Tejas Networks share price target 2022, 2023, 2025, 2030
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे Tejas Networks share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी के शेयर कैसा पदर्शन दिखा चकता हैं। महामारी के बाद से जिस तरह से शेयर ने रफ़्तार दिखाई है निवेशको को मल्टीबैगर रिटर्न बहुत ही कम समय में ही कमाई करके दिया हैं।
इसलिए आज हम Tejas Networks के बिज़नस भविष्य के अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें पता लगे लंबे समय में कंपनी के पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ चकता हैं। आइए बिस्तार से समझते है-
Tejas Networks share price target 2022
Tejas Networks पुरे देशभर में Optical Fiber नेटवर्क बिछाने के लिए सबसे बड़ी कंपनी दिखने को मिलता हैं। इसलिए Bharti Airtel ने अपने Optical Fiber नेटवर्क को बिस्तार करने के लिए Tejas Networks चुना हैं। इस डील के तहत कंपनी अपने Optical Fiber नेटवर्क के जरिए Airtel के अपने नेटवर्क सेवा को मजबूत करने में मदद करेगी।
जिसके कारण Tejas Networks के बिज़नस में आनेवाले दिनों में अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं। साथ ही Tejas Networks जिस तरह से अपने बिज़नस में बर्होतारी करते नजर आया है इसको देखते हुवे Tata Sons के सहायक कंपनी Panatone Finvest Ltd ने 43.3 पतिशत के शेयर खरीदने का एग्रीमेंट करते नजर आया हैं।
जिस तरह से बड़े बड़े डील कंपनी के बिज़नस में होते नजर आ रहा है इससे आनेवाले समय में Tejas Networks share price target 2022 तक आपको पहला टारगेट 520 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 550 रूपया तक जाते नजर आ चकता हैं।
Tata Elxsi share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Tejas Networks share price target 2023
जिस तरह से हर सेक्टर तेजी से डिजिटल होते जा रहे है इसके कारण डाटा खर्च के मामले में भारत काफी ज्यादा तेजी से आगे होते जा रहे हैं। लगातार इन्टरनेट की डिमांड बढ़ने के कारण हाई स्पीड Broadband नेटवर्क कनेक्शन काफी ज्यादा तेजी से लोग इस्तेमाल करने लगी हैं। जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा Tejas Networks उठाते देखने को मिलते जा रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में देखे तो 25 पतिशत की ग्रोथ Broadband नेटवर्क में देखने को मिला है। इसके कारण कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन में अच्छी ग्रोथ दिखाते जा रहे हैं। जिस तेजी से इसका डिमांड बढ़ते जा रहे उसी को देखते हुवे Tejas Networks लगातार अपने नेटवर्क को बिस्तार करने में लगी हैं।
जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा डाटा खर्च करते नजर आयेंगे आपको कंपनी के बिज़नस में भी ग्रोथ होता नजर आनेवाला हैं। आनेवाले सालों में देखे तो 2023 तक Tejas Networks के शेयर प्राइस पहला टारगेट आपको 660 रूपया दिखाते नजर आने की उम्मीद हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 675 रूपए के लिए होल्ड करने की चोच चकते हैं।
Vodafone idea share price target 2021, 2022, 2023, 2025, 2030
Tejas Networks share price target 2025
भारत सरकार Made in India योजना के तहत जिस तरह से 5G टेक्नोलॉजी को लाने के लिए भारतीय कंपनी को सबसे ज्यादा महत्व देते नजर आ रहा हैं। विश्लेषको का कहना है की Tejas Networks इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आनेवाले हैं। क्युकी कंपनी 5G टेक्नोलॉजी में लगनेवाली टेलिकॉम हार्डवेयर बनानेवाली कंपनी में सबसे आगे दिखाई देता हैं।
जब धीरे धीरे टेलिकॉम सेक्टर या Broadband नेटवर्क में अपडेट होते रहेंगे Tejas Networks सभी Manufacturing काम करने के कारण लंबे समय में भी सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आयेंगे।
जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस में आनेवाले अबसर को पकड़ते नजर आयेंगे Tejas Networks के share price target में 2025 तक आपको पहला टारगेट 940 रूपया दिखाते नजर आ चकता हैं। फिर दूसरा टारगेट 1100 रूपया हित होने के लिए देख चकते हो।
Indus Towers share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Tejas Networks share price target 2030
कंपनी इन्टरनेट नेटवर्क से जुड़ी डिजाईन से लेके डेवलपमेंट तक सभी काम करते देखने को मिलता हैं। जिसके कारण कंपनी के बिज़नस लंबे समय में काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद दिखाई देता हैं।
भारत में अभी के समय देखे तो 3 पतिशत लोगो के पास ही हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन देखने को मिलता हैं। इसलिए कंपनी के बिज़नस में लंबे समय में बहुत बड़ा मार्केट का अबसर दिखाई देता हैं।
जैसे जैसे कंपनी अपने Optical fiber नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुचाते नजर आयेंगे आपको जबरदस्त ग्रोथ कंपनी के बिज़नस में होता नजर आएगा। लंबे समय में देखे तो 2030 तक Tejas Networks के शेयर प्राइस आपको 2900 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।
Reliance share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका
Tejas Networks share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Tejas Networks share price target |
2022 Target 1 | Rs 520 |
Target 2 | Rs 550 |
2023 Target 1 | Rs 660 |
Target 2 | Rs 675 |
2025 Target 1 | Rs 940 |
Target 2 | Rs 1100 |
2030 Target | Rs 2900 |
भविष्य की नजर से Tejas Networks share
भविष्य के हिसाव से Tejas Networks के बिज़नस को देखे तो काफी ज्यादा अबसर नजर आते हैं। जिस तरह से हर सेक्टर ऑनलाइन होते दिख रहा है इससे हाई स्पीड इन्टरनेट की डिमांड भी लगातार बढ़ते देखने को मिल रहा हैं।
कंपनी आनेवाले इस बढ़ते डिमांड को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क को मजबूत करते दिख रहा हैं। साथ ही भविष्य में हमेशा नए नए टेक्नोलॉजी अपडेट के साथ इस सेक्टर की डिमांड बढ़ते ही रहनेवाली हैं। लंबे समय में Tejas Networks के मैनेजमेंट कैसे अपने बिज़नस को अपडेट रखते उसी के ऊपर कंपनी के भविष्य निर्भर होनेवाला हैं।
Tejas Networks share में रिस्क
Tejas Networks के बिज़नस में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो टेलिकॉम और Optical fiber नेटवर्क से जुड़ी कंपनी होने के कारण अपने बिज़नस मे Fiber को बिछाने के लिए बहुत ज्यादा इन्वेटमेंट की जरुरत पड़ती हैं। जिसकी वजह से लंबे समय तक अच्छी प्रॉफिट दिखाते नजर नहीं आते।
साथ ही कंपनी के शेयर में प्रमोटर होल्डिंग बिल्कुल देखने को नहीं मिलता और Mutual Fund भी लगातार अपना होल्डिंग कम करते देखने को मिल रहा हैं। जिसके कारण Tejas Networks share थोड़ा रिस्क स्टॉक होता देखने को मिलता हैं।
मेरी राय:-
Tejas Networks जिस सेक्टर में अपने बिज़नस चलाती है बेशक ये इंडस्ट्री काफी उज्ज्वल देखने को मिलता हैं। आनेवाले दिनों में जो कंपनी सबसे ज्यादा मजबूत नेटवर्क फैलाते नजर आयेंगे ज्यादा से ज्यादा मार्केट पर कब्ज़ा करते नजर आनेवाले हैं।
Tejas Networks Market cap के हिसाव से काफी छोटी कंपनी है इसलिए आपको चोच समझकर ही निवेश करने के लिए चोचना चाहिए।
AMI Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030
IDFC first bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न
आशा करता हु Tejas Networks share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के भविष्य के बिज़नस संभावना को अच्छी तरह समझ गए होंगे। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई संका है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार के इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे साथ जरुर बने रहे।