Relaxo share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Relaxo share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक Footwear बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी शेयरहोल्डर को कैसा रिटर्न देने की क्षमता रखता हैं। जिस तेजी के साथ Relaxo अपने बिज़नस को बढ़ाते नजर आ रहा है इससे निवेशक आनेवाले दिनों शेयर प्राइस में अच्छी उछाल दिखाने की काफी पूरी उम्मीद दिखाते नजर आ रहा हैं।
इसलिए आज हम Relaxo के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविस्य की अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिले Relaxo share price target आनेवाले सालों में कितने रुपया तक जाते नजर आनेवाला हैं। आइए बिस्तार से जानते है-
Relaxo share price target 2022
Relaxo भारत की Footwear और इससे जुड़ी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग में सबसे बड़ी कंपनी में एक है, जहा पर कंपनी के पास 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पूरी देशभर में फैला हुआ हैं। कंपनी के सबसे लोकप्रिय ब्रांड की बात करे तो Sparx, Flite, Bahamas, Relaxo जैसी लगभग 9 ब्रांड मजूद है, जिससे कंपनी को अलग अलग तरह की कस्टमर को टारगेट करने में आसानी मिलती हैं।
पिछले कुछ सालों में देखे तो Relaxo अपने ब्रांड को बाकि पतियोगी कंपनी के मुकाबले बहुत ही तेजी के साथ फ़ैलाने में कामियाब हुआ हैं। विज्ञापन में भी Relaxo बड़े बड़े सेलिब्रिटी अपने ब्रांड की प्रमोशन के लिए अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते देखने को मिलता है, जिस वजह से तेजी से भारतीय मार्किट में Relaxo मजबूत ब्रांड के रूप पहचान बनाने में कामियाब होते नजर आ रहा हैं।
लगातार बढ़ती ब्रांड नाम के चलते Relaxo share price target 2022 तक देखा जाए तो अच्छी बिज़नस में ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 1580 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट को हित होते ही जल्दी दूसरा टारगेट 1700 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Titan share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Relaxo share price target 2023
लगातार Relaxo अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए पूरी फोकस में लगी हैं। अभी के समय कंपनी पुरे देशभर में लगभग 50,000 से भी ज्यादा रिटेलर के साथ जुड़ा हुआ हैं, धीरे धीरे कंपनी अपने खुद के स्टोर बढ़ाने के साथ ही हर जगह फ्रेंचाइजी को बढ़ाने पर पूरी फोकस करते नजर आ रहा हैं।
उसके साथ ही Relaxo अपने मजुदगी E-commerce प्लातेफ़ोर्म में भी मजबूत स्थिति बनाते जा रहा है, जिसके लिए कंपनी लगभग 70 पतिशत से भी ज्यादा प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म में लिस्ट करते नजर आया हैं। Relaxo अपने ब्रांड की पहचान बाहर के देशों में भी मजबूत बनाने के लिए एक्सपोर्ट पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा हैं।
जैसे जैसे हर जगह नेटवर्क मजबूत होते जाएंगे Relaxo share price target 2023 में देखा जाए तो पहला टारगेट 2050 रुपया देखने को मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 2170 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।
Also read:- JBM Auto share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Relaxo share price target 2025
Relaxo हर कुछ सालों में लगातार नए नए ब्रांड की डेवलपमेंट के साथ ही कस्टमर की ज़रूरत के हिसाव से नए नए Innovating प्रोडक्ट समय समय पर मार्किट में उतारते नजर आ रहा हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखा जाए तो काफी ज्यादा Diversify देखने को मिलता है। हर तरह के ग्राहक की डिमांड को देखते हुवे कंपनी अच्छी तरह मार्किट रिसर्च करके प्रोडक्ट की डिजाईन करते हैं, जिस वजह से Relaxo सबसे पतियोगिता वाली Value for Money सेगमेंट में एक अच्छी मार्किट शेयर बनाने में कामियाब हुआ हैं।
आनेवाले दिनों में भी जैसे जैसे मैनेजमेंट नए नए प्रोडक्ट Innovation के जरिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाते नजर आएंगे बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ Relaxo के शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।
बढ़ती बिज़नस पोर्टफोलियो के चलते Relaxo share price target 2025 तक देखा जाए अच्छी रिटर्न के साथ पहला टारगेट 3000 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 3250 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।
Also read:- Nykaa share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Relaxo share price target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए Footwear मार्किट को देखोगे जिस तरह से ज्यादातर युवा कम्फर्ट और स्टाइल को ध्यान में रखके ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदने पर ज्यादा फोकस बढ़ाते नजर आ रहा है, इसके कारण आनेवाले समय में ब्रांडेड Footwear मार्किट में बड़ी तेजी दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
विश्लेषको का मानना है की युवाओं में ब्रांडेड प्रोडक्ट को लेकर डिमांड को देखते हुवे Footwear मार्किट आनेवाले समय में लगभग 11 से लेके 15 पतिशत CAGR ग्रोथ दिखाने की उम्मीद बनते नजर आ रही हैं। Relaxo अपने Footwear बिज़नस सेगमेंट में मार्किट लीडर ब्रांड होने के कारण आनेवाले समय में बढ़ती हुई मार्किट में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।
लम्बे समय में लगातार बढ़ती अबसर को देखते हुवे Relaxo share price target 2030 में देखा जाए तो शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न देते हुवे शेयर प्राइस 8100 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।
Relaxo share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Relaxo share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 1580 |
2022 Second Target | Rs 1700 |
2023 First Target | Rs 2050 |
2023 Second Target | Rs 2170 |
2025 First Target | Rs 3000 |
2025 Second Target | Rs 3250 |
2030 Target | Rs 8100 |
Also read:- Larsen And Toubro L&T Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Future of Relaxo share
भविष्य के नजर से Relaxo share को देखे तो जिस तरह से हर जगह मैनेजमेंट भारतीय मार्किट में अपने ब्रांड को मजबूती से बढ़ाते जा रहे है, इससे आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ में बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं। साथ ही देखा जाए तो Relaxo अपने कस्टमर की जरुरत को पहचानने के लिए अच्छी मार्किट रिसर्च करते देखने को मिलता है, इससे कंपनी अपने कस्टमर को बेहतरीन प्रोडक्ट सही प्राइस में देते नजर आते।
Relaxo अपने कस्टमर की जरुरत को अच्छी तरह पहचानने के चलते लम्बे समय तक कस्टमर को अपने ब्रांड के साथ जुड़े रखने में कामियाब होता है, जिस वजह से Relaxo आनेवाले समय में बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता देखने को मिलता हैं।
Also read:- Easy Trip Planners EaseMyTrip share price target 2022, 2023, 2025. 2030
Relaxo share Financial Analysis
Relaxo Footwears हर साल अपने बिज़नस में मार्किट शेयर को बढ़ाने के साथ ही Financial रिजल्ट में भी अच्छी ग्रोथ लगातार दिखाते नजर आ रहा हैं। FY 2021 से कंपनी के पिछले 3 सालों का प्रॉफिट ग्रोथ लगभग 21 पतिशत CAGR ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ हैं। कंपनी लम्बे समय से लगातार बेहतरीन रिजल्ट पेश करने के चलते आनेवाले दिनों में भी अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।
Relaxo के ऊपर कर्ज देखे तो बिल्कुल ना के बराबर ही देखने को मिलता है, जितना भी कर्ज है मैनेजमेंट जब चाहे आसानी से अपने कैश रिज़र्व की पैसे से सुका सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी संदेह नहीं है की Relaxo के Financial और Fundamental दोनों मजबूत स्थिति पर देखने को मिलता हैं। अगर आप लम्बे समय के निवेशक हो तो Relaxo जैसी मजबूत और लगातार अच्छी ग्रोथ दिखनेवाली कंपनी के शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना बहुत जरुरी हैं।
जब भी स्टॉक में करेक्शन का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप धीरे धीरे छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए खरीदने की सोच सकते हैं। लेकिन इस बात को जरुर ध्यान में रखे किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
Hindustan Unilever HUL share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Tata Consumer share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Relaxo share price target (FAQ)
– भविष्य के नजर से Relaxo share कैसा रहेगा?
Relaxo अपने बिज़नस में लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ जिस तरह से ब्रांड वैल्यू को भी मजबूत बनाते नजर आ रहा है इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है Relaxo share अपने शेयरहोल्डर भविस्य में अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आएंगे।
– कब Relaxo share खरीदना सही रहेगा?
Relaxo share में जब भी गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप धीरे धीरे छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए अपने पोर्टफोलियो में जगा देने की सोच सकते हो।
– क्या Relaxo share शेयरहोल्डर को अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखते हुवे Relaxo share हर साल डिविडेंड तो पेमेंट करता है, लेकिन बहुत ही कम अमाउंट में पेमेंट करते नजर आते हैं।
उम्मीद है आपको Relaxo share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट पढ़के आनेवाले समय में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी अभी भी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार से जानने के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ना बिल्कुल ना भूले।