बाज़ार में देखे तो अभी चारों तरफ डर और असमंजस का माहौल है, लेकिन आज हम जिस भी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है ये पाँच स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो को मजबूती देने की पूरी क्षमता रखते हैं। यानी चारों तरफ फैली इस गिरावट के बावजूद इन स्टॉक में बहुत ही जल्द अच्छी रैली देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
इन सभी स्टॉक्स के टेक्निकल चार्ट शानदार हैं और ये लार्ज कैप वाले स्टॉक्स हैं, जिन्हें छोटी-मोटी गतिविधियाँ प्रभावित नहीं कर सकतीं। इन स्टॉक्स में FII और DII दोनों की खरीदारी संभव है।
गिरते बाजार में 4 स्टॉक्स देंगे शानदार रिटर्न
1. Infosys Share:
सबसे पहला स्टॉक है IT सेक्टर की दिग्गज कंपनीयों में एक Infosys Share जिसमें आनेवाले दिनों के अन्दर अच्छी तेजी की उम्मीद दिख रही हैं। अभी इसका शेयर प्राइस की बात करें तो 1856 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ हुआ नजर आ रहा हैं। टेक्निकल चार्ट पर Infosys Share को देखे तो सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद गिरावट दिखी, लेकिन अब चार्ट पर रिवर्सल कैंडल बन रही है, बहुत ही जल्द यह शेयर लाइफटाइम हाई बनने की क्षमता रखता है।
2. TCS Share:
दूसरा स्टॉक TCS Share जिसपर एक्सपर्ट ने बाज़ार की इस गिरावट के माहौल में भी अच्छी तेजी की की उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं। अभी इसके शेयर प्राइस की बात करें तो 4266 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा हैं। एक्सपर्ट ने TCS Share में टारगेट प्राइस 4555 से 4600 के बीज रखा हैं।
3. Met Plus Health Services Share:
हेल्थ सेक्टर से जुड़ा हुआ तीसरा कंपनी Met Plus Health Services पर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा हैं। IPO प्राइस 780 से 795 के नीचे गिरने के बाद अब इस शेयर के अन्दर रिवर्सल सिग्नल्स दिख रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इसके टारगेट प्राइस की बात करें तो आनेवाले दिनों के अन्दर इस शेयर में लगभग 960 रूपया का टारगेट देखने की पूरी उम्मीद हैं।
4. Tech Mahindra Share:
चौथी कंपनी की बारे में बात करें तो Tech Mahindra Share बाज़ार की इस गिरावट में भी अच्छी रिटर्न कमाई करके देने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। अभी देखा जाए तो इसके शेयर प्राइस 1713 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा हैं। टेक्निकल चार्ट पर भी देखे तो Tech Mahindra Share वीकली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न बन रहा है, जिसमें अच्छी तेजी होने की संकेत दिखा रहा है। एक्सपर्ट की माने तो लंबे समय के लिए Tech Mahindra Share में बुलिश संकेत देते हुवे नजर आ रहा हैं।
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”