JBM Auto share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
JBM Auto share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक ऑटोमोटिव बिज़नस के अलाबा EV, AI, Renewable Energy जैसी भविस्य के टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ ये कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। जिस तरह की पदर्शन JBM Auto अपने बिज़नस में दिखाते नजर आ रहा है इससे भविष्य के हिसाव से काफी उम्मीद शेयरहोल्डर के लिए बनते दिखाई दे रहा हैं।
आज हम कंपनी के पूरी बिज़नस को एनालिसिस करने के साथ ही भविस्य के अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें पता लगे आनेवाले सालों में JBM Auto का बिज़नस किस तरफ जाते नजर आ सकता है। आइए बिस्तार से जानते है-
JBM Auto share price target 2022
JBM Auto ऑटोमोटिव बिज़नस में sheet metal components, tools, dies & moulds और Bus का मैन्युफैक्चरिंग करता है, और साथ ही कंपनी EV, AI, Renewable Energy जैसी बिज़नस में भी तेजी से काम कर रहा हैं। कंपनी साल 2018 से Advance Bus की मैन्युफैक्चरिंग शुरु की थी जो हर भौगोलिक स्थिति में इसको अच्छी तरह संचालित किया जा सकता है।
लगातार टेक्नोलॉजी में अपडेट रहने के चलते हर साल कंपनी में बस की आर्डर बढ़ते ही नजर आ रहा है। अभी कंपनी के पास देखे तो लगभग 1500 से भी ज्यादा Bus का आर्डर मजूद है जिसमे हालही में कंपनी को 200 Electric bus का आर्डर दिल्ली गवर्मेंट से मिला हैं। लगातार बढ़ती JBM Auto के प्रोडक्ट की डिमांड को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है की आनेवाले दिनों में कंपनी का बिज़नस तेज रफ़्तार से ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।
कम समय में देखा जाए तो JBM Auto share price target 2022 तक बिज़नस की अच्छी ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 1300 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 1450 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Ruchi Soya share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
JBM Auto share price target 2023
ऑटो कॉम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरिंग में JBM Auto पूरी दुनिभर में एक लीडिंग प्लेयर देखने को मिलता हैं। अभी कंपनी पूरी दुनिया भर के 10 देशों में अपने बिज़नस को संचालित करता है। भारत में कंपनी के 16 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मजूद है जिनमे से ज्यादातर प्लांट Ford, Renault, Mahindra, Nissan आदि बड़े कंपनी के आसपास ही स्थित है, जिस वजह से कंपनी को लगातर ऑटो कॉम्पोनेन्ट Sales में सबसे ज्याद फ़ायदा मिल रहा हैं।
हालही में देखे तो कंपनी बस मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए लगभग 700 करोड़ इन्वेस्टमेंट करते नजर आए, इससे आनेवाले दिनों में JBM Auto 6500 P.A बस मैन्युफैक्चरिंग कर पाएंगे। जैसे जैसे कंपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाते नजर आएंगे बिज़नस बढ़ने के साथ ही शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही हैं।
बिज़नस की बिस्तार के चलते JBM Auto share price target 2023 में आपको अच्छी कमाई देते हुवे पहला टारगेट 1620 रूपया दिखाने की उम्मीद किया जा सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1740 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।
Also read:- Eicher Motors share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
JBM Auto share price target 2025
JBM Auto लगातार अपने बिज़नस में बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने के लिए नए नए Innovation के लिए Reserch & Development में अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते ही नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखे तो अपने Electric Vehicle सेगमेंट में JBM Auto Advance Technology का उपयोग करके मार्किट में मजबूत पोजीशन बनाने में कामियाब हुआ हैं।
साथ ही कंपनी आगे भी लगातर नए नए Innovation को बरकारार रखने के लिए Fast charging बैटरी बनानेवाली कंपनी Microvast के साथ पार्टनरशिप करते नजर आए, इससे कंपनी के बैटरी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। अगर आनेवाले दिनों में EV बिज़नस सेगमेंट में बैटरी के प्रदर्शन बेहतर बनाते नजर आए तो वाणिज्यिक वाहन में JBM Auto को बाकि कंपनी टक्कर देने मुस्किल होता नजर आनेवाला हैं।
अपने बिज़नस को बेहतर टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने के चलते JBM Auto share price target 2025 तक बिज़नस की ग्रोथ के साथ पहला टारगेट 2400 रूपया देखने को मिल सकते हैं। और फिर आप 2600 रुपए दूसरा टारगेट हित होने के लिए देख सकते हैं।
Also read:- Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

JBM Auto share price target 2030
जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए JBM Auto के बिज़नस को देखोगे Electric Vehicle, Artificial Intelligence, Renewable Energy जैसी भविस्य की हर उस बिज़नस सेगमेंट में काम कर रहा है जहा ग्रोथ की बड़ी अबसर नजर आते हैं।
Renewable Energy सेगमेंट में कंपनी JBL Solar नाम से अलग subsidiary कंपनी बनाई है जो 100 MW सोलर पॉवर प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। अलग अलग बिज़नस सेगमेंट में कंपनी फैला हुआ होने के कारण Revenue का स्रोत भी बहुत सारे देखने को मिलता है, जिस वजह से भविस्य में अच्छी ग्रोथ बिज़नस में दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।
लम्बे समय में देखा जाए बेहतर बिज़नस की अबसर के चलते JBM Auto share price target 2030 तक शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न देते हुवे 6300 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
JBM Auto share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Year | JBM Auto share price target |
---|---|
2022 First Target | Rs 1300 |
2022 Second Target | Rs 1450 |
2023 First Target | Rs 1620 |
2023 Second Target | Rs 1740 |
2025 First Target | Rs 2400 |
2025 Second Target | Rs 2600 |
2030 Target | Rs 6300 |
Also read:- Sona comstar Sona BLW share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Future of JBM Auto share
JBM Auto भविस्य के हिसाव से मैनेजमेंट अपने बिज़नस को जिस तरफ आगे बढ़ाते ले जा रहे है इससे बिज़नस बढ़ने की बड़ी अबसर नजर आते हैं। धीरे धीरे अपने बिज़नस को पतियोगी के मुकाबले टेक्नोलॉजी में हमेशा आगे रहने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है, इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है की JBM Auto अपने बिज़नस सेगमेंट में एक उभरती हुई कंपनी बनते नजर आए।
साथ ही जिस तरह से हर बड़े ऑटो कंपनी के साथ लम्बे समय से अच्छी रिलेशन दीखते नजर आ रही है, इसका फ़ायदा JBM Auto को ऑटो सेक्टर की बढ़ती डिमांड के साथ अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Punjab National Bank PNB share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Risk of JBM Auto share
जैसे जैसे JBM Auto अपने बिज़नस को बढ़ाते जा रहे है उसी के साथ ही Electric Vehicle सेगमेंट में नए और पुराने पतियोगी कंपनी लगातार बढ़ते नजर आ रहा है, जिस वजह से इस बिज़नस सेगमेंट में आनेवाले समय में बहुत ज्यादा पतियोगिता देखने को मिलने लगी है, इससे मार्किट शेयर गवाने का खतरा JBM Auto के बिज़नस में देखने को मिल सकते हैं।
दूसरा रिस्क देखे तो कंपनी लगातार बिज़नस को बढ़ाने के लिए अपने ऊपर लगे कर्ज को बढ़ाते ही नजर आ रहा है, आनेवाले समय में मैनेजमेंट कर्ज को कण्ट्रोल करने में अक्षम होते नजर आए तो बिज़नस में बुरा प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
मेरी राय:-
JBM Auto के बिज़नस में रिस्क के साथ साथ बड़ी अबसर भी कंपनी के पास मजूद है। आनेवाले समय में ऑटो सेक्टर की बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाने के लिए आपको JBM Auto share आपके नजर में जरुर होना चाहिए। जब मैनेजमेंट अपने बिज़नस को आनेवाले दिनों में सही तरफ ले जाते नजर आए तब आप थोड़ी थोड़ी मात्रा में इस स्टॉक के ऊपर निवेश की सोच सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
Apollo Tyres share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी स्टॉक
Amara Raja Batteries share price target 2022, 2023, 2025, 2030
HCL Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
JBM Auto share price target (FAQ)
– भविष्य के नजर से JBM Auto share कैसा रहेगा?
जिस तरह भविस्य की बिज़नस में कंपनी अपने आपको आगे बढ़ते नजर आ रहा है उसी को देखते हुवे जरुर उम्मीद किया जा सकता है JBM Auto आनेवाले समय में अपने बिज़नस में अच्छी पदर्शन दिखाते नजर आएंगे।
– क्या JBM Auto कर्ज मुक्त कंपनी है?
नहीं कंपनी के पास अच्छी मात्रा में कर्ज मजूद है और हर साल बढ़ते ही नजर आ रहा हैं।
– JBM Auto को क्या आनेवाले समय में बाकि पतियोगी कंपनी टक्कर दे पायेगा?
हर कोई कंपनी आजकल भविस्य के टेक्नोलॉजी में काम कर रहा है, मैनेजमेंट आनेवाले दिनों में अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए किस तरह फैसले लेते है उसी के ऊपर JBM Auto का भविष्य निर्भर होनेवाला हैं।
उम्मीद है आपको JBM Auto share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी भविस्य में अपने बिज़नस में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।