Jio Financial Share को लेकर बाजार में काफी हलचल है। इस स्टॉक ने बाजार में बेहतरीन रफ्तार पकड़ी है, और हो भी क्यों ना! जिओ फाइनेंशियल से जुड़ी बड़ी खबरें आ रही है, जिसके चलते उम्मीद किया जा रहा है की आनेवाले दिनों में भी कंपनी के शेयरों में अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं। आइए कंपनी के खबरों पर नजर डालते है:-
Jio Financial Share में बड़ी खबर
मुकेश अंबानी की कंपनी Jio Financial ने प्लान बना लिया है कि वह लोगों को उनके सपने का घर बनाने के लिए होम लोन देने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, बाजार के एफएओ यानी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी अब Jio Financial की एंट्री होने जा रही है। इसके बाद से देखे तो Jio Financial Share में काफी अच्छी उछाल देखने को मिला हैं।
Jio Finance Ltd ने बताया कि वे जल्द ही होम लोन की सुविधा लॉन्च कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी अन्य उत्पाद जैसे संपत्ति पर लोन और सिक्योरिटीज पर लोन भी पेश करने जा रही है। कंपनी के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि लोन की सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है।
दूसरी बड़ी वजह यह है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए क्राइटेरिया को रिवाइज किया है। सेबी ने इस सेगमेंट में उन स्टॉक्स को शामिल करने का फैसला किया है जिनमें लिक्विडिटी काफी हाई है। नवामा इंस्टीट्यूशनल ने नई गाइडलाइन के आधार पर उन स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जो F&O सेगमेंट में एंट्री ले सकते हैं, और उनमें से एक नाम Jio Financial का भी है। इस खबर के बाद से बाजार खुलते ही इस स्टॉक में जबरदस्त रैली देखी गई।
Jio Financial Share में विदेशी निवेशकों की खरीदारी
इसके अलावा, Jio Financial में विदेशी निवेशक भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे FIIs की होल्डिंग भी तेजी से बढ़ी है। जून 2024 के क्वार्टर में 17.6% से बढ़कर यह आंकड़ा 49% तक पहुंच गया है।
साथ साथ रिटेल निवेशकों ने भी Jio Financial Share में जमकर खरीदारी करते हुवे नजर आ रहा है, जिसके चलते उम्मीद है की आनेवाले दिनों में भी शेयर में अच्छी तेजी होने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।
Jio Financial Share पर एक्सपर्ट की राय
मुकेश अंबानी ने पिछले साल ही अपनी एनबीएफसी कंपनी Jio Financial की शुरुआत की थी, और इस कंपनी ने बीते एक साल में ही शानदार ग्रोथ दिखाई है।
आनेवाले दिनों में जिस तरह से कंपनी लगातर अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए काम करते हुवे नजर आ रहा है इसी को देखते हुवे एक्सपर्ट पूरी उम्मीद कर रही है की लम्बे समय में Jio Financial Share में जबरदस्त रिटर्न देने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
Also read:- बैंकिंग स्टॉक्स की गिरावट: क्या यह एक बड़ा निवेश मौका है? जानें इसके पीछे की वजह और विशेषज्ञों की राय!
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”