Sun Pharma Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Sun Pharma Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 जो देश के सबसे बड़े फार्मा सेक्टर की दिग्गज शेयर हैं। कंपनी के पूरी बिज़नस डिटेल्स को अच्छी तरह से एनालिसिस करके जानने की कोशिश कर्रेंगे आनेवाले सालों में कैसा पदर्शन दिखा चकता हैं।
उसके साथ ही कंपनी के शेयर प्राइस भविष्य के बिज़नस को देखते हुवे आनेवाले सालों में कितने रुपए तक तक जा चकती है आइए बिस्तार से जानते हैं।
Sun Pharma Share Price Target 2022
जबसे दुनियाभर में महामारी फैला है तबसे फार्मा सेक्टर की डिमांड बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ते ही देखने को मिल रहा हैं। इसलिए फार्मा सेक्टर से जुड़ी ज्यादातर कंपनी अच्छी पदर्शन बिज़नस में दिखाते जा रहे हैं।
Sun Pharma भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी में एक हैं। जिसके कारण कंपनी के बिज़नस में भी पिछले कुछ सालों से अच्छी ग्रोथ दिखाई हैं। बहुत सारे विश्लेषको का मानना है की आनेवाले कुछ सालों तक फार्मा सेक्टर की डिमांड ऐसे ही बढ़ते रहनेवाली हैं। इसलिए ज्यादातर बड़े बड़े निवेशक इस स्टॉक में लंबे समय के लिए निवेश करते जा रहे हैं।
जिसके कारण शेयर प्राइस आपको ऊपर की तरफ ही जाता नजर आनेवाला हैं। कम समय में देखा जाए तो Sun Pharma Share Price Target 2022 में आपको पहला टारगेट 980 रूपया दिखने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट के बाद आप 1100 रुपए दूसरा टारगेट के लिए रुक चकते हो।
India Pesticides share price target 2022, 2023, 2025, 2030 IPL Future Prediction
Sun Pharma Share Price Target 2023
Sun Pharma कंपनी के ग्रोथ की मुख्य कारण देखे तो लगातार दुसरे कंपनी को अधिग्रहण करके अपने बिज़नस बढ़ाते नजर आया हैं। जिसकी बदलत आज देश के नंबर 1 पोजीशन को होल्ड करने में Sun Pharma कामियाब हुआ हैं।
कंपनी के यह खासियत है की जिस भी कंपनी को अधिग्रहण करते है मैनेजमेंट उस कंपनी को नुकशान से उठाकर प्रॉफिट वाली बिज़नस में तक्दिल करते हैं। मैनेजमेंट की इसी खासियत की वजह से बहुत ही कम समय में अपने बिज़नस को बड़ा करने में सख्यम होता हैं।
अगर मैनेजमेंट इसी तरह कंपनी के अन्दर अच्छी फैसले लेते नजर आए तो आपको आनेवाले समय में बिज़नस की ग्रोथ में और ज्यादा तेजी होते नजर आनेवाला हैं। 2023 तक कंपनी के शेयर प्राइस की बात करे तो पहला टारगेट आपको 1320 रूपया दिखाते नजर आ चकता हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 1370 रुपए के लिए देख चकते हैं।
3i Infotech share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Sun Pharma Share Price Target 2025
कंपनी के अपने बिज़नस पूरी दुनियाभर फैला हुआ हैं। बाहर के देशो में भी कंपनी के ब्रांड अच्छे पोजीशन पर देखने को मिलता हैं। क्यूंकि कंपनी बाहर के देशो में अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए उस देश की किसी अच्छे कंपनी को अधिग्रहण करके ज्यादा से ज्यादा उसी देश में ही मैन्युफैक्चरिंग शुरु करते हैं।
जिसकी वजह से Sun Pharma बहुत ही कम समय में ही बाहर के देशो में भी ज्यादा से ज्यादा मार्केट पर कब्ज़ा करते नजर आते हैं। अगर ऐसे ही कंपनी आनेवाले सालों में भी अपने बिज़नस को बाहर के देशो में फैलाते नजर आए तो अच्छी उछाल कंपनी के बिज़नस में देखने को मिलेगा। जिससे शेयर प्राइस में भी आपको अच्छी उछाल देखने को मिल चकता हैं।
आनेवाले सालों में देखे तो Sun Pharma Share Price Target 2025 तक आपको पहला टारगेट 1850 रूपया मिलते नजर आनेवाला हैं। फिर दूसरा टारगेट 1920 रुपए के लिए आप होल्ड कर चकते हैं।
Laxmi organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा रिटर्न

Sun Pharma Share Price Target 2030
Sun Pharma लगातार अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। जिसके लिए कंपनी Research और Development में नए नए Innovation करने के लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट करते देखने को मिल रहा हैं।
साथ ही कंपनी आनेवाले दिनों में Speciality दवाओ पर भी ज्यादा से ज्यादा फोकस करते नजर आयेंगे। क्यूंकि लगातर Speciality दवाओ का डिमांड हर साल बढ़ते ही जा रहा हैं। अगर कंपनी इस प्रोडक्ट में आनेवाले सालों में ज्यादा से ज्यादा मार्केट अपने अन्दर करने में सख्यम होता है तो अच्छी ग्रोथ मिलने की पूरी उम्मीद देखि जा चकती हैं।
लंबे समय में Sun Pharma यदि अपने ग्रोथ को बनाए रखने में कामियाब होता है तो 2030 तक इसके शेयर प्राइस आपको 3850 रुपए के आसपास जाने की पूरी संभावना दिखाई पड़ता हैं।
HDFC Life share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Year | Target |
2022 (Target 1) | Rs 980 |
Target 2 | Rs 1100 |
2023 (Target 2) | Rs 1320 |
Target 2 | Rs 1370 |
2025 (Target 1) | Rs 1850 |
Target 2 | Rs 1920 |
2030 Target | Rs 3850 |
भविष्य के नजर से Sun Pharma Share
Sun Pharma के बिज़नस को भविष्य के नजरिया से देखा जाए तो बहुत ज्यादा अबसर दिखाई देता हैं। फार्म इंडस्ट्री में भारत पूरी दुनिया से बहुत ज्यादा अभी आगे दिखाई देता हैं। और आनेवाले कुछ सालों में भारत इस इंडस्ट्री में बहुत आगे जाता नजर आनेवाला हैं। क्यूंकि सरकार इस सेक्टर के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत बहुत ज्यादा सुबिधा फार्मा कंपनी को देते नजर आ रहा हैं।
जिसका फ़ायदा आपको भविष्य में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी को होता नजर आनेवाला हैं। साथ ही जिस तरह आबादी बढ़ते जा रहे और नए नए खान पान लोग खा रहे है इससे नए नए बीमारी भी जन्म होता दिख रहा हैं। इसके कारण इस इंडस्ट्री में कितना भी संकट क्यों ना आए फार्मा सेक्टर हमेसा बने रहनेवाली हैं।
Sun Pharma Share में रिस्क
कंपनी के अन्दर सबसे बड़ा रिस्क की बात करे तो इस सेक्टर में बहुत ज्यादा पतियोगिता धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्राइस कम करके अपना मार्जिन बहुत कम करके बेचने लगे हैं। जिसका असर आपको फाइनेंसियल रिजल्ट में देखि जा चकती हैं।
अगर कंपनी के मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में इसके लिए कोई अच्छे फैसले लेते नजर नहीं आते तो आपको कंपनी के मार्केट शेयर भी धीरे धीरे गवाते नजर आ चकता हैं। जिसके परिणाम आपको शेयर में अच्छी गिरावट भी दिखा चकता हैं।
मेरी राय:-
Sun Pharma इस इंडस्ट्री की बेशक एक अच्छी कंपनी हैं। लेकिन इसके साथ रिस्क को भी नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर आप किसी भी समय इस स्टॉक में निवेश करने की चोच रहे हो तो कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन को नजर रखना बहुत जरुरी हैं। साथ ही एकबार अपना एनालिसिस करना बिल्कुल ना भूले। तभी आप लंबे समय में इस स्टॉक में अच्छा मुनाफा कमाई कर पाओगे।
Deepak Nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Share market chart kaise samjhe शेयर मार्किट चार्ट एनालिसिस
Sun Pharma Share (FAQ)
– क्या Sun Pharma शेयर लंबे समय में अच्छा रिटर्न देगा?
जी हा बिल्कुल कंपनी के बिज़नस में अच्छी रिटर्न देने के लिए पूरी क्षमता हैं। लेकिन इसके लिए मैनेजमेंट को आनेवाले सालों में कुछ अच्छी फैसले लेने की जरुरत हैं।
– कब Sun Pharma शेयर खरीदने के लिए सही रहेगा?
जब भी मार्केट में गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप थोड़ा थोड़ा मात्रा में लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करने की चोच चकते हो।
– क्या Sun Pharma कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
नहीं कंपनी के पास कर्ज देखने को मिलता हैं. लेकिन इसको लगातार कम करते नजर आ रहा हैं।
आशा करता हु आपको Sun Pharma Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस भविष्य में कैसा पदर्शन दिखाने की उम्मीद है आपको अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल आ रहा है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए जरुर हमारे साथ बने रहे।