दोस्तों आज हम बात करेंगे CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 तक म्यूच्यूअल फण्ड ट्रान्सफर एजेंसी बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है। अपने बिज़नस सेगमेंट में कंपनी का एक मजबूत पकड़ होने की वजह से काफी मजबूती के साथ अपने बिज़नस को बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
आनेवाले समय के अन्दर CAMS का बिज़नस किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है इसके लिए आज हम कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा CAMS Share Price Target आनेवाले सालों में कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
CAMS Share Price Target 2025
CAMS की बिज़नस के बारे में बात किया जाए तो कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड और फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट को टेक्नोलॉजी से जुड़ी फाइनेंसियल इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज प्रदान करता हैं, जिसमें कंपनी भारत की सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड की रजिस्टर और ट्रान्सफर एजेंट देखने को मिलता हैं। लगभग 70 पतिशत से ज्यादा मार्किट शेयर के साथ CAMS अपने बिज़नस को काफी मजबूती के साथ अपना पकड़ मजबूत करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
हर बड़े बड़े म्यूच्यूअल फण्ड हाउस CAMS के ही कस्टमर देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कंपनी इस बिज़नस से ज्यादा से ज्यादा Revenue कमाई करता हैं। इसी अच्छे मुनाफा के चलते CAMS अपने बिज़नस को तेजी से बिस्तार करते हुवे नजर आ रहा हैं। बड़े बड़े विश्लेषको का मानना है की आनेवाले सालों में कंपनी बिज़नस ग्रोथ 30 से 35 पतिशत से भी ज्यादा ग्रोथ दिखाने की उम्मीद हैं।
आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस बढ़ते जाएंगे CAMS Share Price Target 2025 में देखा जाए तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 5000 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 5250 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
CAMS Share Price Target 2025 Table
Year | CAMS Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 5000 |
Second Target 2025 | Rs 5250 |
Also read:- Orient Green Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
CAMS Share Price Target 2026
CAMS के पास देखे तो पुरे देशभर में काफी बड़ी मजबूत नेटवर्क मजूद है, जिसमे लगभग 272 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर 25 राज्य में फैला हुआ हैं। डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत होने के कारण बहुत सारे छोटी बड़ी नए नए म्यूच्यूअल फण्ड (AMCs) तेजी से CAMS के साथ जुड़ते जा रहे हैं, जिसके कारण कंपनी इस इंडस्ट्री में ज्यादा से ज्यादा मार्केट को कब्ज़ा करते हुवे नजर आ रहा हैं।
आनेवाले समय के अन्दर मैनेजमेंट अपने बिज़नस को बिस्तार करने के लिए पुरे देशभर में अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, इसके लिए देखा जाए तो कंपनी काफी बड़ी मात्रा में अपने बिज़नस पर हर साल इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ नजर आ रहा है जिससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस को इसका फ़ायदा आनेवाले समय के अन्दर जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस बिस्तार होते दिखेगा CAMS Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 6000 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 6300 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।
CAMS Share Price Target 2026 Table
Year | CAMS Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 6000 |
Second Target 2026 | Rs 6300 |
Also read:- Adani Wilmar Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
CAMS Share Price Target 2027
अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए CAMS लगातर अपने रेवेम्यू स्रोत को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ समय के अन्दर देखे तो CAMS ने अपने नए सर्विसेज जैसे इन्सुरेंस, नए इन्वेस्टमेंट फण्ड में भी अपना पेड़ जमाते हुवे नजर आ रहा है, जिसकी वजह से हर साल कंपनी के रेवेम्यू में अच्छी खासी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।
धीरे धीरे देखा जाए तो CAMS अपने बिज़नस पोर्टफोलियो को Diversify रखने के लिए लगातर और भी नए नए रेवेम्यू स्रोत पर अपना पकड़ मजबूत करने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे CAMS नए नए बिज़नस सेगमेंट के अन्दर अपने बिज़नस को फैलाते हुवे नजर आएंगे इसके चलते जरुर कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने मदद करता हुआ नजर आनेवाला हैं।
कंपनी जैसे जैसे नए नए रेवेम्यू स्रोत को बढ़ाते जाएंगे CAMS Share Price Target 2027 में देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 7200 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 7500 रुपए होल्ड करने के बारे में जरुर सोच सकते हो।
CAMS Share Price Target 2027 Table
Year | CAMS Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 7200 |
Second Target 2027 | Rs 7500 |
Also read:- TTML Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त रिटर्न
CAMS Share Price Target 2028
इस सेक्टर की बिज़नस में नए कंपनी घुसना काफी ज्यादा मुस्किल है क्यूंकि इस बिज़नस में बड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ टेक्नोलॉजी और डाटा सुरक्षा पर काफी ध्यान देना पड़ता हैं। जोकि किसी भी अन्य छोटी कंपनी के लिए काफी ज्यादा मुस्किल होता हैं। साथ ही CAMS इस सेक्टर में मार्केट लीडर होने के कारण पतियोगी कंपनी आनेवाले समय में भी टक्कर देना काफी मुस्किल होता नजर आएगा। जिसके कारण आपको लंबे समय तक कंपनी अच्छे मार्केट शेयर बने रहनेवाला हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री का मार्केट लगातार अच्छी मात्रा के साथ ग्रो होते नजर आनेवाले है, क्यंकि भारत में अभी लोग म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना शुरु ही किया हैं। जैसे जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करते नजर आएंगे CAMS अपने इस बिज़नस सेगमेंट में एकमात्र लीडिंग प्लेयर होने की वजह से इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा कंपनी के बिज़नस को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
मार्किट में पतियोगी कंपनी ना होने के कारण CAMS Share Price Target 2028 में आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 8500 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 9000 रुपए के लिए देख सकते हैं।
CAMS Share Price Target 2028 Table
Year | CAMS Share Price Target 2028 |
---|---|
First Target 2028 | Rs 8500 |
Second Target 2028 | Rs 9000 |
Also read:- GVK Power Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 अच्छी कमाई
CAMS Share Price Target 2030
CAMS के बिज़नस में सबसे बड़ी ताकत देखे तो टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ होने करण कंपनी बहुत ही आसानी के साथ तेजी से अपने सर्विसेज को बड़ा चकते हैं। पिछले कुछ सालों का पदर्शन देखे तो कंपनी के बिज़नस में ट्रांज़ेक्शन की लिमिट काफी ज्यादा तेजी से बढ़ते हुवे देखने को मिले, जिसके कारण कंपनी उसको संभालने के लिए उसी अनुसार अपने बिज़नस को टेक्नोलॉजी में बिकाश करते नजर आया हैं।
आनेवाले समय के अन्दर भी अपने बिज़नस की टेक्नोलॉजी के अन्दर काफी सारे ऐसे डेवलपमेंट करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी अपने कस्टमर के लिए बहुत सारे नए नए सर्विसेज भी लांच करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिसके चलते उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी को इसका फ़ायदा भविष्य के अन्दर जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे CAMS Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 12500 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 Table
Year | CAMS Share Price Target |
---|---|
First Target 2025 | Rs 5000 |
Second Target 2025 | Rs 5250 |
First Target 2026 | Rs 6000 |
Second Target 2026 | Rs 6300 |
First Target 2027 | Rs 7200 |
Second Target 2027 | Rs 7500 |
First Target 2028 | Rs 8500 |
Second Target 2028 | Rs 9000 |
Target 2030 | Rs 12500 |
Also read:- Emudhra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 जबरदस्त कमाई
Future of CAMS Share
भविष्य के नजर से CAMS के बिज़नस को देखे तो बहुत ही बड़ा अबसर नजर आते है, लोग धीरे धीरे अपने पैसे को बैंक में रखने के बजाए म्यूच्यूअल फण्ड जैसी इन्वेस्टमेंट आप्शन में निवेश करता हुआ देखने को मिल रही है, जिसके चलते देखा जाए तो CAMS म्यूच्यूअल फण्ड की रजिस्टर और ट्रान्सफर लीडिंग एजेंट होने के चलते इस ग्रोथ का सबसे ज्यादा कंपनी को फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
बहुत सारे एनालिसिस रिपोर्ट के अनुसार भारत की म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री में आनेवाले सालों में 17 से 18 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखा सकता हैं। CAMS भी इस इंडस्ट्री से जुड़ा एक अहम कंपनी होने के कारण इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Tata Motors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2040 जबरदस्त कमाई
Risk of CAMS Share
CAMS में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री के ऊपर कंपनी का ज्यादातर बिज़नस निर्भर होने के कारण, अगर म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री में कभी भी ग्रोथ धीमा होते नजर आए तो इसका प्रभाव CAMS के बिज़नस के ऊपर भी जरुर देखने को मिल सकता हैं।
दूसरा रिस्क देखे तो अगर म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री expense ratio को कम करने का फैसला लेते है तो कंपनी के Revenue में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगा। साथ ही लोगों के बीज जिस तरह से म्यूच्यूअल फण्ड के बदले ETF पोपुलर होते नजर आ रहा है इससे कंपनी के बिज़नस में भी थोड़ा बहुत भविस्य में प्रभाब देखने को मिल सकता हैं।
मेरी राय:-
जैसे की आपलोग जानते है भारत में म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री बाकि बिकषित देशो के मुकाबले अभी बहुत ही कम है, जिससे कारण कंपनी के बिज़नस में काफी बड़ा मार्केट भविस्य में नजर आता हैं, लेकिन उसके साथ ही इन्वेस्टर के नजरिए से कंपनी के रिस्क को भी बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
मेरी राय में अगर आप लम्बे समय के अन्दर कम रिस्क के साथ अच्छी रिटर्न कमाई करना चाहते हो तो CAMS एक बहुत ही बेहतरीन नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट डिसिशन लेने से पहले एकबार खुद अपना एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
CAMS Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से CAMS Share कैसा रहेगा?
भारत में हर साल जिस तेजी से म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री ग्रो होता देखने को मिल रहा है, और इस ग्रोथ का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने के लिए जिस तरह से कंपनी अपने बिज़नस में बेहतरीन रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आ रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर आनेवाले समय के अन्दर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
– कब CAMS Share में निवेश करना सही रहेगा?
CAMS Share के अन्दर जब भी थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप जरुर छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश के बारे में सोच सकते हो।
– क्या CAMS Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो CAMS Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है की कंपनी अपने शेयरहोल्डर को हर साल बहुत ही अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं।
उम्मीद है आपको CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविष्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। फिर भी अगर आपके मन में कोई भी इस आर्टिकल से जुड़ी संका है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-