Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ सकता हैं। हालही में बाज़ार में लिस्ट होते ही Sigachi Industries अपने शेयर प्राइस में जिस तरह की पदर्शन दिखाई है, इससे रिटेल निवेशक इस स्टॉक के ऊपर भविस्य के लिए काफी उम्मीद बनाते नजर आ रहा हैं।

आनेवाले सालों में Sigachi Industries अपने शेयर प्राइस में कैसा पदर्शन दिखा सकता है, आज हम कंपनी के भविष्य के अबसर के साथ बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे। आइए बिस्तार से जानते है-

Sigachi Industries share price target 2022

Sigachi Industries भारत की सबसे तेजी से ग्रोथ दिखानेवाला सहायक कंपनी है, जहा पर कंपनी मैन्युफैक्चरिंग करती है MCC (Microcrystalline Cellulose) और CCS (Croscarmellose Sodium) जैसी प्रोडक्ट। इन प्रोडक्ट की उपयोग किसी भी प्रोडक्ट ख़राब होने से बचाने के लिए किया जाता हैं।

कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग ज्यादातर फार्मा, फ़ूड, कॉस्मेटिक और केमिकल इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करती है, जहा पर Sigachi Industries अपने प्रोडक्ट में मार्किट लीडिंग पोजीशन में देखने को मिलता हैं। कंपनी की इसी बेहतरीन अनोखा बिज़नस में अच्छी मार्किट शेयर होने के कारण  लगातार लम्बे समय से प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा हैं।

कम समय में देखा जाए तो Sigachi Industries share price target 2022 तक बेहतरीन फाइनेंसियल ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 600 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 680 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Also read:- PB Fintech Policybazaar share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Sigachi Industries share price target 2023

लगातार बढ़ती अपने प्रोडक्ट की डिमांड के साथ ही Sigachi Industries मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बढ़ाने पर जोड़ो से काम करता नजर आ रहा हैं। कंपनी के पास पहले से ही 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जिसमे 2 यूनिट पर अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए सोच रही हैं। आनेवाले दिनों में मैनेजमेंट प्लान कर रही है की IPO के पैसे से अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने में लगाएगी।

साथ ही Sigachi Industries अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए  Andhra Pradesh में भी एक प्लांट लगाने की पूरी पक्रिया हो चुकी है। धीरे धीरे आनेवाले दिनों में जैस्रे जैसे प्रोडक्शन क्षमता बढ़ता नजर आएगा कंपनी के बिज़नस भी उसी रफ़्तार से बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

Sigachi Industries की लगातर बढ़ती बिज़नस के चलते share price target 2023 में आपको अच्छी कमाई देते हुवे पहला टारगेट 790 रूपया देखने को मिल सकते हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 850 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- Shree Renuka sugars share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Sigachi Industries share price target 2025

Sigachi Industries के अपने प्रोडक्ट की डिमांड भारत के साथ साथ पूरी दुनिभर में देखने को मिलता हैं। अपने प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट लगभग कंपनी 40 देशों में 200 से भी ज्यादा कस्टमर को करता है, जिसमे कंपनी उत्पादन प्रोडक्ट का 60 पतिशत से भी ज्यादा प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करता हैं।

साथ ही Sigachi Industries अमेरिका जैसी बड़ी मार्किट को कब्ज़ा करने के लिए सहायक कंपनी भी बनाके रखा है, जिसका नाम Sigachi US हैं। पूरी दुनिभर में Sigachi Industries के पास अपने प्रोडक्ट में लीडिंग मार्किट पोजीशन होने के कारण आनेवाले सालों में बिज़नस की बढ़त अच्छी तेजी दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।

हर जगह बढ़ती मार्किट शेयर के कारण Sigachi Industries share price target 2025 तक आपको अच्छी रिटर्न के साथ आपको पहला टारगेट 1320 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1500 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Also read:- Nykaa share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Sigachi Industries share price target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए देखोगे Sigachi Industries के पास Diversify प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अच्छी मार्किट शेयर होने के कारण बिज़नस बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। कंपनी अपने हर बिज़नस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए Research और Development में लगातर अच्छी इन्वेस्टमेंट बढ़ाते ही जा रहे हैं।

आनेवाले सालों में जैसे जैसे कंपनी अपने R&D की मदद से नए नए अनोखा प्रोडक्ट Innovation करते नजर आएंगे, मार्किट शेयर में भी उसी अनुसार Sigachi Industries कब्ज़ा करते नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में Sigachi Industries के बेहतर भविस्य अबसर को देखते हुवे share price target 2030 तक देखा जाए तो कंपनी आपको 3300 रूपया के आसपास शेयर प्राइस ट्रेड होने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।

Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

YearSigachi Industries share price target
2022 Target 1Rs 600
Target 2Rs 680
2023 Target 1Rs 790
Target 2Rs 850
2025 Target 1Rs 1320
Target 2Rs 1500
2030 TargetRs 3300
Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Also read:- Glenmark life sciences share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Future of Sigachi Industries share

भविस्य के नजर से देखा जाए तो Sigachi Industries छोटी कंपनी होने के बाबजूत फंडामेंटल में काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिलता है। कंपनी के बिज़नस में उतना ज्यादा पतियोगीता ना होने के कारण भविष्य में Sigachi Industries अच्छी ग्रोथ दिखाने की बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं।

लगातार कंपनी जिस तरह की डिमांड अपने प्रोडक्ट में देखने को मिल रहा है उसी को ध्यान में रखके मैनेजमेंट प्रोडक्शन बढ़ाते ही नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले सालों में धीरे धीरे जरुर होता नजर आनेवाला हैं। हर साल बढ़ती कंपनी की फाइनेंसियल को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है की शेयरहोल्डर को भविस्य में जरुर अच्छी कमाई करके देनेवाला हैं।

Also read:- Sona comstar Sona BLW share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Risk of Sigachi Industries share

Sigachi Industries के बिज़नस में भविस्य में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो कंपनी अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्शन के लिए कच्चा माल पेड़ पर निर्भर करता है। जिसका आयात कंपनी Canada, South Africa, Thailand, Indonesia, and America जैसी ददेशों से करता हैं। अगर भविस्य में पर्यावरण संबंधित पालिसी के चलते कंपनी के कच्चा माल मिलने में मुस्किल होता नजर आए तो Sigachi Industries के बिज़नस को सीधा नुकशान होते देखने को मिल सकते हैं।

हालाकि मैनेजमेंट धीरे धीरे R&D की मदद से अपने कच्चा माल पेड़ का विकल्प खोजने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। लेकिन निवेशको के नजरिया से इस रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मेरी राय:-

Sigachi Industries बेशक अपने सेक्टर की एक बेहतरीन कंपनी हैं, लेकिन लम्बे समय के निवेशको के लिए रिस्क को भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी हैं। कंपनी का Market cap बहुत छोटी होने के कारण बहुत ज्यादा शेयर प्राइस ऊपर नीचे होता देखने को मिलनेवाला है, अगर आप थोड़ी ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तभी आप इस स्टॉक के ऊपर नजर रखना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट करने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

Easy Trip Planners EaseMyTrip share price target 2022, 2023, 2025. 2030

Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Sigachi Industries share price target (FAQ)

– लम्बे समय के नजरिया से Sigachi Industries share कैसा रहेगा?

Sigachi Industries अपने अनोखा बिज़नस मॉडल के तहत भविस्य में शेयर प्राइस में अच्छा पदर्शन दिखाने की पूरी क्षमता देखने को मिलता हैं।

– Sigachi Industries क्या कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

कंपनी के पास थोड़ी मात्रा में ही कर्ज देखने को जिसको कंपनी आसानी से मैनेज कर सकती हैं।

– Sigachi Industries कंपनी के CEO कौन हैं?

Amit Raj Sinha कंपनी के CEO हैं ।

उम्मीद है आपको Sigachi Industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस की डिटेल्स के साथ, भविस्य में कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। आपके मन में अगर अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की शेयर के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हो।

Rate this post

Leave a Comment

ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए क्या आनेवाले सालों में Kalyan Jewellers Share दिखा पाएगा बड़ी उछाल, जानिए बिस्तार से 3i Infotech Share बड़ी उछाल की तैयारी में है, क्या निवेश का सही समय है
Join Our WhatsApp Group!