चुनाव के बाद इन सेक्टर्स में करें निवेश, जानें कौन-कौन से स्टॉक्स दिलाएंगे तगड़ा मुनाफा!

इस चुनावी माहौल में देखे तो बाज़ार में काफी हलचल होते देखने को मिल रहा हैं। चुनाव की रिजल्ट के पहले देखे तो बाज़ार में काफी अच्छी पॉजिटिव माहौल बना हुआ है, चुनाव के बाद में भी ब्रोकरेज हाउस अलग अलग सेक्टर पर काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहा हैं।

चुनाव के बाद इन सेक्टर्स में करें निवेश जानें कौन-कौन से स्टॉक्स दिलाएंगे तगड़ा मुनाफा

ब्रोकरेज हाउस किन सेक्टर पर है बुलिश

अगर आप रिजल्ट के पहले हुई इस रैली में प्रॉफिट कमाने से चूक गए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अलग अलग ब्रोकरेज हाउसेस ने रिजल्ट के बाद तेजी दिखानेवाले कुछ सेक्टर्स और स्टॉक्स पर काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहे हैं, जहां पर निवेश करके आनेवाले दिनों के अन्दर निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिलते हुवे नजर आ सकता हैं। आइए जानते अलग अलग ब्रोकरेज हाउसेस किस सेक्टर पर बुलिश दिखाई दे रहा हैं।

Emkay Global इन सेक्टर पर है बुलिश

Emkay Global ब्रोकरेज हाउस फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर से ज्यादा इंडस्ट्रियल शेयरों पर बुलिश है। लार्ज कैप से ज्यादा यह ब्रोकरेज हाउस स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स पर भरोसा जता रहा है।

दिसंबर 2024 के लिए एमके ग्लोबल का निफ्टी टारगेट 24,000 है। इसके साथ साथ कैपिटल गुड्स, रेलवे, डिफेंस, हाउसिंग, टूरिज्म, एविएशन, टेक्सटाइल्स, और फार्मा सेक्टर की कंपनीयों को फायदा मिल सकता है।

ब्रोकरेज हाउस CLSA भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस

CLSA के मुताबिक, एनडीए सरकार आने पर भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर फोकस किया जाएगा, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की कंपनियों पर फोकस रहेगा। ऑटो, रेलवे, और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर भी फोकस रहेगा।

IIFL के अनुसार इन सेक्टर में होगी बड़ी कमाई

IIFL का कहना है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद आनेवाले समय के अन्दर एग्रीकल्चरल रिफॉर्म्स बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, एनबीएफसी, और प्राइवेट बैंक्स इसके पसंदीदा सेक्टर्स में से हैं। ब्रोकरेज हाउस का आईटी और केमिकल पर नेगेटिव और कंज्यूमर सेक्टर पर न्यूट्रल नजरिया है।

Also read:- एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में आई सुनामी: 2004 से 2019 तक के चुनावी नतीजों ने कैसे बदला निवेशकों का खेल!

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Scroll to Top