पॉवर सेक्टर में बड़ा मौका! इन 2 कंपनियों में निवेश से हो सकती है मोटी कमाई

आज हम पॉवर सेक्टर से जुड़ी दो ऐसे बेहतरीन कंपनीयों के बारे में बात करने जा रहे है जो आपको आनेवाले समय के अन्दर बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखता हैं।

जिस तेजी के साथ पॉवर की डिमांड बढ़ते हुए नजर आया है उसी के साथ ही पॉवर सेक्टर की कंपनीयों को देखा जाए तो पिछले कुछ समय के अन्दर काफी अच्छा पदर्शन दिखाते हुवे नजर आया है। आइए जानते है कौन से ऐसे पॉवर सेक्टर की दो कंपनीयाँ है जो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देने की पूरी समर्थ रखता है।

पॉवर सेक्टर में बड़ा मौका इन 2 कंपनियों में निवेश से हो सकती है मोटी कमाई

पॉवर सेक्टर इन दो शेयरों में होगी कमाई

सबसे पहला कंपनी है Skipper Ltd, जोकि ग्लोबल लीडर है ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) स्ट्रक्चर्स में, जैसे ट्रांसमिशन टावर पोल्स और पॉलीमर पाइप। Skipper की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता चार फैसिलिटी में है, जहां 3 लाख MTPA इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और 62,000 MTPA पॉलीमर प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं।

Skipper मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी राजगांव और पुणे में स्थित हैं। इनके कस्टमर में पावर ग्रिड, हरियाणा विद्युत, साउथ बिहार पावर, और वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी शामिल हैं।

दूसरा कंपनी की बात करें तो Bajel Projects, जोकि Bajaj Electricals से डिमर्जर के बाद काम कर रही है और इसका फोकस है पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर। धीरे धीरे देखे तो पॉवर सेक्टर में Bajel Projects भी काफी मजबूती के साथ अपना बिज़नस को बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं।

बढ़ती आर्डर बुक से Skipper और Bajel Projects को होगा फ़ायदा

लगातार देखा जाए तो पॉवर सेक्टर Skipper और Bajel Projects दोनों ही कंपनीयों को काफी बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

Skipper की ऑर्डर बुक को देखे तो लगभग 5844 करोड़ की है और ये 765 किलोवोल्ट तक के प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। इनकी फोकस रिन्यूएबल एनर्जी और डेटा सेंटर ट्रांसफॉर्मर्स पर है।

वहीं दूसरी कंपनी Bajel Projects का ऑर्डर बुक 3600 करोड़ का है और इनकी भी रणनीति पावर ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी पर है।

दोनों ही कंपनी सरकार के साथ मिलके नए नए प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में दोनों ही कंपनीयों के आर्डर बुक में और भी तेजी जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Skipper और Bajel Projects Share में निवेश करें याँ नहीं

दोनों ही कंपनी के बिज़नस का भविष्य देखा जाए तो काफी अच्छा है, पॉवर सेक्टर में Skipper और Bajel Projects बहुत ही तेजी के साथ अपने बिज़नस को फैलाते हुवे नजर आ रहा है, जिस वजह से आनेवाले समय में कंपनी के अन्दर अच्छी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

हालाकि वैल्युएशन के आधार पर देखे तो Skipper Share थोड़ी बहुत महंगी जरुर नजर आती है, लेकिन दोनों कंपनियों का ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो तो दोनों ही पॉवर सेक्टर से जुड़ा कंपनीयों के अन्दर गिरावट में निवेश के बारे में सोच सकते हैं।

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Also read:- Timex Group India Share: ऐसा मौका जो आपको करोड़पति बना सकता है!

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top