BSE Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 ज़बरदस्त कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे BSE Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक जो एक भारत की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज है आनेवाले सालों में कंपनी की ग्रोथ में किस तरह की पदर्शन देखने को मिल सकता है आज हम बात करने जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से लगातर जिस तरह से BSE अपने बिज़नस के साथ साथ शेयर प्राइस में भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा है इसके चलते हर कोई निवेशक इस स्टॉक को लेकर बहुत ही बुलिश देखने को मिल रहा हैं।

आज हम Bombay Stock Exchange (BSE) के बिज़नस की डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसर पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा Bombay Stock Exchange (BSE) Share Price Target कितने रूपया तक आनेवाले समय में जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

BSE Share Price Target 2024

शेयर मार्किट में निवेश करनेवाली हर कोई इन्वेस्टर Bombay Stock Exchange को अच्छी तरह जानता है, जोकि भारत की सबसे बड़ी एक्सचेंज देखने को मिलता है और ग्लोबल मार्किट में भी कंपनी की रैंकिंग टॉप 10 की लिस्ट में देखने को मिलता हैं। BSE के बिज़नस की बात करे तो इक्विटी, डेब्ट इंस्ट्रूमेंट, डेरीवेटिव्स, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी और भी बहुत सारे सेगमेंट में कंपनी अपनी बिज़नस चलाती है, इन सभी बिज़नस सेगमेंट में देखे तो कंपनी एक मजबूत मार्किट लीडिंग पोजीशन देखने को मिलता हैं।

पिछले कुछ सालों से देखे तो कंपनी के हर बिज़नस सेगमेंट में लगातर काफी अच्छी बढ़त दिखाने में कामियाब हुआ है, जिसके चलते इसके Revenue और Profit में लगातार अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में भी BSE के हर बिज़नस सेगमेंट में अच्छी तेजी के साथ मार्किट शेयर बढ़ने की पूरी उम्मीद कर रही है, जिसके कारण बिज़नस बढ़ने के साथ शेयर प्राइस में भी आपको अच्छी उछाल दिखाने की उम्मीद नजर आती हैं।

अलग अलग सेगमेंट की लगातार बढ़ती बिज़नस के चलते BSE Share Price Target 2024 तक उम्मीद किया जा सकता है की पहला टारगेट आपको 2600 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। इसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2780 रुपए हित होने के लिए आप देख सकते हो।

BSE Share Price Target 2024 Table

YearBSE Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 2600
Second Target 2024Rs 2780

Also read:- BPCL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

BSE Share Price Target 2025

बिज़नस की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए Bombay Stock Exchange (BSE) धीरे धीरे अपने बिज़नस लाइन को Diversify करने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो कंपनी Equity, Debt, Mutual Fund, Commercial Listing, Index Services जैसी और भी बहुत सारे ऐसे सर्विसेज ऑफर करते हुवे नजर आ रहा है जिसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के Revenue स्त्रोत में तेजी से बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं।

आनेवाले समय में भी Bombay Stock Exchange (BSE) अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने और बिज़नस की पोर्टफोलियो को Diversify करने के लिए नए नए सर्विसेज अपने कस्टमर को ऑफर करने की पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी धीरे धीरे नए नए सर्विसेज अपने कस्टमर को ऑफर करते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के Revenue स्त्रोत में बढ़त के साथ ही बिज़नस में भी उसी अनुसार जरुर ग्रोथ होते नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस लाइन को Diversify करते जाएंगे BSE Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 3100 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 3300 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।

BSE Share Price Target 2025 Table

YearBSE Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 3100
Second Target 2025Rs 3300

Also read:- Gail Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

BSE Share Price Target 2026

BSE अपने बिज़नस की मजबूत मार्किट के शेयर के बदलत लगातार कंपनी बिज़नस को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक नए नए प्लेटफार्म समय समय पर लांच करते ही दिखाई दे रहा हैं। पिछले कुछ समय पहले देखे तो कंपनी ने Agriculture commodity के लिए BSE E – Agriculture Market Ltd नाम से एक नया प्लेटफार्म को लांच किया हैं। भारत में देखे तो इस सेगमेंट के लिए ऐसा कोई भी दूसरा प्लेटफार्म देखने को नहीं मिलते, जिसकी वजह से आनेवाले दिनों में इस सेगमेंट की सारा मार्किट पर कंपनी बहुत ही आसानी से कब्ज़ा बनाते नजर आनेवाला हैं। 

उसके साथ ही आनेवाले सालों में भी देखा जाए तो Bombay Stock Exchange (BSE) अलग अलग बिज़नस सेगमेंट के लिए भी नए नए प्लेटफार्म डेवलपमेंट करने पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई पड़ रहा हैं। बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म आनेवाले दिनों में भी Bombay Stock Exchange अलग बिज़नस सेगमेंट के लिए लांच करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ नजर आ रहा है जिसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस को इससे जरुर बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

कंपनी जैसे जैसे नए प्लेटफार्म लांच करते जाएंगे BSE Share Price Target 2026 में देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो करने के साथ ही पहला टारगेट 3600 रूपया जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 3900 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

BSE Share Price Target 2026 Table

YearBSE Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 3600
Second Target 2026Rs 3900
BSE Share Price Target

Also read:- Manappuram Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

BSE Share Price Target 2027

Bombay Stock Exchange (BSE) के बिज़नस में देखा जाए तो National Stock Exchange (NSE) के बाद कोई भी दूसरी बड़ी पतियोगी कंपनी देखने को नहीं मिलते. आनेवाले समय में भी देखा जाए तो आपको इस बिज़नस सेगमेंट में कोई भी बड़ी दूसरी पतियोगी कंपनी देखने को नहीं मिलनेवाला है, क्यंकि लोग हमेशा अपने इन्वेस्टमेंट के लिए ज्यादातर वहा पर ही इन्वेस्टमेंट करती है जहा पर ट्रेडिंग वॉल्यूम अच्छी मात्रा में होने के साथ साथ निवेशकों का भरोसा हो, जिससे कारण कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय में तेजी से बढ़ने में उतना ज्यादा रुकाबत आपको देखने को नहीं मिलेगा।

Bombay Stock Exchange (BSE) अपने बिज़नस को सबसे आगे रखने के लिए हमेशा ही टेक्नोलॉजी में अपडेट रखते हुवे नजर आता हैं, अपने प्लेटफार्म पर नए नए टेक्नोलॉजी लागु करना हो या फिर किसी भी तरह की बिज़नस में सुधार करना हो कस्टमर के बेहतर सुबिधा देने के लिए हमेशा ही कंपनी काम करती है, जिसकी वजह से आज के समय BSE हर निवेशकों का सबसे पसंदीदा स्टॉक एक्सचेंज होते देखने को मिलता हैं।

कंपनी के मार्किट में लीडिंग पोजीशन को देखते हुवे BSE Share Price Target 2027 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते के साथ ही आपको पहला टारगेट 4300 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 4600 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

BSE Share Price Target 2027 Table

YearBSE Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 4300
Second Target 2027Rs 4600

Also read:- HDFC AMC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

BSE Share Price Target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए Bombay Stock Exchange (BSE) के बिज़नस की ऊपर नजर डालोगे तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर दिखाई देती है। भारत में अभी भी देखा जाए तो बाकि बिकषित देशों के मुकाबले बहुत कम लोग ही अपने पैसे को शेयर मार्किट या फिर म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते है, जिस वजह आनेवाले समय में इस कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ दिखाने की जरुर उम्मीद दिखती हैं।

बीते कुछ सालों में देखे तो धीरे धीरे लोगों के इन्वेस्टिंग नॉलेज बढ़ने के साथ ही नए नए लोग भी तेजी से शेयर मार्किट याँ फिर म्यूच्यूअल फण्ड में प्रबेश करते दिखाई दे रहा है। आनेवाले सालों में जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टिंग सुरु करते नजर आएंगे इससे चलते BSE भारत की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज होने के चलते इस ग्रोथ का कंपनी को अच्छी तरह से जरुर फ़ायदा उठाने पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे BSE Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 7000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।

BSE Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

YearBSE Share Price Target
First Target 2024Rs 2600
Second Target 2024Rs 2780
First Target 2025Rs 3100
Second Target 2025Rs 3300
First Target 2026Rs 3600
Second Target 2026Rs 3900
First Target 2027Rs 4300
Second Target 2027Rs 4600
Target 2030Rs 7000
BSE Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table

Also read:- Havells Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of BSE share

भविस्य के नजर से BSE के बिज़नस में देखा जाए तो कंपनी जिस तरह से अपने बिज़नस की प्लेटफार्म को बढ़ाने के साथ ही हर बिज़नस सेगमेंट की मार्किट शेयर पर लगातार एक मजबूत पोजीशन बनाते देखने को मिल रहा है इसके चलते आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस की Revenue और Profit अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं और इससे कंपनी को भविष्य में भी जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के Financial और Fundamental दोनों बहुत ही मजबूत है, भविस्य में आनेवाले समय में बिज़नस में कोई भी बदलाब को कंपनी बहुत ही आसानी से हैंडल कर  सकता है, जिस वजह से लम्बे समय के निवेशकों के लिए ये स्टॉक बहुत ही सुरक्षित दिखाई देती है, इसलिए अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो तो BSE share एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट जरुर नजर आती हैं।

Also read:- Indiabulls Housing Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

Financial Analysis of BSE share

Bombay Stock Exchange (BSE) के फाइनेंसियल पदर्शन पर नजर डाले तो कंपनी बहुत ही मजबूती से आगे बढ़ते दिखाई दे रहा हैं। हर तिमाही रिजल्ट में कंपनी प्रॉफिट में काफी अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे बहुत ही बढ़िया रिजल्ट पेश करते नजर आ रहा है, अगर आनेवाले दिनों में भी कंपनी प्रॉफिट की इसी ग्रोथ को बरकारार रखने में कामियाब होता नजर आए तो एक अच्छी ग्रोथ शेयर प्राइस में भी आपको देखने को मिलनेवाला हैं।

BSE के ऊपर कर्ज की मात्रा देखे तो बिल्कुल भी नहीं है और हर साल कैश रिज़र्व में भी लगातर बर्होतोरी होता दिखाई पड़ रहा है, जिस वजह से अगर आनेवाले कंपनी को अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए कभी भी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है बहुत ही आसानी से कंपनी मैनेज कर सकती हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई सन्देश नहीं है BSE का बिज़नस बेहतर पोजीशन पर होने के साथ ही भविस्य में भी इस बिज़नस सेगमेंट में कंपनी के अन्दर एक बड़ी ग्रोथ दिखाने की काफी बड़ी अबसर नजर आती हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और अच्छी ग्रोथ देनेवाली कंपनीयों में निवेश करना चाहते हो तो BSE share के लिए आप जरुर सोच सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार स्टॉक का खुद के एनालिसिस या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Bombay Stock Exchange (BSE) Share F.A.Q.

– भविस्य के हिसाव से BSE share कैसा रहेगा?

BSE जिस तरह भविष्य को ध्यान में अपने प्लेटफार्म बढ़ाने के साथ ही ज्यादा ज्यादा से मार्किट शेयर पर अपना कब्ज़ा बनाते नजर आ रहा है, इसके चलते भविस्य में कंपनी के बिज़नस तेजी से बढ़ने के साथ शेयर प्राइस में भी आपको उसी अनुसार ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

– क्यों BSE Share अपने खुद के प्लेटफार्म पर लिस्ट नहीं होते?

BSE Share अपने खुद के प्लेटफार्म में लिस्ट ना होने के बहुत सारे कारण है उनमे से मुख्य कारण यह है की कंपनी यदि खुद के प्लेटफार्म पर ही लिस्ट होते है तो इसके शेयर प्राइस में हेरफेर होने का खतरा रहता है, जिस वजह से इन्वेस्टर की सुरक्षा के लिए SEBI ने इस शेयर को अपने खुदके प्लेटफार्म के बजाए NSE में लिस्ट होने का अनुमति देते हैं।

– BSE कंपनी के अभी CEO कौन हैं?

Sundararaman Ramamurthy अभी BSE कंपनी के CEO पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु Bombay Stock Exchange (BSE) Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले समय में कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन में है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।

Also read:-

Leave a Comment

यह स्टॉक 4 साल में 1200% रिटर्न! जानें Borosil Renewables की मल्टीबैगर सफलता की कहानी क्या यह बाजार में तेजी का स्थायी संकेत है? जानिए विशेषज्ञों की राय ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए
Join Our WhatsApp Group!