Dmart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम Dmart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक रिटेल बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले समय के अन्दर किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है। जिस तरह से कंपनी अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते हुवे हुवे जा रहा है इसकी वजह से एनालिसिस कंपनी में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आज हम Avenue Supermarts (Dmart) के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Dmart Share Price Target कितने रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

Dmart Share Price Target 2025

Avenue Supermarts (D’Mart) रिटेल चैन बिज़नस में देखा जाए तो सबसे मजबूत और तेजी से बढ़नेवाली कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं। मार्किट में देखा जाए तो कंपनी ने अपने रिटेल बिज़नस सेगमेंट में Dmart की नाम से काफी मजबूत ब्रांड वैल्यू बनाया हुआ है, जिसकी वजह से अगर कंपनी नए मार्किट में अपने बिज़नस को बिस्तार भी करते है तो अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू का फ़ायदा कंपनी को बहुत ही अच्छी तरह से मिलते हुवे देखने को मिलता हैं।

मार्किट में अपने ब्रांड वैल्यू को बनाए रखने के लिए Avenue Supermarts (D’Mart) लगातर अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदने की सामर्थ्य प्राइस पर देते हुवे देखने को मिलता है, जिसकी वजह से मार्किट में देखा जाए तो D’Mart का ब्रांड वैल्यू इस बिज़नस सेगमेंट से जुड़ी बाकि कंपनीयों के मुकाबले लोगों के बीज सबसे मजबूत होते देखने को मिल रहा है, जिससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार हर साल काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते नजर आ रहा हैं।

मार्किट में कंपनी के ब्रांड वैल्यू जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे Dmart Share Price Target 2025 में देखे तो उसी अनुसार बिज़नस में अच्छी बढ़त के साथ पहला टारगेट 5500 रुपए देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 5800 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

Dmart Share Price Target 2025 Table

YearDmart Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 5500
Second Target 2025Rs 5800

Also read:- Power Grid Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छा मुनाफा

Dmart Share Price Target 2026

D’Mart के बिज़नस मॉडल को देखा जाए तो रिटेल बिज़नस से जुड़ा हुआ बाकि पतियोगी कंपनी से काफी अलग नजर आते है। कंपनी अपने कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा सामान अच्छी डिस्काउंट पर देता हैं, क्योंकि अपने डीलर को कंपनी ठीक समय पर पैसा पेमेंट करता है जिससे डीलर काफी अच्छा डिस्काउंट पर सामान D’Mart को देता है और ये डिस्काउंट पूरा कस्टमर को कंपनी देती हैं।

मैनेजमेंट की बेहतरीन बिज़नस नीति के चलते अपने कस्टमर को अच्छी डिस्काउंट प्राइस पर प्रोडक्ट देने के बाबजूद D’Mart को बिल्कुल भी नुकशान नहीं होता और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर भी जुड़ने में सख्यम होता हैं। इसी बिज़नस नीति के तहत आनेवाले समय में भी कंपनी अपने बिज़नस को बिस्तार करने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं, इससे उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में और भी तेज होता नजर आनेवाला हैं।

अपने बेहतरीन बिज़नस नीति के चलते Dmart Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 6500 रूपया देखने को जरुर मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 7000 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Dmart Share Price Target 2026 Table

YearDmart Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 6500
Second Target 2026Rs 7000

Also read:- Borosil Renewables Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 कमाई का मौका

Dmart Share Price Target 2027

अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए Avenue Supermarts (D’Mart) धीरे धीरे अपने स्टोर नेटवर्क को फैलाते ही जा रहा हैं। कंपनी अपने बिज़नस की बिस्तार के लिए क्लस्टर आधारित रणनीति का प्रयोग कर रहा है, जिसमे कंपनी ज्यादातर बड़े बड़े शहरों के अन्दर पहले अपने स्टोर की मजबूत पकड़ बनाए, और उसकी इनकम की हिस्से से दूसरी और नए शहरों के अन्दर अपने स्टोर की नेटवर्क को फैलाते हुवे नजर आ रहा हैं।

अभी के समय देखे तो कंपनी के पास लगभग पुरे देशभर में 284 के करीव स्टोर की नेटवर्क मजूद है, जोकि हर साल काफी अच्छी तेजी के साथ बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा हैं। मैनेजमेंट का पूरा फोकस है की आनेवाले कुछ सालों के अन्दर देश की हर बड़े शहरों के अन्दर अपने स्टोर की नेटवर्क को फैलाए, जिसके लिए कंपनी हर साल काफी अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते ही जा रहा हैं।

जैसे जैसे कंपनी के नेटवर्क मजबूत होते दिखेगा Dmart Share Price Target 2027 तक आपको बिज़नस भी बढ़ने के साथ पहला टारगेट 8000 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 8400 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

Dmart Share Price Target 2027 Table

YearDmart Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 8000
Second Target 2027Rs 8400

Also read:- PI Industries Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 बेहतरीन रिटर्न

Dmart Share Price Target

Dmart Share Price Target 2028

Avenue Supermarts (D’Mart) के मैनेजमेंट की बात करें तो बाकि कंपनीयों से काफी ज्यादा अलग है, इसके फाउंडर की बात करे तो Radhakishan Damani जो पहले वैल्यू इन्वेस्टर हुआ करते थे उनको बहुत अच्छी तरह से पता है कि किसी भी कंपनी को ग्रो करने के लिए अबसर कैसे बनाए और उसको कैसे अच्छी तरह लागु करे। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से अपनी अनुभव को D’Mart के बिज़नस के अन्दर लगाया, जिससे कंपनी के बिज़नस को काफी अच्छी ग्रोथ मिलते हुवे नजर आया हैं।

मैनेजमेंट की बेहतर रणनीति के चलते देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस में आनेवाली कोई भी मुश्किलों का सामना बहुत ही आसानी के साथ कर पाती है। इसके साथ ही कंपनी अपने बाकि पतियोगी कंपनीयों से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन वाली बिज़नस को भी बनाने में कामियाब हुआ है, और लगातर मैनेजमेंट अपने बेहतर अनुभव अपने बिज़नस में लगाके Avenue Supermarts (D’Mart) को रिटेल बिज़नस में सबसे मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुवे नजर आ रहा हैं।

मैनेजमेंट की बेहतरीन बिज़नस रणनीति की वजह से Dmart Share Price Target 2028 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 9400 रूपया के आसपास देखने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 10000 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

Dmart Share Price Target 2028 Table

YearDmart Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 9400
Second Target 2028Rs 10000

Also read:- HDFC Bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई

Dmart Share Price Target 2030

धीरे धीरे देखा जाए तो भारत के अन्दर रिटेल सेक्टर में मार्किट बढ़ना शुरु ही हुआ है, जिस वजह से इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के लिए भविष्य में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं। देखा जाए तो अभी ज्यादातर रिटेल सेक्टर की ज्यादातर मार्किट Unorganized प्लेयर की हाथों में है, लेकिन धीरे धीरे जैसे ही लोगों की लाइफस्टाइल में परिबर्तन होते दिख रहा है उसी अनुसार रिटेल सेगमेंट में भी Avenue Supermarts (Dmart) जैसी organized प्लेयर की मार्किट में अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं।

Avenue Supermarts (Dmart) भविस्य की इस बढ़ती अबसर को ध्यान में रखते हुवे और ज्यादा से ज्यादा मार्किट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी लगातर अपने मार्किट को उसी अनुसार बिस्तार करने पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, इससे उम्मीद की जा सकती है की कंपनी आनेवाले समय में एक बड़ी मार्किट पर जरुर मजबूत पकड़ बनाते हुवे नजर आएंगे।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे Dmart Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 14000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Dmart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table

YearDmart Share Price Target
First Target 2025Rs 5500
Second Target 2025Rs 5800
First Target 2026Rs 6500
Second Target 2026Rs 7000
First Target 2027Rs 8000
Second Target 2027Rs 8400
First Target 2028Rs 9400
Second Target 2028Rs 10000
Target 2030Rs 14000
Dmart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2026, 2030 Table

Future of Avenue Supermarts (Dmart) Share

बहुत सारे लोगो का मानना है कि Dmart भविष्य के Walmart है, जिस तरह Walmart अमेरिका में अपने बिज़नस को फैलाना शुरु किया और देश के सबसे बड़े Retail बिज़नस बन गया, ठीक उसी तरह Dmart भी उसी रणनीति के तहत अपने बिज़नस को धीरे धीरे फैला रहा है, जिसकी वजह से एक्सपर्ट Avenue Supermarts (Dmart) के बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

आनेवाले समय के अन्दर हर छोटे से छोटे शहरों में Dmart अपने स्टोर जैसे जैसे खुलते हुवे नजर आएंगे इसके बिज़नस में भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं। अभी तो भारत में Retail बिज़नस का प्रसलन शुरु ही हुआ है, विश्लेषको का मानना है की ये ग्रोथ आनेवाले सालों में बहुत तेजी से बढ़नेवाला है जिससे Dmart जैसी कंपनी को अच्छी फ़ायदा जरुर होते देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- Relaxo Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई

Risk of Avenue Supermarts (Dmart) Share

भारत में Retail स्टोर की भविष्य के डिमांड के चलते ऐसे बहुत सारे बड़े बड़े कंपनी जैसे Reliance, Amazon इस सेक्टर में अपना मजबूत पकड़ बनाने की पूरी कोशिश करते हुवे दिख रहा हैं। इससे आनेवाला दिनों में कंपनी को थोड़ा मुस्किल का सामना जरुर करना पड़  सकता हैं। हालाकी D’Mart के मैनेजमेंट इसको अच्छी तरह से जानता है और इसके लिए पूरी तैयारी करते दिख रहा हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें तो Avenue Supermarts (Dmart) बहुत ही धीरे धीरे अपने स्टोर नेटवर्क को देशभर में फैलाते हुवे जा रहा है, लेकिन इसके पतियोगी कंपनी बहुत ही तेजी के साथ अपने नेटवर्क को बिस्तार कर रहा है, जिस वजह से भविस्य में D’Mart को अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में जरुर थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

कंपनी के बिज़नस को हर तरफ से देखे तो इसमें कोई शक नहीं है की Dmart एक फाइनेंसियली और फंडामेंटली एक बहुत ही मजबूत कंपनी हैं। भविष्य के हिसाव से भी इसके बिज़नस बहुत अच्छा नजर आता है, जिसकी वजह से लम्बे समय के निवेशकों बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद विश्लेषण याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल ना भूले।

Avenue Supermarts (Dmart) Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Avenue Supermarts (Dmart) Share कैसा रहेगा?

जिस तरह से Avenue Supermarts (Dmart) बहुत ही बेहतरीन रणनीति के साथ अपने बिज़नस को बिस्तार करने पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद दिख रही हैं।

– कब Avenue Supermarts (Dmart) Share में निवेश करना सही रहेगा?

जब भी आपको Avenue Supermarts (Dmart) Share में थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने के बारे में जरुर सोच सकते हैं।

– क्या Avenue Supermarts (Dmart) Shareहर साल डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

डिविडेंड पेमेंट के मामले में देखा जाए तो Avenue Supermarts (Dmart) Share उतना अच्छा बिल्कुल भी नहीं है, कंपनी का फोकस अभी बिज़नस की ग्रोथ पर है इसलिए अभी अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड पेमेंट करते हुवे नजर नहीं आ रही।

आशा करता हु Dmart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के आपको कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविष्य में कंपनी कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारीयों के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए
Join Our WhatsApp Group!