Orient Green Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
दोस्तों आज हम बात करेंगे Orient Green Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक पैनी स्टॉक की ये कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। Renewable Energy सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी होने के कारण बहुत सारे निवेशकों के मन में Orient Green Power अच्छी नजर आ रहा हैं।
आनेवाले समय में Orient Green Power अपने Share Price में किस तरफ पदर्शन दिखाते नजर आ सकता है, इसको जानने के लिए आज हम बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविस्य के अबसर पर नजर डालेंगे। आइए बिस्तार से जानते है-
Orient Green Power share price target 2022
पॉवर सेक्टर में लगातार बढ़ती डिमांड के साथ ही इससे जुड़ी सभी कंपनीयों का पदर्शन भी पिछले कुछ समय से बेहतर होते नजर आ रहा हैं। Orient Green Power को भी इस बढ़ती डिमांड का फ़ायदा अच्छी तरह मिलते नजर आ रहा हैं। जिस तरह से ज्यादातर लोग पर्यावरण सम्भादित कारण के चलते Renewable Energy का उपयोग बढ़ाते नजर आ रहा है उसी का फ़ायदा Orient Green Power को भी आनेवाले दिनों में होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
कंपनी में बिज़नस की अबसर को देखते हुवे पिछले कुछ समय से देखे तो प्रमोटर अपनी गिरवी रखा हुआ शेयर पूरी तरह से छोड़ाते भी नजर आए, जिस वजह से आनेवाले दिनों शेयर प्राइस में अच्छी पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
कम समय में देखा जाए Orient Green Power share price target 2022 में आपको पहला टारगेट 9.10 रूपया दिखाने की उम्मीद किया जा सकता हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 11.25 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Orient Green Power share price target 2023
भारत की Renewable power प्रोडक्शन के मामले में Orient Green Power लीडिंग कंपनी के रूप में देखने को मिलता हैं। कंपनी Wind Energy की मदद से लगभग 425 MW पॉवर प्रोडक्शन करने का क्षमता रखता है। धीरे धीरे कंपनी अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए नए नए प्रोजेक्ट पर जोड़ो से काम करता नजर आ रहा हैं।
अभी के समय Orient Green Power पुरे देशभर में Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Gujarat, Karnataka जैसी राज्य में कम्पनी का कार्यवाही जारी हैं। मैनेजमेंट प्लान कर रही है की Renewable Energy की बढ़ती डिमांड के साथ ही धीरे धीरे पुरे देशभर में अपने Installed कैपेसिटी को बढ़ाए।
जैसी जैसे प्रोडक्शन बढ़ती नजर आएंगे Orient Green Power share price target 2023 तक अच्छी कमाई के साथ आपको पहला टारगेट 14.60 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 18.90 रुपए के लिए आप होल्ड करने के लिए सोच सकते हो।
Also read:- NHPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Orient Green Power share price target 2025
Orient Green Power धीरे धीरे अपने बिज़नस को Renewable Energy सेगमेंट में अलग अलग पॉवर प्रोडक्शन स्रोत पर आनेवाले दिनों में निर्भर होने के लिए काम करता नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी Wind के जरिए पॉवर प्रोडक्शन के साथ ही Solar से भी पॉवर प्रोडक्शन करते नजर आएंगे, कंपनी Renewable Energy प्रोडक्शन के मामले में देश की एक उभरती कंपनी बनने की पूरी क्षमता नजर आते हैं।
मैनेजमेंट अपने बिज़नस में भविष्य को ध्यान में रखके ही पिछले कुछ सालों से अपने बिज़नस में अच्छी इन्वेस्टमेंट के साथ ही कर्ज को भी कम करने पर बिशेष ध्यान देते नजर आ रहा है। जैसे जैसे कंपनी के ऊपर कर्ज का कम होते नजर आएगा Orient Green Power के बिज़नस में भी आपको उसी अनुसार ग्रोथ दिखानेवाला हैं।
Renewable सेक्टर में बढ़ती बिज़नस के साथ ही Orient Green Power share price target 2025 में आपको पहला टारगेट 24 रूपया देखने को मिल सकते हैं। और फिर आपको दूसरा टारगेट 28 रुपए हित होने की पूरी उम्मीद नजर आते हैं।
Also read:- NTPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Orient Green Power share price target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए देखोगे ज्यादातर कामकाजों में Renewable Energy का ही उपयोग होता नजर आनेवाला हैं। सरकार भी धीरे धीरे अब इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लगातार इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के साथ ही लोगों को इसका उपयोग करने के लिए जोड़ो से प्रमोट करता नजर आ रहा हैं।
जिस तरह से हर देश पयार्वरण को ध्यान में रखके Renewable Energy की तरफ ट्रांसफर होते नजर आ रहा है, इसके कारण आनेवाले समय में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी को सबसे ज्यादा फ़ायदा होनेवाला हैं। Orient Green Power का बिज़नस Renewable Energy सेक्टर में पूरी फोकस होने के कारण बड़ी अबसर कंपनी के बिज़नस में नजर आते हैं।
Orient Green Power अगर बढ़ती अबसर को पकड़ते नजर आए share price target 2030 तक जबरदस्त कमाई देते हुवे आपको शेयर प्राइस 70 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।
Orient Green Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Orient Green Power share price target |
---|---|
2022 Target 1 | Rs 9.10 |
Target 2 | Rs 11.25 |
2023 Target 1 | Rs 14.60 |
Target 2 | Rs 18.90 |
2025 Target 1 | Rs 24 |
Target 2 | Rs 28 |
2030 Target | Rs 70 |
Also read:- Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Future of Orient Green Power share
Orient Green Power बिज़नस को देखे तो भविस्य के हिसाव से कंपनी के पास बढ़ने की बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं। आनेवाले दिनों में Renewable Energy की बढ़ती हुई अबसर को पकड़ने के लिए Orient Green Power के मैनेजमेंट किस तरह की फैसले लेते है उसी के ऊपर कंपनी का भविस्य निर्भर होनेवाला हैं।
पैनी स्टॉक के हिसाव से देखे तो कंपनी के फाइनेंसियल ठीकठाक ही नजर आते है, जिस तरह कंपनी अपने ऊपर लगे कर्ज को लगातर कम करते नजर आ रहा है इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है की Orient Green Power भविष्य में अच्छी पदर्शन के साथ देखने को मिलेगा।
Also read:- Infosys share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Risk of Orient Green Power share
पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनी में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो बिज़नस में काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है, जिस वजह से कंपनी अपने बिज़नस में बने रहने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में कर्ज लेते नजर आते हैं। Orient Green Power के ऊपर भी अच्छी मात्रा में कर्ज देखने को मिलता है, अगर आनेवाले दिनों में कंपनी कर्ज को कम करने में असमर्थ हो जाते है बिज़नस में भी बड़ी गिरावट की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।
मेरी राय:-
भविस्य के हिसाव से देखे तो कंपनी का बिज़नस जरुर अच्छा दिखाई देता है लेकिन इसके रिस्क को बिल्कुल भी आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अपने सेक्टर की बहुत ही छोटी कंपनी होने के कारण कम समय में ही बिज़नस में बड़ी गिरावट की संभावना हर समय रहता हैं। अगर आप इस स्टॉक में निवेश की मन बना रहे हो तो बहुत ही सोच समझकर ही फैसले लेने की जरुरत हैं। कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसिशन लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Orient Green Power share price target (FAQ)
– Orient Green Power share भविस्य के नजर से कैसा रहेगा?
कंपनी अपने सेक्टर में अच्छी ग्रोथ दिखाने की बड़ी अबसर मजूद है, आनेवाले दिनों में मैनेजमेंट बिज़नस को बढ़ाने के लिए किस तरह की फैसला लेते है उसी के ऊपर Orient Green Power भविस्य निर्भर होनेवाला हैं।
– Orient Green Power share में निवेश करना सही रहेगा?
पैनी स्टॉक में निवेश करना बहुत ही रिस्क होता है, अगर आप निवेश करना चाहते हो तो उतना ही पैसा निवेश करे जितना नुकशान होने पर भी ज्यादा आपको फर्क ना पड़े।
– Orient Green Power share कब खरीदना सही रहेगा?
इस तरह की पैनी स्टॉक निवेश करने के लिए आपको कंपनी के हर तिमाही रिजल्ट को ध्यान से देखना चाहिए, जब कंपनी का पदर्शन धीरे धीरे सुधरते नजर आए तब आप Orient Green Power share में छोटी मात्रा में निवेश करने की सोच सकते हो।
Also read:-
Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
Reliance power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
उम्मीद है आपको Orient Green Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविस्य में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Company नि पर कोही लोन है क्या।
Orient Green Power के ऊपर अभी थोड़ा बहुत कर्ज का बोझ जरुर देखने को मिलता है, हालाकि मैनेजमेंट कर्ज को कम करने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं.