Vodafone idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Vodafone idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक टेलिकॉम सेक्टर की ये शेयर कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। Vodafone idea Share के ऊपर भविस्य को लेकर शेयरहोल्डर के मन में बहुत सारे प्रश्न मन में दिखाई दे रहा है, उनमे से क्या ये कंपनी आनेवाले दिनों में शेयरहोल्डर को अच्छा रिटर्न दे पायेंगे या फिर कंपनी के साथ अपने शेयरहोल्डर का पैसा भी डूबा देंगे।

आनेवाले समय में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाता हुआ  नजर आ सकता है आज हम कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें बहुत ही अच्छी तरह से अंदाजा मिलेगा Vodafone idea Share Price Target आनेवाले सालों में कितने रूपया तक दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से जानते है:-

Vodafone idea Share Price Target 2023

पिछले कुछ समय में देखे तो AGR Dues की पेमेंट को लेकर बाकि टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के साथ Vodafone idea के बिज़नस में बहुत सारे मुस्किलों का सामना करना पड़ा हैं, लेकिन अभी के समय देखे तो गवर्मेंट की बहुत सारे राहत पैकेज के चलते धीरे धीरे Vodafone idea के बिज़नस में जरुर थोड़ा बहुत सुधार होते नजर आ रहा हैं।

आनेवाले सालों में भी देखा जाए तो गवर्मेंट टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी Vodafone idea के बिज़नस को बचाने के लिए बहुत सारे ऐसे राहत पैकेज की घोषणा करते हुवे नजर आ सकता है जिसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में Vodafone idea के बिज़नस में जरुर थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिल सकता हैं।

गवर्मेंट की मदद से कंपनी के बिज़नस में सुधार होने के साथ ही Vodafone idea Share Price Target 2023 तक आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 11 रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 12.50 रुपए ही होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Dhani Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 कमाई देगा

Vodafone idea Share Price Target 2024

Vodafone idea की मैनेजमेंट अपने बिज़नस को रिकवर करने और अपने बिज़नस की पदर्शन को सुधार करने के लिए लगातर बिज़नस में ऐसे कई सारे रणनीति में तेजी से बदलाव करते हुवे देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से कंपनी अपने अतिरिक्त खर्च को कण्ट्रोल में रखने के लिए मैनेजमेंट बहुत सारे ऐसे फैसले लेते हुवे देखने को मिल रहा है जिसके चलते आनेवाले सालों में कंपनी को इसका जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों में कंपनी के नुकशान को काफी हट तक कम करके धीरे धीरे बिज़नस को प्रॉफिट की तरफ ले जाए, जिसके लिए मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में भी अपने बिज़नस में बहुत सारे ऐसे फैसले लेते हुवे आपको नजर आनेवाला है जिसका फ़ायदा जरुर कंपनी को मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

अगर मैनेजमेंट बिज़नस में नुकशान को कम करता हुआ नजर आए तो Vodafone idea Share Price Target 2024 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 15 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 17 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- RattanIndia Enterprises Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Vodafone idea Share Price Target 2025

धीरे धीरे Vodafone idea अपने बेहतर सेवा की मदद से कंपनी लगातर नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ने पर पूरा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ समय से देखे तो कंपनी के साथ धीरे धीरे नए नए ग्राहक जुड़ने की रफ़्तार में बहुत ही अच्छी तेजी देखने को मिली है, जिसके चलते आनेवाले समय में कंपनी का बिज़नस में अच्छी की जरुर उम्मीद नजर आ रही हैं।

मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में भी अपने साथ नए नए कस्टमर जुड़ने के लिए कंपनी अपने नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के साथ साथ बहुत सारे ऐसे सुबिधा अपने कस्टमर को प्रदान करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले सालों में भी Vodafone idea के साथ नए नए कस्टमर जुड़ने की रफ़्तार और भी तेज होता आपको नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी के साथ नए नए कस्टमर जुड़ते जाएंगे Vodafone idea Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 22 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 24 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Also read:- Havells India Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Vodafone idea Share Price Target 2026

Vodafone idea लगातार बदलते हुवे टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट रखने और कस्टमर को बेहतर सुबिधा देने के लिए कंपनी लगातर 5G टेक्नोलॉजी पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा हैं। कंपनी ने बहुत सारे ऐसे 5g spectrum bands गवर्मेंट से खरीदते हुवे नजर आया है जिसकी मदद से कंपनी आनेवाले दिनों में भारत की हर कोणे में अपने कस्टमर को बेहतर नेटवर्क सेवा प्रदान करते हुवे आपको नजर आनेवाला हैं।

जिस तरह से Vodafone idea अपने पतियोगी कंपनी Jio, Airtel को टक्कर देने के लिए लगातर नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट रखने में कामियाब होता दिखाई दे रहा है इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी को आनेवाले समय में जरुर इसका अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस को अपडेट करते जाएंगे Vodafone idea Share Price Target 2026 तक आपको उसी अनुसार बिज़नस में ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट 28 रूपया देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद  दूसरा टारगेट 30 रुपए जरुर छुते हुवे आपको नजर आ सकता हैं।

Vodafone idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Also read:- Kalpataru Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 बेहतरीन रिटर्न

Vodafone idea Share Price Target 2030

लम्बे समय में Vodafone idea अपने बिज़नस की पदर्शन को सुधार करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इनवेस्टमेंट की प्लान पर काम कर रही है, जिसके लिए मैनेजमेंट अलग अलग माय्ध्यम से पैसा जुटाने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं। आनेवाले दिनों में अगर Vodafone idea अपने बिज़नस में इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा जुटाने में कामियाब होता नजर आए तो इसके चलते कंपनी का बिज़नस फिरसे रिवाइब जरुर होता आपको नजर आनेवाले हैं।

मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की किसी भी तरह से अलग अलग माय्धाम से पैसा जुटाके ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बिज़नस की इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्टमेंट करे, इसके चलते कंपनी फिरसे दूसरी पतियोगी कंपनी JIO, Airtel के साथ मुकाबला कर पाएंगे जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर मिलते हुवे धीरे धीरे नजर आएंगे।

लम्बे समय में जैसे जैसे बिज़नस में इन्वेस्टमेंट बढ़ाते जाएंगे Vodafone idea Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट 50 रूपया के आसपास ट्रेड होता हुआ नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 60 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Vodafone idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearVodafone idea Share Price Target
First Target 2023Rs 11
Second Target 2023Rs 12.50
First Target 2024Rs 15
Second Target 2024Rs 17
First Target 2025Rs 22
Second Target 2025Rs 24
First Target 2026Rs 28
Second Target 2026Rs 30
First Target 2030Rs 50
Second Target 2030Rs 60
Vodafone idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- Electronics Mart India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Future of Vodafone idea Share

भविष्य के हिसाव अभी Vodafone idea का बिज़नस देखा जाए तो बहुत ही नाजुक स्थिति पर खड़ा हुआ है, भले ही मैनेजमेंट अपने बिज़नस को रिकवर करने के लिए बहुत सारे अच्छी फैसले लेते हुवे देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी भी भविस्य के हिसाव से निवेश करने के लिए कंपनी बिल्कुल भी अच्छी दिखाई नहीं दे रही हैं।

धीरे धीरे देखा जाए तो मैनेजमेंट बिज़नस को पटरी पर लाने के लिए कंपनी अपने कस्टमर के रिचार्ज प्लान की प्राइस धीरे धीरे बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, इससे कंपनी के धीरे धीरे Average Revenue Per User में इजाफा होते दिख रहा है जिसके चलते कंपनी अपने बिज़नस को आगे बढ़ाने में मदद मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

Also read:- Mahanagar Gas MGL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Risk of Vodafone idea Share

Telecom सेक्टर की कंपनीयों में देखे तो हमेशा ही बिज़नस को हर समय अपडेट टेक्नोलॉजी में अपडेट रखना पड़ता है इसके लिए समय समय पर काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैं, Vodafone idea हर साल नुकशान में अपने बिज़नस को चला रहा है, ऐसे में कंपनी आनेवाला दिनों में बिज़नस को चलाने में बहुत ज्यादा मुस्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो Vodafone idea के ऊपर देखा जाए तो कर्ज का बोझ काफी ज्यादा देखने को मिलता है, और ब्याज पेमेंट ना करने के चलते कंपनी के ऊपर कर्ज का बोझ काफी ज्यादा बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है, अगर इसी तरह कर्ज का बोझ बढ़ता हुआ नजर आये तो इससे कंपनी के बिज़नस को और भी मुस्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

Vodafone idea share न्यूज़ में बहुत ही एक्टिव होने के चलते भले ही ट्रेडिंग की नजरिया से शेयर बहुत ही अच्छी नजर आती है, लेकिन लम्बे समय के नजरिया से अभी बिल्कुल भी अच्छी देखने नहीं मिलते। अगर आप थोड़ी ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तभी आपको Vodafone idea share में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए। ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बारे में बिस्तार एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Vodafone idea share price target (FAQ)

– क्या Vodafone idea Share में निवेश करना चाहिए?

Vodafone idea लगातर मुस्किल हालत से गुजर रहा है। जिसकी वजह से काफी कम उम्मीद दिखाई देती है लम्बे समय के निवेशको को अच्छा रिटर्न देने के लिए।

– क्या Vodafone idea अपने बिज़नस में रिकवर कर सकता हैं?

मैनेजमेंट अपने बिज़नस को रिकवर करने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है। सरकार भी थोड़ी AGR पेमेंट में थोडा राहत देते देखने को मिले जिससे उम्मीद तो थोड़ी दिखाई देती हैं।

– Vodafone idea share में क्या कम समय के लिए निवेश कर सकते हैं?

कंपनी के अन्दर बहुत सारे न्यूज़ के कारण शेयर प्राइस बहुत ज्यादा ऊपर निचे होते रहते है जिसके कारण कम समय में भी आपको बहुत ही ज्यादा रिस्क का सामना करना पड़ सकता हैं।

उम्मीद करता हु Vodafone idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में कंपनी का पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की सभी स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

4/5 - (4 votes)

Similar Posts

3 Comments

  1. Tarun Gupta says:

    Mene idea ka share 10.10 se kahrida hai to kya ese me or hold rkh skta hu

    1. Vodafone idea बहुत ज्यादा न्यूज़ में रहते है. अगर कोई न्यूज़ के चलते अच्छी ऊपर की तरफ जाते नजर आए तब आप निकलने की चोच चकते हो.

      1. S S Dhapola says:

        Will Birla not think about this co. ? As this is question mark on their century old business reputation.. they will definitely come back n surprise the market.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *