फार्मा सेक्टर में धूम मचा रहा है Windlas Biotech, जानिए कैसे कर सकते हैं आप भी बड़ी कमाई!

आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करने जा रहे है इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले कुछ समय के अन्दर बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके दिया है। स्मालकैप केटेगरी का शेयर होने के कारण इस शेयर के अन्दर एक्सपर्ट की माने तो आनेवाले समय के अन्दर भी बहुत ही अच्छी ग्रोथ होने की पूरी क्षमता रखता हैं। आइए जानते है इस फार्मा कंपनी के बारे में बिस्तार से:-

फार्मा सेक्टर में धूम मचा रहा है विंडलास बायोटेक जानिए कैसे कर सकते हैं आप भी बड़ी कमाई

इस स्मालकैप फार्मा स्टॉक्स देगी बड़ी कमाई

कंपनी का नाम है Windlas Biotech, जो कि एक लीडिंग जेनेरिक फॉर्मूलेशंस सीडीएमओ मैन्युफैक्चरर है। सीडीएमओ का सरल मतलब होता है कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन। कई कंपनियां ऐसी होती हैं जिनकी मार्केट प्रेजेंस बहुत अच्छी होती है, लेकिन वो सारे प्रोडक्ट्स खुद मैन्युफैक्चर नहीं कर सकतीं। इसलिए वो विंडलास जैसी कंपनियों पर निर्भर करती हैं अपने प्रोडक्ट्स को मैन्युफैक्चर कराने के लिए।

Windlas Biotechभारत में घरेलू फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशंस और सीडीएमओ उद्योग में राजस्व के हिसाब से शीर्ष पांच खिलाड़ियों में से एक है।

Windlas Biotech की बिस्तार नीति

Windlas Biotech के मैनेजमेंट का कहना है की नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, वर्तमान ग्राहकों से भी अपनी लाभप्रदता को बढ़ाने के लिए और नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए, यह काफी हद तक इसके लिए जिम्मेदार हैं।

साथ ही साथ डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का जो पिछले कुछ समय में विस्तार कंपनी ने किया है, उसकी वजह से कंपनी को काफी फायदा हुआ है। क्योंकि कंपनी जेनेरिक्स डिविजन में है, तो भारत सरकार की जो जन औषधि योजना है, उसके तहत सरकार चाहती है कि आने वाले कुछ सालों में FY26 तक जन औषधि स्टोर्स की संख्या को ढाई गुना बढ़ाया जाए और उस काउंट को करीब 25,000 तक ले जाया जाए।

Windlas Biotech Share की पदर्शन

देखा जाए तो भारत सेक्टर के अन्दर बढ़ती जरूरतों के चलते Windlas Biotech के बिज़नस को काफी अच्छा फ़ायदा होते नजर आया है, जिसके चलते इसके शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिला हैं। Windlas Biotech Share की पिछले 6 महीनों की रिटर्न को देखे तो लगभग 47 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया हैं।

वही पिछले एक सालों की Windlas Biotech Share की रिटर्न को देखे तो 100 पतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न बनाके दिया हैं। जिस तरह की पदर्शन हर साल कंपनी के बिज़नस के अन्दर होते देखने को मिल रहा है उसी को देखते हुवे एक्सपर्ट ने इसमें आनेवाले सालों में बहुत ही बड़ी रिटर्न की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।

Also read:- डिफेंस सेक्टर में धमाल! Mazagon Dock और Garden Reach को मिलने वाला है बड़ा ऑर्डर, निवेशक हुए खुश

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top