस को बढ़ाते नजर आए तो ONGC share price target 2025 में आपको बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 285 रूपया दिखाते नजर आ सकता है। और फिर आप दूसरा टारगेट 310 रुपए के लिए होल्ड करने की सोचना चाहिए।
Also read:- Orient Green Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

ONGC share price target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए ONGC के बिज़नस को देखोगे अभी कंपनी के बिज़नस के हिसाव से लम्बे समय के निवेशकों के लिए कंपनी बिल्कुल भी अच्छी दिखाई नहीं दे रही हैं। ONGC का आयल और गैस बिज़नस जो लम्बे समय में इसका इस्तेमाल में कमी देखने को मिलनेवाला है, जिसके कारन कंपनी के बिज़नस में प्रभाव जरुर आनेवाले समय में देखने को मिलनेवाला हैं।
हालाकि कंपनी धीरे धीरे Renewable Energy में अपने बिज़नस को फ़ैलाने के साथ कंपनी के Subsidiary HPCL ने बहुत सारे EV Charging स्टेशन स्थापित करना शुरु भी कर दिया है, जिसके चलते ONGC भविष्य में अच्छी पदर्शन दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।
मैनेजमेंट की प्लान के मुताबिक बिज़नस को बढ़ाते नजर आए तो ONGC share price target 2030 तक बिज़नस में अच्छी बढ़त दिखाते हुवे शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न के साथ शेयर प्राइस 650 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना हैं।
ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Year | ONGC share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 184 |
2022 Second Target | Rs 190 |
2023 First Target | Rs 215 |
2023 Second Target | Rs 225 |
2025 First Target | Rs 285 |
2025 Second Target | Rs 310 |
2030 Target | Rs 650 |
Also read:- Tata Power Share price Target 2022, 2023, 2025, 2030 [Target..] जबरदस्त रिटर्न
Future of ONGC share
भविस्य के हिसाव से देखा जाए तो ONGC share में अभी निवेश करना बिल्कुल भी अच्छी समय दिखाई नहीं दे रही है। हालाकि कम समय में कंपनी के बिज़नस में छोटी मोती बढ़त के साथ शेयर प्राइस में भी थोड़ी बहुत अच्छी उछाल देखने को मिल सकता है, लेकिन जबतक कंपनी के बिज़नस में भविष्य के लिए अच्छी अबसर देखने को नहीं मिलते तबतक इस कंपनी के शेयर में बड़ी उछाल की उम्मीद थोड़ी कम देखने को मिलता हैं।
लम्बे समय से देखे तो ONGC हर साल शेयरहोल्डर को अच्छी मात्रा में डिविडेंड पेमेंट करता है, अगर आप स्टेबल रिटर्न के साथ डिविडेंड से अच्छी कमाई करना चाहते हो तो तभी आप ONGC share के लिए देख सकते हो।
Also read:- TTML share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
Risk of ONGC share
ONGC Share में सबसे बड़ी रिस्क देखा जाए तो अभी कंपनी का बिज़नस ज्यादातर आयल और गैस बिज़नस से जुड़ा हुआ होने के चलते कंपनी का भविष्य अनिश्चितता देखने को मिल रहा है, अगर आनेवाले समय में ONGC अपने बिज़नस को ट्रान्सफर करने में सख्यम होता नजर नहीं आए तो बिज़नस में बुरा असर देखने को मिलनेवाला हैं।
दूसरा रिस्क देखे गवर्मेंट कंपनी होने के चलते बहुत सारे कंपनी की हित में फैसले होने के बबजुत मैनेजमेंट को उस फैसले को लागू करने में बहुत सारे मुस्किल का सामना करना पड़ता है, जिसके कारन लम्बे समय में कंपनी का बिज़नस बाकि पतियोगी कंपनीयों के मुकाबले पीछे रहने की खतरा देखने को मिलता हैं।
मेरी राय:-
बेशक मैनेजमेंट की लम्बे समय की अच्छी अनुभव और मेहनत की वजह से ONGC को एक बेहतर पदर्शन पर बिज़नस को लाने की पूरी क्षमता देखने को मिलता है, लेकिन इसके लिए मैनेजमेंट को अभी बिज़नस में बहुत काम करना बाकि हैं। अगर आप लम्बे समय के निवेशक हो तो इस स्टॉक में मेरी नजर में निवेश करना अभी बिल्कुल भी अच्छी इन्वेस्टमेंट डिसिशन नहीं दिख रही। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुदके एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
HFCL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मल्टीबैगेर रिटर्न
Dixon technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
ONGC share price target (FAQ)
– भविष्य के हिसाव से ONGC share कैसा रहेगा?
भविष्य में ONGC के बिज़नस में देखे तो काफी बड़ी अबसर नजर आती है, लेकिन मैनेजमेंट अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए किस तरह की फैसले लेते है उसी के ऊपर ONGC share का भविष्य निर्भर होनेवाला हैं।
– ONGC share कब खरीदना सही रहेगा?
लम्बे समय के लिए ONGC share में निवेश करना है तो कंपनी अपना बिज़नस जैसे जैसे भविष्य के हिसाव से ढलते नजर आए तब आप इस शेयर के ऊपर नजर बनाना चाहिए।
– क्या ONGC कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
कंपनी के ऊपर एक बड़ी मात्रा में कर्ज देखने को मिलता, हालाकि गवर्मेंट कंपनी होने के चलते थोड़ा नजरअंदाज किया जा सकता हैं।
उम्मीद है आपको ONGC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी की पदर्शन भविष्य में कैसा रहने की अनुमान है, इसकी जानकारी मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल मन में है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार की इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।