FMCG (Fast Moving Consumer Goods) सेक्टर हमेशा से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यह ऐसा सेक्टर है, जो दिन-प्रतिदिन की जरूरतों से जुड़ा हुआ है और इसमें स्थिरता और ग्रोथ दोनों की संभावना रहती है।
आज हम बात करेंगे FMCG सेक्टर की तीन ऐसी बेहतरीन कंपनियों की, जिनमें एक्सपर्ट ने मजबूत ग्रोथ का अनुमान लगाया है। आने वाले 1-2 वर्षों में इन शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। आइए इन कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Godrej Consumer Share
FMCG सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Godrej Consumer पर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा हैं। हालाकि पिछले कुछ समय के अन्दर इस शेयर में काफी बड़ी गिरावट दिखा सुका है, लेकिन अब Godrej Consumer Share काफी अच्छी निवेश का मौका दिख रहा हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार आनेवाले समय के अन्दर इस शेयर में अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रहा हैं। एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस शेयर में 1000 से 1050 के प्राइस पर निवेश की सलाह दिया हैं।
Hindustan Unilever Share
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindustan Unilever के शेयरों में तेजी की काफी अच्छी संकेत मिलते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों से देखे तो Hindustan Unilever का शेयर एक ही रेंज पर देखने को मिल रहा है।
अभी देखे तो इसका शेयर प्राइस अहम सपोर्ट के आसपास देखने को मिल रहा है, जिससे निवेश का अच्छी मौका हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक Hindustan Unilever Share में अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए आपको 2250 रूपया के आसपास निवेश करने के लिए सोचना चाहिए।
Dabur India Share
लीडिंग FMCG सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Dabur India पर एक्सपर्ट का नजर देखने को मिल रहा हैं। गिरावट के बाद अभी देखा जाए तो Dabur India Share अच्छी प्राइस पर मिलते हुवे नजर आ रहा है, जिसके कारण निवेश का अच्छी मौका हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले समय के लिए आपको Dabur India Share को 490 से 500 के बीज खरीदने के लिए सोचना चाहिए, तभी आपको आनेवाले 1 से 2 सालों के भीतर बहुत ही अच्छी रिटर्न मिल सकता हैं।
Also read:- SEBI का धमाकेदार ऐलान: अब रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा Algo Trading का दरवाजा, जानें कैसे मिलेगा फायदा!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”