आज हम बात करने जा रहे है देश की पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी OLA Electric के बारे में, और इसका IPO 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच में आने जा रहा है। इस IPO के बारे में आज हम पूरी बिस्तार से जानेंगे और इसमें आपको निवेश करना चाहिए याँ फिर नहीं इसके बारे में में भी बात करेंगे आइए जानते हैं।
OLA Electric IPO के बारे में
OLA Electric, जो कि एक बहुत ही पॉपुलर लेकिन लॉस मेकिंग कंपनी है, उसका 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच में 6100 करोड़ का IPO आने जा रहा है जिसका प्राइस बैंड ₹72 से ₹76 प्रति शेयर है। यहां पर एक लॉट में 195 शेयर्स मिलेंगे, जिससे अगर आपको एक लॉट में अप्लाई करना है तो इस हिसाब से इसकी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14820 रुपये बनती है। इसकी लिस्टिंग डेट 9 अगस्त बताई जा रही है। अगर OLA Electric IPO की टोटल मार्केट कैप की बात करें तो यह 33500 करोड़ रुपये है।
यह जो 6100 करोड़ का IPO है, इसमें से जो फ्रेश इशू है वो 5500 करोड़ का है और बाकी ऑफर फॉर सेल है। यानी कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपनी गिगाफैक्ट्री की कैपेसिटी को 5 GWh से बढ़ाकर 6.4 GWh करने के लिए करेगी। इसके बाद जो 800 करोड़ हैं, उसका यूज कंपनी अपना लोन चुकाने के लिए करेगी।
OLA Electric की फाइनेंसियल पदर्शन
अब चलिए इसका फाइनेंशियल एनालिसिस भी कर लेते हैं। देखिए, OLA Electric ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर दिसंबर 2021 में लॉन्च किया था। उसके बाद से कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कंपनी अभी भी लॉस मेकिंग है।
पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 2630 करोड़ था, जो इस साल बढ़कर लगभग 5500 करोड़ हो चुका है। मतलब मोटा-मोटा 90% का उनका रेवेन्यू जंप हुआ है, लेकिन इसके बावजूद देखे तो इनका लॉस भी बढ़ा है। FY22 में जहां इनका लॉस ₹172 करोड़ था, वो FY23 में बढ़कर 1584 करोड़ हो गया है।
OLA Electric IPO की पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
सबसे पहला OLA Electric की पॉजिटिव पॉइंट यह है कि इनके पूरे इंडिया में 870 एक्सपीरियंस सेंटर हैं और 431 सर्विस सेंटर्स हैं जिसकी वजह से इन्होंने FY23 में 156000 यूनिट सेल की थी। FY24 में ये नंबर डबल होकर 329000 यूनिट हो चुका है। इसके अलावा ला का इस सेगमेंट में लगभग 35% का मार्केट शेयर है जो कि लास्ट फाइनेंशियल ईयर में सिर्फ 21% था यानी इनका मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है।
अब जब रिस्क की बात चल रही है तो बाकी रिस्क को भी समझ लेते हैं। सबसे पहला जो रिस्क है वो इसके फाइनेंशियल्स में ही है क्योंकि कंपनी लॉस मेकिंग है और दूसरा कंपनी का कैश फ्लो नेगेटिव है।
OLA Electric IPO में निवेश करें याँ नहीं
OLA Electric का बिज़नस मॉडल काफी अच्छा है, कंपनी भविष्य के हिसाव से काम कर रही है। भले ही कंपनी अभी नुकशान में कारोवार कर रही है, लेकिन जिस तरह से कंपनी भविष्य के अबसरों को ध्यान में रखके बिज़नस के ऊपर काम कर रही है, इसी को देखते हुवे अभी OLA Electric IPO बहुत ही अच्छी नजर आ रही हैं।
अगर आप लम्बे समय के नजरिया रखके इस OLA Electric IPO में निवेश करते हो तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
Also read:- Suzlon Energy का शेयर प्राइस छू रहा है नए आसमान, जानिए क्यों ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”