IREDA के मल्टीबैगर रिटर्न का राज! सरकार के बड़े प्लान्स और फंड जुटाने की योजना से शेयर में बंपर तेजी!

पिछले कुछ समय से देखे तो IREDA के स्टॉक में लगातर अच्छी तेजी होते देखने को मिल रही हैं, हर छोटे बड़े निवेशक इसमें अच्छी खरीदारी भी हो रही है। तो आइए जानते हैं कि शेयर में तेजी क्यों आई है और इसका मुख्य कारण क्या है? आइए बिस्तार से जानते है:-

IREDA के मल्टीबैगर रिटर्न का राज सरकार के बड़े प्लान्स और फंड जुटाने की योजना से शेयर में बंपर तेजी

IREDA Share में तेजी का कारण

पिछले कुछ समय में IREDA Share में तेजी का कारण है कंपनी फंड जुटाने की योजना पर काम कर रही हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि IREDA फरवरी 2025 तक FPO के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है, इसके बाद शेयरों में तेजी आई है।

IREDA ने यह भी बताया है कि वह अपनी लोन बुक को रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विस्तार के लिए यह पैसा जुटाना चाहती है। इसके लिए उसने अपने FPO का प्रस्ताव न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री के पास भेजा है, उम्मीद है बहुत ही जल्दी इसकी मंजूरी मिल सकती हैं।

IREDA का बड़ा प्लान

साथ साथ IREDA का प्लान 20,000 से 25,000 करोड़ रुपये कर्ज के जरिए जुटाने का भी है। सरकार का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर है और IREDA इसमें एक बड़े प्लेयर के रूप में उभरी है। सरकारी सेक्टर की कंपनियों में भी काफी एक्टिविटी देखी जा रही है, जिसमें IREDA शामिल है।

आनेवाले समय के अन्दर IREDA का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए काफी बड़ी बड़ी प्लान देखने को मिलता है, जिसमे कंपनी अलग अलग प्रोजेक्ट के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

IREDA Share की पदर्शन

देखा जाए तो IREDA के स्टॉक्स ने निवेशकों को बेहद कम समय में अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों की रिटर्न के बारे में बात करें तो लगभग 31 पतिशत के आसपास बढ़िया रिटर्न बनाके दिया हैं। वहीँ एक सालों की रिटर्न को देखे तो लगभग 315 के आसपास रिटर्न बनाके दिया है, जोकि मल्टीबैगर रिटर्न भी कहा जा सकता हैं।

एक्सपर्ट की माने तो IREDA जिस तरह से लगातार अपना फोकस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, इससे आनेवाले समय के अन्दर बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद किया जा सकता है, जिसका फ़ायदा लम्बे समय के निवेशकों को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Tata Motors का डी-मर्जर और ब्रोकरेज हाउस के नए टारगेट प्राइस!

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top