इन दिनों शेयर बाजार में ज़बरदस्त तेज़ी का माहौल है 

और कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं।

ऐसी ही एक कंपनी है Borosil Renewables

कंपनी ग्रीनहाउस में इस्तेमाल होने वाले पैटर्न वाले ग्लास और लो आयरन सोलर ग्लास के लिए मशहूर है।

 यह कंपनी निवेशकों के लिए 'मल्टीबैगर' साबित हुई है

पिछले 4 साल में 1200% से भी ज़्यादा का रिटर्न दे चुकी है।

4 साल पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत महज ₹3.60 थी, जो अब ₹500 के पार निकल चुकी है।

अगर किसी निवेशक ने 4 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख लगाए थे, तो आज उसका निवेश लगभग ₹14 लाख हो गया होगा।