ग्लोबल बाजारों से लगातार अच्छी संकेत देखने को मिल रहा है, इसी के साथ घरेलु बाज़ार में भी रिकॉर्ड तेजी बनी हुई है। अच्छे नतीजें के चलते निवेश के हिसाव से कोई सारे शेयरों में काफी अच्छा नजर आ रहा है, उनमें से एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक सुझाई है जिसमें निवेश करके लम्बे समय के अन्दर अच्छा रिटर्न कमाई किया जा सकता हैं। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक इन 2 शेयरों में होगी कमाई
ब्रोकरेज हाउस ने लम्बे समय में बेहतरीन रिटर्न कमाई करने के लिए 2 स्टॉक सुझाई है, जिन स्टॉक ने पिछले कुछ तिमाही रिजल्ट में बहुत ही बेहतरीन पदर्शन करते हुवे नजर आया हैं।
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे स्टॉक देखे तो ITC, BEL जैसी मजबूत कंपनीयाँ देखने को मिलता हैं। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक अगले एक सालों में इन दो शेयरों में निवेश करके आसानी के साथ एक सालों के अन्दर 20 पतिशत के आसपास रिटर्न कमाई किया जा सकता हैं।
ITC Share में होगी बड़ी कमाई
ITC Share पर अलग अलग ब्रोकरेज हाउस काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा है, और इसमें निवेशको को बेहतर रिटर्न कमाने के लिए निवेश करने की सलाह दिया हैं। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक आनेवाले समय के अन्दर ITC Share में लगभग 515 रूपया का टारगेट आसानी के साथ देखने को मिल सकता हैं।
अभी ITC Share की प्राइस को देखे तो लगभग 436 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है, यहाँ से निवेशको को लगभग 20 पतिशत के आसपास आसानी के साथ रिटर्न मिल सकता हैं।
BEL Share ब्रोकरेज हाउस टारगेट
Bharat Electronics (BEL) Share में भी ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी करने की सलाह दिया हैं। जिस तरह से लगातार सरकार डिफेन्स सेक्टर में लगातर अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, इसी के चलते ब्रोकरेज हाउस इसमें काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा हैं।
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक आनेवाले दिनों के अन्दर BELShare में लगभग 350 रूपया का टारगेट आसानी के साथ देखने को मिल सकता हैं। अभी BELShare की प्राइस की बात करें तो लगभग 295 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है, यहाँ से BEL Share के निवेशकों को लगभग 20 पतिशत के आसपास रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।
Also read:- मार्केट में धमाका: Adani Ports बनी सेंसेक्स की नई सितारा, WIPRO को करना पड़ा किनारा!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”