PVR share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है PVR share price target 2022, 2023, 2025, 2030 मनोरंजन सेक्टर की दिग्गज स्टॉक जो आनेवाले सालों में कंपनी अच्छी पदर्शन दिखाने की उम्मीद दिख रही हैं।
बहुत सारे रिटेल निवेशक इस सेक्टर की डिमांड को देखते हुवे PVR शेयर में निवेश करने की मन बना रहा हैं। इसलिए आज हम कंपनी के बिज़नस की अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें पता चले आनेवाले सालों में PVR के शेयर प्राइस किस तरफ जाते नजर आ चकता हैं।
PVR share price target 2022
बाज़ार में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा बुरी हालत मनोरंजन सेक्टर में ही देखने को मिला हैं। जिस तरह से कंपनी के बिज़नस बहुत समय तक पूरी तरह बंद होते देखने को मिले, इससे PVR के बिज़नस को बहुत बड़ा घाटा का सामना करना पड़ा था।
लेकिन अब जैसे जैसे हर बड़े शहर में PVR के सिनेमा हॉल खुलते जा रहे इसी कारण निवेशक आनेवाले दिनों में कंपनी के बिज़नस पहले की तरह चलने की उम्मीद जटाए जा रहे हैं। जिसके कारण कंपनी के फाइनेंसियल भी आपको आनेवाले सालों में धीरे धीरे सुधार होते देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के बिज़नस जैसे जैसे सुधार होते देखने को मिलेगा प्रॉफिट बढ़ने के कारण PVR share price target 2022 तक आपको पहला टारगेट 1950 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 2200 रुपए मिल चकते हैं।
Also read:- Zeel share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
PVR share price target 2023
भारत में सिनेमा हॉल में मूवी देखने की काफी ज्यादा डिमांड पहले से ही है। हालाकी महामारी के कारण लोगो में ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म की कंटेंट में ज्यादा से ज्यादा रूचि बढ़ते देखने को मिला हैं। लेकिन सिनेमा हॉल में फिल्म देखना अलग मजा होने के कारण कंपनी के बिज़नस, धीरे ही सही लेकिन आपको अच्छी तेजी होते देखने को मिलनेवाली हैं।
जैसे जैसे लोग पूरी तरह से वैक्सीन लगाते नजर आयेंगे उसी के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकालेंगे और मनोरंजन के लिए पहले की तरह सिनेमा हॉल में ही सबसे ज्यादा भीड़ करते नजर आनेवाला हैं। साथ ही जैसे जैसे नए नए अच्छे मूवी सिनेमा हॉल में रीलिश होते नजर आयेंगे आपको PVR के बिज़नस में भी उसी अनुसार ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
PVR के बिज़नस जैसे ही धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ना शुरु करेगा शेयर में अच्छी तेजी के साथ 2023 तक आपको पहला टारगेट 2590 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट आपको 2650 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए चोच चकते हो।
Also read:- AMI Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030
PVR share price target 2025
PVR के बिज़नस को देखे तो काफी Diversify देखने को मिलता हैं। अपने सिनेमा हॉल के मूवी टिकेट के अलावा कंपनी अपने फ़ूड, विज्ञापन आदि से काफी अच्छी Revenue कमाई करता हैं। इसलिए मैनेजमेंट इन Revenue की स्रोत को अच्छी तरह फोकस करते नजर आ रहा हैं।
साथ ही कंपनी अपने इन बिज़नस को अच्छी ग्रोथ बनाए रखने के लिए बहुत सारे इन्वेटमेंट समय समय पर करते रहते हैं। जिसकी बदलत PVR अपने पतियोगी कंपनी के मुकाबले इन बिज़नस से काफी अच्छी मात्रा में मुनाफा कमाते है।
आनेवाले सालों जैसे जैसे कंपनी अपने Diversify बिज़नस के बदलत तेजी से ग्रोथ दिखाते नजर आयेंगे आपको PVR share price target 2025 तक पहला टारगेट 3700 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद बन रही हैं। फिर दूसरा टारगेट आप 3850 रूपए हित होने के लिए देख चकते हो।
Glenmark share price target 2022, 2023, 2025, 2030

PVR share price target 2030
कंपनी अपने बिज़नस की मार्केट शेयर को लगातर बढ़ाते ही जा रहा हैं। जिसके लिए PVR भारत के Northern और Eastern क्षेत्र में भी तेजी से अपने सिनेमा हॉल बढ़ाते ही जा रहा हैं। जिसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
साथ ही कंपनी अपने कुछ साधारण सिनेमा हॉल को प्रीमियम सिनेमा हॉल पर ट्रान्सफर करते नजर आ रहा हैं। कंपनी का प्लान है आनेवाले समय में ज्यादा से ज्यादा सिनेमा हॉल प्रीमियम पर ट्रान्सफर करे। कंपनी के सिनेमा हॉल प्रीमियम होने के कारण थोड़ा महेंगे होंगे और PVR के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाली हैं।
लंबे समय तक कंपनी के मैनेजमेंट अगर अपने बिज़नस को प्लान के मुताबिक चलाते नजर आए तो 2030 तक PVR के शेयर प्राइस आपको 7900 रूपया टारगेट दिखाने की संभावना बनती हैं।
PVR share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | PVR share price target |
2022 Target 1 | Rs 1950 |
Target 2 | Rs 2200 |
2023 Target 1 | Rs 2590 |
Target 2 | Rs 2650 |
2025 Target 1 | Rs 3700 |
Target 2 | Rs 3850 |
2030 Target | Rs 7900 |
Also read:- Nazara Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030
भविस्य के नजर से PVR share
भविस्य के नजर से देखे तो PVR के बिज़नस काफी अच्छे दिखाई देता हैं। मनोरंजन सेक्टर से जुड़ी कंपनी हमेशा अच्छी मुनाफा कमाई करते देखने को मिलनेवाली हैं। क्यूंकि लोग हमेशा ही मनोरंजन में सबसे ज्यादा अपने पैसे को खर्च करते है। जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा सिनेमा हॉल में मूवी देखने के अलाबा अन्य खर्च करने लगेगी, इससे आनेवाले समय में PVR के बिज़नस काफी ज्यादा तेजी से ग्रो करते देखने को मिलनेवाला हैं।
PVR share में रिस्क
PVR के बिज़नस में लंबे समय तक सबसे बड़ा रिस्क देखे तो, जैसे जैसे लोग ऑनलाइन होते जा रहे है बहुत सारे ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म आ गया जहा मूवी आपको उसी दिन देखने को मिलनेवाली हैं। जिसके कारण आपको लंबे समय में PVR के बिज़नस में थोड़ा बहुत प्रभाब पड़ते देखने को मिल चकता हैं।
हालाकी मैनेजमेंट का कहना है की कभी भी ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म सिनेमा हॉल की जगा नहीं ले चकता। लेकिन एक इन्वेस्टर के हिसाव से इस रिस्क को नजरअंदाज नहीं किया जा चकता।
मेरी राय:-
PVR के बिज़नस को देखते हुवे जरुर आनेवाले समय अच्छे पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देता हैं। लेकिन मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में अपने बिज़नस के ऊपर किस तरह फैसला लेते है उसी के ऊपर बिज़नस का भविष्य निर्भर होनेवाला हैं। अगर आप इस स्टॉक निवेश करने की चोच रहे हो तो आप हर गिरावट का फ़ायदा उठा चकते हो। लेकिन कोई भी इन्वेटमेंट करने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को जरुर पूछे।
Also read:-
IEX share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Exide share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा कमाई
आशा करता हु आप PVR share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस आनेवाले समय में कैसा पदर्शन दिखा चकता उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी कोई संका है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर आप हमारे साथ बने रहे।
अच्छा मार्गदर्शन किया आपने sir good