Bombay Stock Exchange भारत की सबसे बड़ी एक्सचेंज में एक देखने को मिलता है। BSE के बिज़नस की बात करे तो इक्विटी, डेब्ट इंस्ट्रूमेंट, डेरीवेटिव्स, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी और भी बहुत सारे सेगमेंट में कंपनी अपनी बिज़नस चलाती है।
BSE का बिज़नस बेहतर पोजीशन पर होने के साथ ही भविस्य में भी इस बिज़नस सेगमेंट में कंपनी के अन्दर एक बड़ी ग्रोथ दिखाने की काफी बड़ी अबसर नजर आती है, जिस वजह से हर लम्बे समय की निवेशकों को ये स्टॉक अच्छी रिटर्न देने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।