Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 बहुत सारे रिटेल निवेशक कंपनी के शेयर प्राइस को देखके निवेश की मन बना रहे हैं। जिस तरह से पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनी में डिमांड बढ़ते नजर आ रहा है, क्या Rattan india power इस बढ़ती हुई डिमांड का फ़ायदा उठा सकता हैं।
आज हम कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करेंगे, जिससे हमें पता लगे Rattan india power भविष्य में कैसा पदर्शन दिखाने की संभावना हैं।
Rattan india power share price target 2022
हर छोटे बड़े काम में जिस तरह पॉवर की डिमांड बढ़ते नजर आ रहा है, इससे पॉवर सेक्टर की लगभग सभी कंपनी में एक अच्छी रैली पिछले कुछ महीनो में दिखाई हैं। Rattan india power भी इस सेक्टर में भारत की प्राइवेट कंपनी में एक है जो Thermal power से इसका डिमांड पूरा करने में अहम भूमिका प्रदान करती हैं।
हालाकी कंपनी के पदर्शन अभी उतना अच्छा देखने को नहीं मिलता, लेकिन धीरे धीरे पॉवर की डिमांड जिस तरह से बढ़ता नजर आ रहा है इससे आनेवाले सालों में कंपनी अच्छे पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
बाजार में जैसे-जैसे पॉवर की मांग बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे Rattan india power share price target 2022 तक अच्छी ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 8.45 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद देखने को मिलता हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 9.50 रुपए छुते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Tata Power Share price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Rattan india power share price target 2023
Rattan india power के मैनेजमेंट पॉवर सेक्टर में आनेवाले इस बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। जिसके लिए मैनेजमेंट अपना पॉवर प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए Amravati और Nasik में दो Thermal power का काम पूरा करते नजर आया हैं। इससे आपको आने वाले सालों में कंपनी के बिजनेस ग्रोथ में अच्छी तेजी देखने को मिलने वाली है।
जिस तरह से कंपनी की बिज़नस में ग्रोथ देखने को मिल रहा है उसके साथ ही प्रॉफिट मार्जिन में भी कंपनी अच्छी बढ़त बनाने में कामियाब हुआ हैं। जिसके कारण Rattan india power धीरे धीरे आनेवाले समय में Net Profit में भी अच्छी उछाल दिखाते नजर आ सकता हैं।
2023 तक देखे तो बढ़ती हुई प्रॉफिट मार्जिन के साथ आपको कंपनी के शेयर प्राइस पहला टारगेट 14.25 रूपया दिखाते नजर आएंगे। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 16 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।
Also read:- Berger paints share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Rattan india power share price target 2025
जैसे जैसे पॉवर सेक्टर से जुड़ी ज्यादातर कंपनी सोलर एनर्जी की तरफ मूव करते नजर आ रहा है। Rattan india power भी धीरे धीरे पूरी फोकस सोलर एनर्जी की तरफ ट्रान्सफर करते जा रहे हैं।
इसके लिए कंपनी पहले से ही उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 6 मेगावाट के सौर ऊर्जा उत्पादन करते देखने को मिले। और इसका प्रोडक्शन क्षमता 88 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए पंजाब और महाराष्ट्र में बहुत सारे समझौता करते नजर आया हैं। आनेवाले सालों में कंपनी लगभग 1390 एकड़ भूमि में विशेष रूप से सोलर पार्क स्थापित करने के लिए मैनेजमेंट का योजना हैं।
मैनेजमेंट अगर कंपनी को अपने योजना की तहत बढ़ाते नजर आए तो Rattan india power share price target 2025 तक आपको पहला टारगेट 24 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। फिर आप दूसरा टारगेट 27 रुपए हित होने के लिए देख सकते हैं।
Also read:- JP Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Rattan india power share price target 2030
पॉवर की डिमांड बढ़ने के साथ ही सरकार जिस तरह से इस सेक्टर पर जोड़ देते नजर आ रहा है इसके कारण भविष्य के दिनों में आपको पॉवर सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। मैनेजमेंट भी पॉवर सेक्टर की आनेवाले समय में बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करते नजर आ रहा हैं, जिसका फ़ायदा कंपनी लंबे समय में उठाते नजर आनेवाला हैं।
मैनेजमेंट धीरे धीरे अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करने में सख्यम होता है बिज़नस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद किया जा सकता हैं। लंबे समय 2030 तक कंपनी में इसी बढ़ती हुई अबसर को देखते हुवे आपको शेयर प्राइस 130 रूपया के आसपास दिखाने की संभावना हैं।
Also read:- Adani power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Rattan india power share price target |
2022 Target 1 | Rs 8.45 |
Target 2 | Rs 9.50 |
2023 Target 1 | Rs 14.25 |
Target 2 | Rs 16 |
2025 Target 1 | Rs 24 |
Target 2 | Rs 27 |
2030 Target | Rs 130 |
भविष्य के नजर से Rattan india power share
Rattan india power के बिज़नस को देखे तो भविष्य में काफी बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं। लेकिन कंपनी के Fundamental अभी उतना मजबूत बिल्कुल भी नहीं है, जो आपको कम समय में अच्छा रिटर्न कमाई करके दे सके। इसलिए मैनेजमेंट को कंपनी में अच्छी ग्रोथ बनाए रखने के लिए बहुत सारे अच्छे फैसले लेने की जरुरत हैं।
अगर कंपनी भविस्य में आनेवाली अबसर को अच्छी तरह पकड़ने में सख्यम होता है आपको Rattan india power के बिज़नस में अच्छी उछाल देखने को मिल सकता हैं। आनेवाले सालों में मैनेजमेंट कंपनी को लेकर बिज़नस में कैसे फैसला लेते है उसी के ऊपर कंपनी के भविष्य निर्धारण होता देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Rattan india power share में रिस्क
Rattan india power में ऐसे बहुत सारे रिस्क देखने को मिलता है जिससे कंपनी बेहद कमजोर नजर आते। कंपनी के ऊपर कर्ज देखे तो अच्छी मात्रा में देखने को मिलता है। हालाकी पॉवर सेक्टर में बहुत ज्यादा एकसाथ इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैं जिसके लिए कंपनी अच्छी मात्रा में कर्ज लेते नजर आता हैं।
लेकिन जितना ज्यादा कर्ज कंपनी के ऊपर होगा उतना ही रिस्क इन्वेस्टर के नजर से देखने को मिलनेवाला हैं। साथ ही कंपनी अपने प्रमोटर होल्डिंग के भी ज्यादातर शेयर गिरवी रखा हैं। इससे कंपनी को आगे काफी मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।
मेरी राय:-
Rattan india power शेयर में भविष्य में जितना ज्यादा अबसर नजर आते है उससे कहीं ज्यादा रिस्क भी देखने को मिलता है। इसलिए अगर आप इस स्टॉक में निवेश की मन बना रहे हो तो आपको पैनी स्टॉक की हिसाव से ही निवेश करना चाहिए। उतना ही पैसा निवेश के लिए सोचना चाहिए जितना नुकशान होने पर भी ज्यादा फर्क ना पड़े। लेकिन कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपना विश्लेषण करना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
Suzlon share price target 2022, 2025, 2030 कमाई का मौका
Urja global share price target 2022, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
आशा करता हु Rattan india power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के आपको कंपनी भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा लग गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार के इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं।