Aarti Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न

दोस्तों आज हम बात करेंगे Aarti Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक भारत की Speciality Chemical और Pharmaceuticals इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनीयों में गिने जानेवाला इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। जिस तरह की ग्रोथ पिछले कुछ सालों में  इस पुरे इंडस्ट्री में देखने को मिली है उसकी वजह से हर कोई निवेशक आनेवाले दिनों में भी इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

आज हम Aarti Industries के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा Aarti Industries Share Price Target आनेवाले सालों में कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

Aarti Industries Share Price Target 2024

Aarti Industries के बिज़नस की बात करे तो Speciality Chemical और Pharmaceuticals सेक्टर में भारत की लीडिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों में एक देखने को मिलता है, जिसमे कंपनी के 83 पतिशत Revenue केवल Speciality Chemical सेगमेंट से ही आता है और बाकि Revenue दुसरे सेगमेंट के ऊपर निर्भर करता हैं। कंपनी अपने बिज़नस में अच्छी तेजी के साथ ग्रो करने का मुख्य वजह यह है की Aarti Industrie अपने बिज़नस को बहुत ही अच्छी तरह से Diversify करके रखा हुआ है, चाहे प्रोडक्ट सेगमेंट को ही देखे या विभिन्न इंडस्ट्री में देखे कंपनी ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्री के लिए अपने प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग करता हैं।

अभी तक कंपनी Speciality Chemical और Pharmaceuticals सेक्टर में लगभग 200 से भी ज्यादा प्रोडक्ट कस्टमर को ऑफर करती है, जिसमे कंपनी ज्यादातर इंडस्ट्री Paints, Textiles, Oil & Gas, Agro, Polymers जैसे और भी बहुत सारे इंडस्ट्री में कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑफर करती हैं। Aarti Industries बहुत ही अच्छी तरह अपने बिज़नस को Diversification करने के चलते काफी लम्बे समय से बहुत ही अच्छी ग्रोथ कंपनी बनाए रखने में कामियाब हुआ है और आनेवाले दिनों में भी बिज़नस में अच्छी ग्रोथ बने रहने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

कम समय में देखे तो बिज़नस अच्छी Diversify होने के चलते Aarti Industries Share Price Target 2024 तक बहुत ही बढ़िया रिटर्न के साथ पहला टारगेट आपको 680 रूपया जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। ये टारगेट को हित होने के बाद जल्दी ही दूसरा टारगेट 720 रुपए भी देखने को मिल सकता हैं।

Aarti Industries Share Price Target 2024 Table

YearAarti Industries Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 680
Second Target 2024Rs 720

Also read:- MGL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Aarti Industries Share Price Target 2025

घरेलु मार्किट के साथ साथ Aarti Industries धीरे धीरे ग्लोबल मार्किट में भी अपने मजबूत प्रोडक्ट के दम पर कंपनी अपने बिज़नस को फैलाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। हालाकि अभी देखे तो ग्लोबल मार्किट से कंपनी के पास केवल 40 पतिशत ही Revenue आता है लेकिन जैसे जैसे कंपनी अपना फोकस ग्लोबल मार्किट में तेजी बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इससे आनेवाले दिनों में ग्लोबल मार्किट से Revenue में तेजी से बढ़त होने पूरी संभावना नजर आ रही हैं।

Aarti Industries अपने बिज़नस हर जगह तेजी से फ़ैलाने और लगातर अपने client base को बढ़ाने के लिए अलग अलग देशों की उभरते हुवे मार्किट में भी प्रवेश करने के लिए कंपनी पूरी कोशिश कर रहा है, जिसके लिए कंपनी बहुत सारे ग्लोबल कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप भी करता हुआ नजर आ रहा है जिसकी मदद से आनेवाले दिनों में Aarti Industries ग्लोबल मार्किट में एक बड़ी मार्किट शेयर पर जरुर कब्ज़ा करता हुआ नजर आ सकता हैं।

जैसे जैसे कंपनी ग्लोबल मार्किट में मजबूत होते जाएंगे Aarti Industries Share Price Target 2025 में बिज़नस भी उसी अनुसार बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 800 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 860 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Aarti Industries Share Price Target 2025 Table

YearAarti Industries Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 800
Second Target 2025Rs 860

Also read:- Vikas Ecotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Aarti Industries Share Price Target 2026

धीरे धीरे देखा जाए तो Aarti Industries के Customer Base हर साल काफी मजबूती के साथ तेजी से बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं. हर उस इंडस्ट्री में कंपनी ने अपने Customer Base को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है की कंपनी को इसका फ़ायदा जरुर आनेवाले सालों में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

इसके साथ ही घरेलु कस्टमर के साथ साथ ग्लोबल कस्टमर के साथ भी कंपनी काफी लम्बे समय से अच्छी रिलेशन बनाए रखने में कामियाब हुआ है। लगभग देखा जाए तो अभी कंपनी के पास घरेलु कस्टमर की संख्या 700 से भी ज्यादा और ग्लोबल कस्टमर की संख्या लगभग 400 से भी ज्यादा देखने को मिलता है जोकि Sun Pharma, Lupin, Zydus, Dr. Reddy’s, 3M, Dabur जैसे और भी बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनी कस्टमर देखने को मिलता हैं।

जैसे जैसे कंपनी के Customer base मजबूत होते जाएंगे Aarti Industries Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 950 रूपया के आसपास जरुर दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। इसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 1000 रुपए हित होने के लिए एकबार जरुर देख सकते हो।

Aarti Industries Share Price Target 2026 Table

YearAarti Industries Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 950
Second Target 2026Rs 1000

Also read:- JBM Auto Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Aarti Industries Share Price Target 2027

Aarti Industries हमेशा ही नए नए प्रोडक्ट की डेवलपमेंट और नए नए Innovation पर कंपनी का काफी ज्यादा फोकस रहते देखने को मिलता हैं। हर साल कंपनी प्रॉफिट का एक बड़ी हिस्सा अपने Research & Development में इन्वेस्ट करता है जिसकी मदद से कंपनी समय समय पर बहुत सारे नए नए Innovative प्रोडक्ट मार्किट में उतारने में कामियाब होता हैं। कंपनी के पास अभी भारत में 4 R&D सेंटर है जिसमे लगभग 300 से भी ज्यादा इंजीनियर और वैज्ञानिक नए नए customized प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए काम करती हैं।

पिछले कुछ सालों से जिस तरह से लगातर Speciality Chemical के customized प्रोडक्ट की डिमांड हर जगह तेजी से बढ़ते हुवे दिखाई दे रहा है उसकी वजह से Aarti Industries ने R&D facility को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते नजर आ रहा है, इससे आनेवाले दिनों में कंपनी के प्रोडक्शन क्षमता बढ़ने के साथ ही बिज़नस में एक बढ़िया ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

नए नए Innovative प्रोडक्ट मार्किट में लांच करने के साथ Aarti Industries Share Price Target 2027 तक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 1100 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1200 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Aarti Industries Share Price Target 2027 Table

YearAarti Industries Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 1100
Second Target 2027Rs 1200
Aarti Industries Share Price Target

Also read:- Jubilant Foodworks Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Aarti Industries Share Price Target 2030

भारत धीरे धीरे Speciality Chemical सेक्टर में पूरी दुनिया का हब बनता हुआ नजर आ रहा है, जबसे चाइना केमिकल प्रोडक्शन पर रोक लगाते हुवे देखने को मिला है इसकी वजह से इसका डिमांड बहुत ही तेजी के साथ बढ़ते हुवे देखने को मिली है जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा भारतीय मूल के Aarti Industries जैसी कंपनीयों को ही मिलते नजर आ रहा हैं।

विश्लेषको की माने तो आनेवाले सालों में भारतीय कंपनीयाँ Speciality Chemical सेक्टर की एक बड़ी मार्किट पर कब्ज़ा करते हुवे नजर आनेवाले है, क्यंकि चाइना इस सेक्टर पर रोक लगाने के बाद भारतीय कंपनीयाँ सबसे ज्यादा इसके प्रोडक्शन पर जोड़ देते नजर आ रहा है और सरकार भी इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए अभी ज्यादा से ज्यादा मदद प्रदान करता हुआ नजर आ रहा है जिसका फ़ायदा आनेवाले समय में Aarti Industries जैसी कंपनीयों को जरुर मिलते नजर आनेवाले हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को ध्यान में रखते हुवे Aarti Industries Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1800 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Aarti Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

YearAarti Industries Share Price Target
First Target 2024Rs 680
Second Target 2024Rs 720
First Target 2025Rs 800
Second Target 2025Rs 860
First Target 2026Rs 950
Second Target 2026Rs 1000
First Target 2027Rs 1100
Second Target 2027Rs 1200
First Target 2030Rs 1800
Aarti Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

Also read:- NBCC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Aarti Industries share

केमिकल इंडस्ट्री में देखे तो भारत अभी दुनिया की सबसे तेजी से ग्रो करनेवाला देश है, जो चाइना पहले इस इंडस्ट्री में सबसे आगे रहता था जबसे चाइना केमिकल प्रोडक्शन के ऊपर रोक लगाते हुवे देखने को मिले इसके चलते आनेवाले दिनों में एक्सपोर्ट की मार्किट में डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़नेवाली है जिसका फ़ायदा Aarti Industries जैसी कंपनी को होता नजर आनेवाला हैं।

Speciality Chemical और Pharmaceuticals सेक्टर में लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुवे जिस तरह से Aarti Industries अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के साथ नए नए प्रोडक्ट भी मार्किट में उतारते हुवे नजर आ रहा है इससे कंपनी के Customer Base मजबूत होने के साथ नए नए मार्किट में भी प्रवेश करने में कंपनी को मदद मिलेगी।

Also read:- JP Associates Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Aarti Industries share

Aarti Industries के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो इस इंडस्ट्री में अपने प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग के समय काफी ज्यादा मात्रा में पर्यावरण में पोलुशन होता है जिसके चलते गवर्मेंट की काफी सारे कठोर नियम देखने को मिलता है, चाइना भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुवे ही इसके प्रोडक्शन पर रोक लगाते हुवे देखने को मिले, अगर आनेवाले दिनों में भारत सरकार भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुवे इसके प्रोडक्शन पर रोक लगाते हुवे देखने को मिले तो Aarti Industries के बिज़नस में बुरा असर देखने को मिलनेवाला हैं।

दूसरी रिस्क देखे तो Aarti Industries Speciality Chemical और Pharmaceuticals इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ होने के चलते कंपनी को अलग अलग देशों की काफी सारे रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना पड़ता है, अगर कभी भी किसी देश की रूल्स और रेगुलेशन में परिबर्तन होता नजर आए तो इससे कंपनी के बिज़नस में भी इसका असर देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की जिस तेजी के साथ Speciality Chemical की डिमांड हर जगह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है इसका फ़ायदा इस सेक्टर में पहले से काम कर रही Aarti Industries जैसी मजबूत कंपनीयाँ उठाते हुवे नजर आनेवाला हैं।

अगर आप भी आनेवाले दिनों में इस बढ़ती केमिकल सेक्टर की ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो Aarti Industries जैसी फंडामेंटली मजबूत कंपनीयों में आपका इन्वेस्टमेंट जरुर होना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट करने से पहले एकबार खुद कंपनी का एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Aarti Industries Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से Aarti Industries share कैसा रहेगा?

Aarti Industries के बिज़नस में देखे तो घरेलु और ग्लोबल मार्किट में अपने प्रोडक्ट की डिमांड हर साल बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है, जैसे जैसे कंपनी डिमांड को पूरा करने के लिए अपने बिज़नस को बढ़ाते हुवे दिखाई दे रहा है इससे बिज़नस में भविस्य में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय में मिलने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

– क्या Aarti Industries कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

Aarti Industries के ऊपर कर्ज की मात्रा देखे तो थोड़ी बहुत जरुर देखने को मिलता है लेकिन मैनेजमेंट अपने कैश रिज़र्व की पैसे से बहुत ही आसानी के साथ कर्ज को कभी भी सुका सकता हैं।

– क्या Aarti Industries share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

Aarti Industries share हर साल शेयरहोल्डर को डिविडेंड तो पेमेंट करता है लेकिन इसकी मात्रा बहुत ही कम होता हैं।

उम्मीद करता हु Aarti Industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा कंपनी की ग्रोथ आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी एकबार जरुर पढ़े।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top