Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जिस कंपनी के प्रोडक्ट लगभग हर घर में उपयोग होता हैं। Pidilite अपने शेयरहोल्डर को लंबे समय से लगातार मल्टीबैगर रिटर्न कमाई करके देते आ रहा हैं।

आज हम कंपनी के भविष्य के अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें पता लगे आनेवाले सालों में Pidilite के share आपको कैसा पदर्शन दिखाने की उम्मीद दिखाई देती हैं। आइए कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह विश्लेषण करते है-

Pidilite share price target 2022

Pidilite के प्रोडक्ट को देखे तो चिपकानेवाला पदार्थ में Fevicol, Fevistik, Fevikwik इन सभी मार्केट लीडर प्रोडक्ट का नंबर एक कंपनी देखने को मिलता हैं। हर कोई कस्टमर कंपनी के इन प्रोडक्ट को जानते है और सबसे ज्यादा इसको ही खरीदना पसंद करते हैं। क्यूंकि लोगो के मन में कंपनी के प्रोडक्ट का ब्रेंड नाम बैठ गया है जिसकी वजह से कोई भी लोग चिपकानेवाला पदार्थ का नाम बोलता है तो Pidilite कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में ही बात करते हैं।

कंपनी के इसी बढ़ते मार्केट डिमांड के कारण हर साल लगातार बिज़नस में जबरदस्त ग्रोथ दिखाते जा रहे हैं। अभी के समय Pidilite के मार्केट शेयर देखे तो लगभग 70 पतिशत से भी ज्यादा देखने को मिलता है जोकि एक मोनोपोली बिज़नस हैं।

कंपनी के इसी बढ़ते मार्केट शेयर के कारण Pidilite share price target 2022 तक आपको पहला टारगेट 3400 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट के बाद आपको आपको दूसरा टारगेट 3650 रुपए जरुर हित होते नजर आ सकता हैं।

Also read:- (HSCL) Himadri share price target 2022, 2023 2025, 2030 अच्छी कमाई

Pidilite share price target 2023

कंपनी हर साल अपने बिज़नस पोर्टफोलियो में नए नए प्रोडक्ट बढ़ाते ही जा रहे है। हर केटेगरी में Pidilite के प्रोडक्ट आपको बाज़ार में देखने को मिलेगा। जिसके कारण Pidilite अलग अलग कस्टमर के डिमांड को पूरा कर पाते है।

Pidilite के मैनेजमेंट अच्छी तरह से जानते है कौन से प्रोडक्ट को मार्केट में उतारा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर को कब्ज़ा करने में सख्यम हो। मैनेजमेंट की इसी अनुभब के कारण आपको कंपनी के बिज़नस पोर्टफोलियो और ज्यादा तेजी से बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के बढ़ते प्रोडक्ट के बदलत अच्छे Revenue के साथ ही शेयर प्राइस 2023 में आपको पहला टारगेट 4800 रूपया दिखाते नजर आएंगे। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 5000 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए सोच सकते हैं।

Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Pidilite share price target 2025

जिस तरह से Pidilite अपने ब्रांड वैल्यू के मदद से अपने बिज़नस की ग्रोथ बढ़ाते जा रहे है इससे लंबे समय तक पतियोगी कंपनी इस बिज़नस में Pidilite को टक्कर देने काफी मुस्किल होता नजर आएगा। साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट की Research & Development में एक बड़ी अमाउंट इन्वेस्टमेंट करता है। जिसके कारण Pidilite समय समय पर नए नए प्रोडक्ट की Innovation करते देखने को मिलता हैं।

प्रोडक्ट में Innovation के चलते कंपनी Bangladesh, Brazil, Thailand, Egypt, USA जैसी बाहर की देशो में भी अच्छी डिमांड अपने प्रोडक्ट में देखने को मिलता हैं। साथ ही कंपनी के पास Industrial Segment में काफी बड़ी बड़ी कस्टमर देखने को मिलता है। जिससे आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ और ज्यादा तेजी से बढ़ने की उम्मीद हैं।

इसी बढ़ते हुवे बिज़नस को देखते हुवे Pidilite share price target 2025 तक आपको 7800 रूपया पहला टारगेट दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। फिर दूसरा टारगेट 8300 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Nazara Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Pidilite share price target 2030

सरकार जिस तरह से रियल एस्टेट बिज़नस में निर्माण गतिविधि पर ज्यादा से ज्यादा फोकस देते नजर आ रहा है इससे आनेवाले समय में निर्माण से जुड़ी सभी काम तेजी से होते नजर आएंगे। Pidilite इस इंडस्ट्री के कामकाज से जुड़ा हुवा होने के कारण प्रोडक्ट की डिमांड भी लगातार तेजी से भविष्य में बढ़ता ही नजर आनेवाला हैं।

आनेवाले सालों में जैसे जैसे ग्रामीण इलाका में भी निर्माण से जुड़ी कामकाज में विकसित होते नजर आयेंगे आपको Pidilite के बिज़नस भी उसी के अनुसार ग्रोथ दिखने को मिलेगी। लंबे समय में Pidilite की भविष्य की अबसर को देखते हुवे 2030 तक आपको 16400 रूपया के आस-पास लक्ष्य दिखाने की संभावना है।

Also read:- Deepak Nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030

YearPidilite share price target
2022 Target 1Rs 3400
Target 2Rs 3650
2023 Target 1Rs 4800
Target 2Rs 5000
2025 Target 1Rs 7800
Target 2Rs 8300
2030 TargetRs 16400
Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030

भविष्य के नजर से Pidilite share

Pidilite के बिज़नस को देखे तो Fundamentally काफी मजबूत कंपनी देखने को मिलता हैं। लगातार मैनेजमेंट अपने बिज़नस ग्रोथ की रखरखाव करके तेजी से बिस्तार करते नजर आ रहा हैं।

साथ ही भविष्य में Pidilite के ऑटो और पैकेजिंग इंडस्ट्री में चिपकने वाले प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने की काफी ज्यादा आशंका दिख रही हैं। जिसके कारण कंपनी के शेयर प्राइस भविष्य में काफी अच्छी वैल्यूएशन पर देखने को मिल सकता हैं। सब मिलाकर कंपनी के शेयर को देखा जाए तो लंबे इन्वेस्त्तर के लिए Pidilite शेयर नजर में जरुर होना चाहिए।

Also read:- Happiest minds share price target 2022, 2025, 2030 Happiest mind शेयर भविष्य

Pidilite share Financial Analysis

Pidilite के लंबे समय के अंतराल में देखे तो आपको कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन चाहे Revenue हो या Profit लगातार ऊपर ही जाता नजर आएगा। साथ ही कंपनी ROC और ROCE में अच्छी ट्रेंड बनाए रखने में सख्यम हुआ हैं।

कंपनी के ऊपर कर्ज देखे तो ना के बराबर है, लगभग कर्ज मुक्त भी कहा जा सकता हैं। इसी मजबूत फाइनेंसियल के साथ कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग भी काफी ज्यादा है, इससे कंपनी के बिज़नस की मजबूती को दर्शाता हैं।

Pidilite share Financial results

मेरी राय:-

Pidilite जैसी Fundamentally मजबूत Large cap कंपनी के शेयर आपके पोर्टफोलियो में जरुर होना चाहिए। यह आपके पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा और लंबे समय में अच्छे रिटर्न के साथ जोखिम को काफी हद तक कम करने में मदद करेगा। लेकिन हमारी तरह से कोई भी खरीदारी की सलाह बिल्कुल नहीं है। ये पोस्ट केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए हैं। कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार को एकबार जरूर पूछें।

Also read:-

ITC share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Urja global share price target 2022, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

आशा करता हु आपको Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका समझ आ गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाजार में ऐसे शेयरों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारी अन्य पोस्ट पढ़ सकते हैं।

1/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *