Subex Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Subex Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 तक डिजिटल बिज़नस से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले समय के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। जिस तरह से धीरे धीरे कंपनी अपने बिज़नस को पटरी पर लाने के लिए लगातर कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से बिज़नस की ग्रोथ में काफी बढ़िया उछाल देखने की विश्लेषक पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम Subex के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों के अन्दर Subex Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Subex Share Price Target

Subex Share Price Target 2026

Subex के बिज़नस के बारे में बात किया जाए तो कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़े ग्लोबल कम्युनिकेशन सेवा से जुड़ी सभी तरह की सुबिधा अपने कस्टमर को प्रदान करती है, जहां पर कंपनी Network Analytics, Fraud Management, Identity Analytics, Partner Ecosystem Management, IoT Security जैसी और भी बहुत सारे सर्विसेज शामिल हैं।

इन सभी सर्विसेज के अलावा देखे तो कंपनी और भी नए नए डिजिटल सेगमेंट के ऊपर भी अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। हालही में देखा जाए तो Subex अपने नए सेगमेंट Artificial Intelligence बिज़नस में भी प्रवेश करते हुवे नजर आ रहा है, जिसकी वजह से देखा जाए तो भविष्य के नजर से कंपनी का बिज़नस काफी अच्छी नजर आ रहा है और निवेशकों का भरोसा भी धीरे धीरे कंपनी  के ऊपर बढ़ते हुवे नजर आ रहा हैं।

कंपनी अपने सर्विसेज को जैसे जैसे बढ़ाते जाएंगे Subex Share Price Target 2026 में देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 14 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 15 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

Subex Share Price Target 2026 Table

YearSubex Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 14
Second Target 2026Rs 15

Subex Share Price Target 2027

भारत के साथ साथ देखा जाए तो Subex का बिज़नस सबसे ज्यादा ग्लोबल मार्किट में फैला हुआ है, कंपनी के लगभग 98 पतिशत के आसपास रेवेन्यू केवल Europe, Middle East, Africa, Asia-Pacific देशों से आता है। मैनेजमेंट का पूरा फोकस है कि आनेवाले समय के अन्दर दुनियाभर की अलग अलग देशों के अन्दर अपने बिज़नस को तेजी से फैलाए, इसके लिए कंपनी जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

Subex का बिज़नस मुख्य रूप से डिजिटल सेगमेंट से जुड़ा हुआ Assets Light मॉडल होने की वजह से कंपनी आनेवाले समय के अन्दर बहुत ही आसानी के साथ अपने बिज़नस को तेजी से नए नए मार्किट में जरुर फ़ैलाने में कामियाब होंगे। जैसे जैसे कंपनी के बिज़नस दुनियाभर की नए नए मार्किट में फैलते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में भी उसी अनुसार जरुर बढ़त होते नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी का मार्किट बढ़ते जाएंगे Subex Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 16 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 17 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Subex Share Price Target 2027 Table

YearSubex Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 16
Second Target 2027Rs 17

Subex Share Price Target 2028

Subex कस्टमर के बारे में बात करे तो ज्यादातर इंडस्ट्रीज के अन्दर से कंपनी के मजबूत Customer Base देखने को मिलता हैं। कंपनी के पास देखा जाए तो अलग अलग इंडस्ट्रीज की काफी सारे ऐसे बड़ी बड़ी कंपनीयाँ Subex से ही सर्विसेज लेते हुवे देखने को मिलता है जिसकी वजह से मार्किट में देखा जाए तो डिजिटल सर्विसेज सेगमेंट के अन्दर कंपनी के बिज़नस की पकड़ धीरे धीरे काफी मजबूत होता नजर आ रहा हैं।

देखा जाए तो Subex धीरे धीरे अपने सर्विसेज को लगातर नए नए बिज़नस सेगमेंट के ऊपर बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के Customer Base अलग अलग इंडस्ट्रीज के अन्दर से काफी तेजी के साथ बढ़त होते जरुर नजर आ सकता हैं, जिससे बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में जरुर एक बड़ी उछाल देखने को मिल सकता हैं।

कंपनी के Customer Base जैसे जैसे मजबूत होते दिखेगा Subex Share Price Target 2028 में आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 19 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 20 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में जरुर सोच सकते हो।

Subex Share Price Target 2028 Table

YearSubex Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 19
Second Target 2028Rs 20

Subex Share Price Target 2029

अपने बिज़नस की ग्रोथ को आगे बढ़ाने और नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने के लिए Subex लगातर दुसरे कंपनीयों के साथ मिलके नए नए टेक्नोलॉजी पर काम करता हुआ नजर आया हैं। पिछले कुछ सालों के अन्दर देखा जाए तो Subex ने काफी सारे अपने इंडस्ट्री से जुड़ी दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत काम करते हुवे नजर आया है जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को इससे काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।

आनेवाले समय के अन्दर भी देखा जाए तो Subex बहुत सारे ऐसे अपने इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनीयों के साथ नए नए टेक्नोलॉजी पर काम करने की मैनेजमेंट पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी पार्टनरशिप के जरिए नए नए टेक्नोलॉजी पर काम करते हुवे नजर आएंगे इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय के अन्दर तेजी से ग्रो करने में जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

पार्टनरशिप के जरिए जैसे जैसे बिज़नस को मजबूत करते जाएंगे Subex Share Price Target 2029 में आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 22 रूपया देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 24 रुपए जरुर देखने को मिल सकता हैं।

Subex Share Price Target 2029 Table

YearSubex Share Price Target 2029
First Target 2029Rs 22
Second Target 2029Rs 24

Subex Share Price Target 2030

टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी कंपनीयाँ अपने बिज़नस में बने रहने और आगे बढ़ने के लिए हमेशा ही हर नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखना पड़ता हैं। Subex भी इसी को ध्यान में रखते हुवे लगातर हर नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने और नए नए इनोवेशन पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस में भविष्य के हिसाव काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही देखा जाए तो मैनेजमेंट डिजिटल बिज़नस सेगमेंट में धीरे धीरे बहुत सारे ऐसे नए टेक्नोलॉजी अपने बिज़नस को बेहतर बनाने के लिए लागु करते हुवे नजर आ रहा है, जिसके लिए मैनेजमेंट अपने R&D पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करते हुवे नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर फ़ायदा मिलेगा।

लम्बे समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Subex Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 28 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।

Subex Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 Table

YearSubex Share Price Target
First Target 2026Rs 14
Second Target 2026Rs 15
First Target 2027Rs 16
Second Target 2027Rs 17
First Target 2028Rs 19
Second Target 2028Rs 20
First Target 2029Rs 22
Second Target 2029Rs 24
Target 2030Rs 28
Subex Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2028, 2030 Table

Future of Subex Share

भविष्य को ध्यान में रखते हुवे Subex लगातर अपने बिज़नस के अन्दर धीरे धीरे बहुत सारे ऐसे बदलाव करते हुवे नजर आ रहा है जिसकी वजह से आनेवाले सालों में अगर मैनेजमेंट बिज़नस को अच्छी तरह सँभालने में कामियाब होता नजर आए तो इससे बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ होते जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

साथ साथ कंपनी लगातर अपने बिज़नस की रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए जिस तरह से नए नए स्त्रोत पर काम करता हुआ नजर आ रहा है, इसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर फ़ायदा मिलेगा और शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार उछाल देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।

Risk of Subex Share

Subex के बिज़नस में अभी सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो कंपनी का फाइनेंसियल और फंडामेंटल दोनों की काफी खरव स्थिति पर देखने को मिल रहा है, जिस वजह से बिज़नस को पटरी पर लाने के लिए मैनेजमेंट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें तो Subex एक टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कंपनी होने के कारण हमेशा ही अपने बिज़नस को अपडेट रखने के लिए काफी ज्यादा R&D पर इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है, अगर कंपनी समय पर अपने बिज़नस को अपडेट रखने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो इससे बिज़नस की ग्रोथ पर जरुर इसका पड़ता हुआ नजर आनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है कि टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ आनेवाले समय के अन्दर जरुर एक बड़ी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आ सकता है। हालाकि Subex के बिज़नस अभी देखे तो बहुत ही नाजुक स्थिति पर खड़ा हुआ है, जिसकी वजह से इसमें रिस्क भी काफी ज्यादा देखने को मिलता हैं।

अगर आप बड़ी रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तभी आपको इस Subex Share में निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार अपने खुद एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Subex Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Subex Share कैसा रहेगा?

Subex जिस तरह से भविष्य को ध्यान में रखते हुवे लगातार अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अपने बिज़नस में काफी सारे बदलाव करते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से लम्बे समय के अन्दर बिज़नस में बड़ी ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

– कब Subex Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब धीरे धीरे Subex के फाइनेंसियल पदर्शन सुधारते हुवे नजर आए तब आप छोटी छोटी मात्रा में जरुर लम्बे समय के लिए निवेश के बारे में जरुर सोच सकते हो।

– क्या Subex एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं, कंपनी के ऊपर थोड़ी बहुत कर्ज का बोझ जरुर देखने को मिलता है, जिसको कण्ट्रोल में रखने के लिए मैनेजमेंट पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।

आशा करता हु Subex Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस आनेवाले समय के अन्दर कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!