SW Solar Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम SW Solar Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 में Renewable Energy सेक्टर की इस उभरती हुई कंपनी में भविस्य के आनेवाले समय में कैसा पदर्शन देखने को मिल सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जिस तेजी के साथ Renewable Energy सेक्टर में ग्रोथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है उसी को देखते हुवे आनेवाले समय में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर दिखाई दे रहा हैं।

आनेवाले सालों में Sterling and Wilson (SW Solar) के बिज़नस में किस तरफ की ग्रोथ देखने को मिल सकता है आज हम कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा Sterling and Wilson (SW Solar) Share Price Target आनेवाले समय में कितने रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

SW Solar Share Price Target 2024

Renewable Energy सेक्टर में देखे तो Sterling and Wilson मुख्य रूप से EPC और OEM इन दो डिवीज़न के अन्दर अपने बिज़नस को चलाती हैं। EPC बिज़नस सेगमेंट में कंपनी सोलर की engineering, procurement और construction से जुड़ी सभी काम करती है, उसके साथ ही OEM सेगमेंट में कंपनी सोलर पॉवर प्रोजेक्ट की operation और maintenance बिज़नस में फैला हुआ हैं। इन दोनों बिज़नस डिवीज़न में देखे तो SW Solar के पास एक लीडिंग मार्किट शेयर देखने को मिलता है और आनेवाले दिनों में भी लगातार तेजी से बर्होतोरी होता नजर आनेवाला हैं।

हर बिज़नस सेगमेंट में कंपनी नए नए Innovation और अपडेट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बहुत ही बढ़िया डेवलपमेंट किया है, जिसकी वजह से कंपनी ने अपने कस्टमर के साथ भी बहुत ही अच्छी लम्बे समय का रिलेशन बनाए रखने में कामियाब हुआ है, जिससे आनेवाले दिनों में कंपनी को मौजूदा ग्राहक से बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

नए नए प्रोजेक्ट जैसे जैसे मिलते जाएंगे SW Solar Share Price Target 2024 तक आपको बहुत ही अच्छी कमाई देते हुवे पहला टारगेट 540 रूपया  दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट भी 570 रूपया देखने को मिलनेवाला हैं।

SW Solar Share Price Target 2024 Table

YearSW Solar Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 540
Second Target 2024Rs 570

Also read:- JSW Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

SW Solar Share Price Target 2025

Sterling and Wilson के बिज़नस को देखे तो भारत के साथ साथ पूरी दुनियाभर में कंपनी का बिज़नस फैला हुआ है, USA, Australia, Africa जैसे लगभग 25+ देशों में कंपनी का बिज़नस फैला हुआ है। ग्लोबली देखे तो SW Solar Renewable Energy सेक्टर में दूसरी सबसे लीडिंग कंपनीयों में एक दिखाई देती है और आनेवाले दिनों में भी ग्लोबली अच्छी लीडिंग पोजीशन बनाए रखने के लिए कंपनी लगातार बिज़नस की डेवलपमेंट पर बहुत ही जोड़ देते नजर आ रहा हैं।

मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले कुछ सालों में लगातार दुनियाभर की नए नए मार्किट में अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाए, खास करके middle east और North Africa जैसी देशों में अपने बिज़नस को फ़ैलाने की मैनेजमेंट पूरी कोशिश में लगी है, जिसके लिए कंपनी नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के साथ अलग अलग जगह ऑफिस भी तेजी से खोलते हुवे नजर आ रहा है।

बिज़नस जैसे जैसे बिस्तार होते जाएंगे SW Solar Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 650 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 680 रूपए हित होने के लिए देख सकते हो।

SW Solar Share Price Target 2025 Table

YearSW Solar Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 650
Second Target 2025Rs 680

Also read:- Greaves Cotton Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

SW Solar Share Price Target 2026

घरेलु मार्किट हो या इंटरनेशनल मार्किट हर जगह Renewable Energy की लगातर बढ़ती डिमांड को देखते हुवे SW Solar लगातर अपने नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। विश्लेषको का मानना है की आनेवाले कुछ सालों तक ग्लोबल Renewable Energy मार्किट 10 से 15 पतिशत CAGR से ग्रोथ देखने को मिल सकता है, Sterling and Wilson का काफी ज्यादा फोकस पहले से ही ग्लोबल मार्किट में होने के चलते इसका फ़ायदा जरुर आनेवाला समय में मिलते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के पास एक मजबूत डिजाईन और इंजिनियर टीम है, जिसकी मदद से कंपनी अपने कस्टमर को कम लागत में ही बेहतर फैसेलिटी देने की पूरी कोशिश में लगी हैं, जिसके चलते कस्टमर की संख्या तेजी से बढ़ने के साथ ही आनेवाले समय में Renewable Energy सेक्टर में तेजी से बढ़ती हुई मार्किट का सबसे ज्यादा फ़ायदा SW Solar उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

कंपनी के मार्किट शेयर बढ़ने के साथ ही SW Solar Share Price Target 2026 तक देखे तो बहुत ही बढ़िया रिटर्न के साथ पहला टारगेट आपको 750 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 800 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

SW Solar Share Price Target 2026 Table

YearSW Solar Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 750
Second Target 2026Rs 800

Also read:- Lemon Tree Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

SW Solar Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

SW Solar Share Price Target 2027

धीरे धीरे जिस तरह से Renewable Energy सेक्टर में लगातर नए नए टेक्नोलॉजी डेवेलोप होते देखने को मिल रही है, इसी को ध्यान में रखते हुवे Sterling and Wilson SW Solar भी लगातर अपने Research & Development को बेहतर बनाने पर पूरी फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ समय में भी देखा जाए तो कंपनी अपने R&D की मदद से काफी सारे ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट को डेवेलोप करता हुआ जिससे कंपनी को काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।

आनेवाले समय में भी Sterling and Wilson (SW Solar) अपने Renewable Energy से जुड़ी प्रोडक्ट की एनर्जी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए R&D पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है। कंपनी ने अपने R&D को डेवेलोप करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी योजना भी बनाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिससे उम्मीद किया जा सकता हाय की कंपनी को इससे आनेवाले समय में जरुर फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के R&D जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे SW Solar Share Price Target 2027 में देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 900 रूपया के आसपास आपको देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 950 रुपए दिखने की पूरी उम्मीद हैं।

SW Solar Share Price Target 2027 Table

YearSW Solar Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 900
Second Target 2027Rs 950

Also read:- Delta Corp Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

SW Solar Share Price Target 2030

भविस्य को ध्यान में रखते हुवे Renewable Energy सेक्टर में Sterling and Wilson लगातार अपने बिज़नस को इकोसिस्टम बनाने पर तेजी से काम रहा है, जिसके लिए कंपनी ने इस सेक्टर से जुड़ी अलग अलग बिज़नस सेगमेंट के अन्दर धीरे धीरे प्रवेश करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है और आनेवाले सालों में भी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने के मैनेजमेंट का प्लान दिखाई देती हैं।

जिस तरह से SW Solar भविष्य को देखते हुवे लगातर नए नए प्रोजेक्ट जैसे एनर्जी स्टोरेज, तैरता हुआ सोलर जैसी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट पर बड़ी तेजी के साथ काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, आनेवाले समय में जैसे जैसे कंपनी के इन नए नए प्रोजेक्ट का काम सफलतापूर्वक पूरा होते नजर आएंगे बिज़नस में एक बड़ी तेजी जरुर दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती है।

बिज़नस बढ़ने की अबसरों को देखते हुवे SW Solar Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1600 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

SW Solar Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

YearSW Solar Share Price Target
First Target 2024Rs 540
Second Target 2023Rs 570
First Target 2024Rs 650
Second Target 2024Rs 680
First Target 2025Rs 750
Second Target 2025Rs 800
First Target 2026Rs 900
Second Target 2026Rs 950
Target 2030Rs 1600
SW Solar Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

Also read:- Polycab Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Sterling and Wilson SW Solar share

ज्यादातर देश पर्यावरण को ध्यान में रखते हुवे धीरे धीरे Renewable Energy की तरफ ही अपने आपको ट्रान्सफर करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में Renewable Energy का उपयोग हर जगह बड़ी तेजी के साथ बढ़नेवाली है, SW Solar ग्लोबली इस सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी होने के चलते भविस्य में आनेवाली इस ग्रोथ का फ़ायदा कंपनी बहुत ही आसानी से उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

Sterling and Wilson धीरे धीरे उन विकासशील देशों की मार्किट में भी तेजी से प्रबेश करने की कोशिश कर रहा है जहा पर Renewable Energy सेक्टर में पतियोगिता ना के बराबर है, जिसकी वजह से जैसे जैसे वहा पर भी आनेवाले समय में मार्किट डेवेलोप होते नजर आएंगे कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- Paras Defence Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

Risk of Sterling and Wilson SW Solar share

Sterling and Wilson (SW Solar) के बिज़नस में सबसे बड़ी Risk देखे तो कंपनी के मुख्य कच्चा माल बहुत ही कम ग्लोबल सप्लायर के निर्भर है, अगर कभी भी कच्चा माल सप्लायर के बीज अनिश्चितता देखने को मिले तो कंपनी के प्रोजेक्ट के ऊपर बड़ी प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिसका असर कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन पर भी देखने को मिलनेवाला हैं।

दूसरा रिस्क देखे तो SW Solar का बिज़नस ज्यादातर ग्लोबल मार्किट में फैला हुआ होने के चलते विदेशी मुद्रा की उतार चढ़ाव रिस्क होने के साथ ही अलग अलग देशों की बहुत सारे रूल्स और रेगुलेशन कंपनी के बिज़नस में बहुत ही ज्यादा असर डाल सकता हैं।

मेरी राय:-

SW Solar के बिज़नस के अन्दर बहुत सारे रिस्क शामिल होने के साथ ही जिस सेक्टर में कंपनी काम कर रही है उस सेक्टर में आनेवाले समय बहुत ही बड़ी ग्रोथ दिखाने की अबसर नजर आती है। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और ग्रोथ स्टॉक में निवेश करना चाहते हो तो SW Solar Share एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट जरुर दिखाई देती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Sterling and Wilson SW Solar Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Sterling and Wilson (SW Solar) share कैसा रहेगा?

भविष्य की बढ़ती अबसर को देखते हुवे SW Solar जिस तरह से अपने बिज़नस की बिस्तार पर फोकस दिखाते नजर आ रहा है, इससे पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस बहुत ही अच्छी तेजी से ग्रो होने के साथ शेयरहोल्डर को भी बहुत ही अच्छी कमाई करके देने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

– कब SW Solar Share में निवेश करना सही हैं?

जब भी SW Solar Share में थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए आप थोड़ी थोड़ी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए सोच सकते हैं।

– क्या SW Solar कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

अभी देखे तो SW Solar के ऊपर थोड़ा बहुत कर्ज का बोझ जरुर देखने को मिलता है, लेकिन मैनेजमेंट लगातार कर्ज को कम करने की पूरी कोशिश में लगी हैं।

उम्मीद करता हु SW Solar Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से अंदाजा मिल गया होगा कंपनी की ग्रोथ आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पुछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।

Also read:-

Scroll to Top