Ruchi Soya share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Ruchi Soya share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी अपने शेयरहोल्डर को किस तरह पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। Ruchi Soya को Patanjali अधिग्रहण करने के बाद पुराने इन्वेस्टर को 100:1 Ratio के हिसाव से शेयर मिलने के कारण जिस तरह की ग्रोथ शेयर प्राइस में दिखाई है, इससे नए रिटेल निवेशक इस कंपनी में निवेश करने के लिए काफी उस्सुक दिखाई दे रही हैं।
आज हम Ruchi Soya की बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे आनेवाले सालों में कंपनी अपने बिज़नस में कैसा पदर्शन दिखाते नजर आनेवाला हैं।
Ruchi Soya share price target 2022
Ruchi Soya कंपनी को Patanjali अधिग्रहण के बाद लगातार मार्किट कैप 500 करोड़ से बढ़कर 44000 करोड़ तक जाते देखने को मिले। कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का मूल कारण है डिमांड में बर्होतरी, लेकिन उसके मुकाबले सप्लाई बहुत ही कम दिखाई देता हैं। लगभग 99 पतिशत शेयर प्रमोटर Patanjali के पास ही देखने को मिलता है, केवल 1 पतिशत शेयर ही पब्लिक निवेशकों के लिए उपलब्ध है, जिस वजह से कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले कुछ समय से लगातार ऊपर ही जाते देखने को मिले।
जैसे जैसे Patanjali अपने होल्डिंग SEBI के नियम के अनुसार आनेवाले 3 सालों के अन्दर कम से कम पब्लिक के लिए शेयर 25 पतिशत तक बढ़ाते नजर आएंगे शेयर प्राइस में भी आपको सही वैल्यूएशन पर आता आपको देखने को मिलेगा।
कम समय में देखा जाए तो Ruchi Soya share price target 2022 तक आपको पहला टारगेट 980 रूपया देखने को मिल सकते हैं। इस टारगेट के बाद जल्दी ही 1150 रुपए दिखाते नजर आ सकता हैं।
Also read:- Just Dial share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
Ruchi Soya share price target 2023
आनेवाले समय में Ruchi Soya के प्रमोटर होल्डिंग में बड़ी इशू दिखाते नजर आनेवाला है, जैसे जैसे प्रमोटर अपने होल्डिंग को 25 पतिशत कम करते नजर आएंगे आपको शेयर प्राइस में भी सप्लाई बढ़ने के कारण गिरावट दिखाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।
हालाकि Ruchi Soya अपने बिज़नस को बढ़ाने के साथ ही हर तिमाही रिजल्ट में लगातार Sales और Profit ग्रोथ को बरकरार रखते नजर आ रही हैं। आनेवाले समय में भी कंपनी यदि प्रॉफिट ग्रोथ को अच्छी तरह बरकारार रखते दिखाई देते नजर आए तो शेयर प्राइस में बड़ी गिरावट की आशंका कम देखने को मिलनेवाला हैं।
प्रॉफिट की लगातर बढ़ती ग्रोथ के चलते Ruchi Soya share price target 2023 में पहला टारगेट 1200 रूपया दिखाने की उम्मीद किया जा सकता हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 1290 रूपया हित होने की आप देख सकते हैं।
Also read:- Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Ruchi Soya share price target 2025
Ruchi Soya के बिज़नस पोर्टफोलियो में अलग अलग तरह की अच्छी मजबूत ब्रांड के प्रोडक्ट होने के साथ कुछ प्रोडक्ट में मार्किट लीडिंग पोजीशन भी देखने को मिलता हैं। कंपनी के पास खाद्य तेल, वनस्पति, शहद, नुटेला आदि प्रोडक्ट सेगमेंट में अच्छी मार्किट शेयर होने की वजह से आनेवाले सालों में तेजी के साथ बिज़नस ग्रोथ दिखाने पूरी क्षमता नजर आते देखने को मिलता हैं।
मैनेजमेंट का प्लान है की साल 2025 तक अलग अलग तरह की प्रोडक्ट सेगमेंट में मजबूत ब्रांड पहले से ही होने के चलते 500 मिलियन कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट के साथ जुड़ने का प्लान दिखाई देती हैं।
जैसे जैसे कंपनी अपने ब्रांड वैल्यू मजबूत बनाते जाएंगे Ruchi Soya share price target 2025 तक बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 1760 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1850 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हैं।
Also read:- Orient Green Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Ruchi Soya share price target 2030
जैसे जैसे Ruchi Soya के बिज़नस को लम्बे समय के लिए देखोगे कंपनी के पास पहले से ही मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क होने की वजह से तेजी से Patanjali इस बिज़नस को आगे ले जाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। भारत में देखे तो हर साल खाद्य तेल एक बड़ी मात्रा में बाहर के देशों से इम्पोर्ट करता दिखाई देता हैं।
Ruchi soya आनेवाले समय में खाद्य तेलों को बाहर से आयात को कम करने लिए अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने पर जोड़ो से काम करता दिखाई दे रहा हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे कंपनी अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाते नजर आएंगे इम्पोर्ट कम होने के साथ एक बड़ी मार्किट पर कब्ज़ा करने की अबसर दिखाई देती हैं।
लम्बे समय में देखे तो कंपनी की अबसर को देखते Ruchi Soya share price target 2030 तक आपको जबरदस्त कमाई देते हुवे शेयर प्राइस 4100 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।
Ruchi Soya share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Year | Ruchi Soya share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 980 |
2022 Second Target | Rs 1150 |
2023 First Target | Rs 1200 |
2023 Second Traget | Rs 1290 |
2025 First Target | Rs 1760 |
2025 Second Target | Rs 1850 |
2030 Target | Rs 4100 |
Also read:- Alkyl Amines share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Future of Ruchi Soya share
Ruchi Soya के बिज़नस को भविस्य के नजर से देखा जाए तो बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं। Patanjali जैसी मजबूत मैनेजमेंट के हाथों में कंपनी का बिज़नस होने के चलते भविस्य में बिज़नस को तेजी से आगे बढ़ाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
लगातर Ruchi Soya भविष्य को ध्यान में रखके अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को Diversify करते नजर रहा है, उसके साथ ही प्रीमियम प्रोडक्ट सेगमेंट में भी अलग अलग तरह की प्रोडक्ट मार्किट में उतारते नजर आ रहा हैं। जिस वजह कंपनी को धीरे धीरे आनेवाले सालों में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।
Ruchi Soya अपने ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाने के साथ ही Sales को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मजुदगी को बढ़ाते ही जा रहा हैं, जिस वजह से भविष्य में Ruchi Soya अपने बिज़नस सेगमेंट में एक मजबूत ब्रांड बनने की पूरी उम्मीद देखने को मिलता हैं।
Also read:- Vaibhav Global share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Risk of Ruchi Soya share
बिज़नस में अभी सबसे बड़ा रिस्क देखे तो Patanjali Ruchi soya को अधिग्रहण के लिए लगभग बैंक के पास कंपनी के सारे शेयर गिरवी रखा है। जबतक Ruchi soya के बैंक के पास गिरवी रखा हुआ शेयर नहीं निकालते है तबतक निवेशकों के लिए थोड़ी रिस्क जरुर दिखाई देती हैं।
दूसरी इन्वेस्टर के लिए सबसे बड़ी रिस्क देखे तो कंपनी के शेयर में लिक्विडिटी बहुत ही कम होने के चलते प्राइस में बहुत ज्यादा हेरफेर होते देखने को मिलनेवाला है, इससे रिटेल निवेशको को बहुत ज्यादा नुकशान होने की संभावना देखने को मिलता हैं। हालाकि प्रमोटर जब आनेवाले सालों में धीरे धीरे अपना होल्डिंग कम करते नजर आएंगे तब आपको इस स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ते नजर आनेवाला है, जिससे रिस्क भी कम होते नजर आएंगे।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की Ruchi Soya लम्बे समय में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता रखता है, लेकिन जबतक शेयर में लिक्विडिटी बढ़ते नजर नहीं आएगा तबतक इस स्टॉक में निवेश करना बहुत ही रिस्क दिखाई देती हैं। जब कंपनी आनेवाले सालों में लिक्विडिटी बढ़ता नजर आएगा और फाइनेंसियल पदर्शन में भी बेहतर पदर्शन दिखाते नजर आएंगे तब आप इस स्टॉक के ऊपर नजर रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
Affle india share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
IRCON share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका
Ruchi Soya share price target (FAQ)
– भविस्य के नजर से Ruchi Soya share कैसा रहेगा?
Ruchi Soya का बिज़नस Patanjali जैसी मजबूत हाथों में देखने को मिलता है और कंपनी पास अच्छी मार्किट शेयर होने की वजह से लम्बे समय में अच्छी पदर्शन दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।
– कब Ruchi Soya share खरीदना सही रहेगा?
जब आनेवाले दिनों में शेयर में लिक्विडिटी बढ़ते नजर आएंगे और फाइनेंसियल में अच्छी ग्रोथ के साथ आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते हैं।
– Patanjali कितने पैसे से Ruchi Soya को अधिग्रहण किया हैं?
पतंजलि Ruchi Soya को 4,350 करोड़ रूपया में अधिग्रहण किया हैं।
उम्मीद है आपको Ruchi Soya share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के भविस्य में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ सकता है, उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।