Reliance Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 कमाई का मौका

दोस्तों आज हम बात करेंगे Reliance Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 तक देश की सबसे बड़ी इस ग्रुप की पदर्शन आनेवाले समय के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम इस आर्टिकल की मदद से जानने की कोशिश करेंगे। मार्किट में जिस मजबूती के साथ कंपनी अपना पकड़ मजबूत करती हुई नजर आ रही है इसकी वजह से निवेशकों का भरोसा काफी ज्यादा बढ़ते हुवे देखने को मिला हैं।

आज हम Reliance के बिज़नस की डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसररों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों के अन्दर Reliance Share Price Target कितने रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Reliance Share Price Target 2025

Reliance Industries Limited के बिज़नस की बात किया जाए तो प्राइवेट सेक्टर में कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। टेक्सटाइल और पॉलिएस्टर बिज़नस से शुरु होके आज के समय एनर्जी, मैटेरियल्स, रिटेल, एंटरटेनमेंट, डिजिटल सर्विसेज जैसी बिज़नस सेगमेंट में काफी मजबूती के साथ अपने बिज़नस की पकड़ को मजबूत किया हैं, इन सभी बिज़नस सेगमेंट से देखा जाए तो कंपनी को इससे  बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।

Reliance अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के जरिए भारत की लगभग सभी दैनिक आधार पर उपयोग होनेवाली सभी सेगमेंट में फैला हुआ होने के चलते कंपनी के बिज़नस को इससे बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं। जैसे जैसे लोगों की दैनिक आधार पर उपयोग होनेवाली प्रोडक्ट और सर्विसेज की खपत बढ़ते हुवे नजर आ रहा है इससे कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स में भी उसी अनुसार बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं।

कंपनी के बिज़नस पोर्टफोलियो अच्छी Diversify होने के चलते Reliance Share Price Target 2025 में देखा जाए तो बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 3400 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 3550 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Reliance Share Price Target 2025 Table

YearReliance Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 3400
Second Target 2025Rs 3550

Also read:- Yes bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2035, 2040 जबरदस्त कमाई

Reliance Share Price Target 2026

देखा जाए तो Reliance Industries धीरे धीरे हर उस सेक्टर में अपने बिज़नस को फैलाते हुवे देखने को मिल रहा है जहां पर आनेवाले समय के अन्दर ग्रोथ की काफी ज्यादा संभावना नजर आती हैं। पिछले कुछ समय में भी देखा जाए तो डिजिटल और रिटेल बिज़नस में कंपनी काफी सारे ऐसे नए सेगमेंट में प्रवेश करते हुवे नजर आया है जिसकी वजह से धीरे धीरे Reliance के बिज़नस को इससे बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आया हैं।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले समय के अन्दर लोगों की दैनिक उपयोग करनेवाली हर उस प्रोडक्ट और सर्विसेज बिज़नस सेगमेंट में अपना मजबूत पकड़ बनाए, इसके लिए कंपनी लगातर एक के बाद एक नए नए सेक्टर में अपने बिज़नस को फ़ैलाने पर काफी ज्यादा जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है जिससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर आनेवाले समय में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

नए नए सेक्टर में जैसे जैसे कंपनी प्रवेश करते जाएंगे Reliance Share Price Target 2026 तक देखे तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 4000 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 4200 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Reliance Share Price Target 2026 Table

YearReliance Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 4000
Second Target 2026Rs 4200

Also read:- RVNL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Reliance Share Price Target 2027

Reliance Industries के मैनेजमेंट अपने बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी खुदही नए नए बिज़नस सेगमेंट के ऊपर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने के साथ साथ बहुत ही अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट बाहर के बड़े बड़े कंपनीयों के साथ भी करते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों से बहुत सारे एसी बड़ी बड़ी कंपनीयाँ Reliance के साथ डील करते हुवे नजर आए जिसके कारण कंपनी के बिज़नस को आगे बढ़ने में काफी मदद मिल रहा हैं।

सभी कंपनीयाँ जानता है की Reliance का भविष्य में किस तरफ क्षमता रखता है, इसी को ध्यान में रखते हुवे बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनीयाँ काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आया हैं। आनेवाले समय के अन्दर भी Reliance Industries अपने नए नए प्रोजेक्ट पर काफी बड़ी मात्रा इन्वेस्टमेंट करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय के अन्दर जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के बिज़नस के ऊपर जैसे जैसे इन्वेस्टमेंट बढ़ते जाएंगे Reliance Share Price Target 2027 तक देखा जाए तो आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 4800 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आनेवाला हैं। और फिर आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 5000 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Reliance Share Price Target 2027 Table

YearReliance Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 4800
Second Target 2027Rs 5000

Also read:- Laxmi Organics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Reliance Share Price Target

Reliance Share Price Target 2030

लंबे समय के नजरिया रखके Reliance Industries के मैनेजमेंट अभी अपने बिज़नस में तेजी से काम करती हुई नजर आ रहा हैं. भले ही छोटे समय में कंपनी के बिज़नस के ऊपर इसका परिणाम देखने को ना मिले लेकिन लंबे समय में इसका बिज़नस बढ़ता ही रहनेवाला है, इसके लिए कंपनी लगातर अपने सेक्टर से जुड़ी हुई दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण भी करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।

पिछले कुछ समय में देखा जाए तो कंपनी ने रिटेल और डिजिटल सेगमेंट को बढ़ाने के लिए बहुत सारे ऐसे इस सेक्टर से जुड़ी छोटे मोटे कंपनीयों को अधिग्रहण करके अपने बिज़नस को ग्रो करने के लिए भरपूर मेहनत करते दिख रहा है, जिसके कारण आनेवाले समय के अन्दर इस सेक्टर से जुड़ी बाकि पतियोगी कंपनीयाँ Reliance की इन नए बिज़नस सेगमेंट को टक्कर देना बहुत मुस्किल देखने को मिल रहा हैं।

अधिग्रहण के जरिए अपने बिज़नस को मजबूत करने के साथ ही Reliance Share Price Target 2030 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 7500 रूपया देखने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं। ये टारगेट को हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 8000 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

Reliance Share Price Target 2030 Table

YearReliance Share Price Target 2030
First Target 2030Rs 7500
Second Target 2030Rs 8000

Also read:- IRFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Reliance Share Price Target 2040

भविस्य के हिसाव धीरे धीरे Reliance Industries अपने बिज़नस में काफी सारे ऐसे बदलाव करते हुवे दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को इससे बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट बहुत ही अच्छी तरह से जानता है की आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के Oil बिज़नस में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिलनेवाला है, उसी को ध्यान में रखते हुवे अपने बिज़नस को डिजिटल और रिटेल बिज़नस की तरफ ट्रांसफॉर्म करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

देखा जाए तो कंपनी पिछले कुछ सालों के अन्दर बहुत सारे ऐसे नए भविस्य की बिज़नस टेलिकॉम, रिटेल, डिजिटल सर्विसेज जैसी सेगमेंट की तरफ धीरे धीरे अपने बिज़नस को ट्रांसफॉर्म करते हुवे दिखाई दे रहा है, जिसके लिए कंपनी काफी अच्छी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ नजर आ रहा है, जिससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी को इससे जरुर भविष्य में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Reliance Share Price Target 2040 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 22000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Reliance Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 Table

YearReliance Share Price Target
First Target 2025Rs 3400
Second Target 2025Rs 3550
First Target 2026Rs 4000
Second Target 2026Rs 4200
First Target 2027Rs 4800
Second Target 2027Rs 5000
First Target 2030Rs 7500
Second Target 2030Rs 8000
Target 2040Rs 22000
Reliance Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 Table

Also read:- Data Patterns Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Reliance Share

Reliance जिस तरह से अपने बिज़नस को भविस्य के हिसाव से बेहतर बनाने के लिए लगातर नए नए सेक्टर में अपने बिज़नस को फैलाते हुवे देखने को मिल रहा है और मजबूती के साथ आगे बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है की कंपनी को इससे जरुर लम्बे समय में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

साथ ही बाहर की बड़ी बड़ी कंपनीयाँ जिस तरह से Reliance Industries की बेहतर भविस्य को देखते हुवे लगातर नए नए बिज़नस सेगमेंट के ऊपर इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी को इससे जरुर आनेवाले समय में तेजी से अपने बिज़नस को ग्रो करने में काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Affle India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

Risk of Reliance Share

Reliance Industries के बिज़नस में देखा जाए तो निवेशकों के लिए रिस्क बहुत ही कम नजर आती है, कंपनी का फाइनेंसियल और फण्डमेंटेल दोनों ही बहुत ही बेहतरीन तरीके से ग्रो होते देखने को मिल रहा है, जिस वजह से आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के शेयर प्राइस भी उसी अनुसार बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं।

हालाकि देखा जाए तो Reliance के ऊपर काफी अच्छी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है जिसके कारण कंपनी के बिज़नस के ऊपर थोड़ा बहुत रिस्क जरुर देखने को मिलता है, हालाकि मैनेजमेंट बहुत ही जल्द अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को कम करने की पूरी प्रयाश करता हुआ नजर आ रहा है।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की Reliance अपने बिज़नस में देश की एक लीडिंग प्लेयर है और मार्किट में कंपनी के ब्रांड वैल्यू काफी मजबूत नजर आती है, जिसकी मदद से कंपनी आनेवाले समय के अन्दर नए बिज़नस सेगमेंट में भी एक मजबूत पकड़ बनाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।

अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और देश की इस लीडिंग कंपनीयों के अन्दर निवेश करते हो तो जरुर आपको भविष्य में एक बहुत ही बेहतरीन कमाई करके देने की पूरी क्षमता नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Reliance Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Reliance Share कैसा रहेगा?

भविस्य को ध्यान में रखते हुवे Reliance जिस तरह से मजबूती के साथ नए बिज़नस सेगमेंट में प्रवेश करते हुए देखने को मिल रहा है इससे जरुर लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस को जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

– कब Reliance Share में निवेश करना सही रहेगा?

Reliance Share जब भी आपको थोड़ा बहुत गिरावट देखने को मिले तब आप छोटी छोटी क्वांटिटी में लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।

– क्या Reliance Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करती हैं?

डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो Reliance Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, कंपनी हर साल अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी डिविडेंड के रूप में बाटते हुवे नजर आती हैं।

आशा करता हु Reliance Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 आर्टिकल को पढ़के कंपनी आनेवाले दिनों में कैसा पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई सवाल आ रहा है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुडी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Scroll to Top