आज हम बात करेंगे एक सरकारी कंपनी जिसका नाम NBCC Ltd है। अगर आप इस कंपनी के शेयरों को कोविड से पहले और कोविड के बाद यानी पिछले तीन-चार सालों के दौरान देखें, तो आपको शानदार रिटर्न देखने को मिलेंगे।
हालही में NBCC Share को लेकर काफी अच्छी खबर निकलकर आ रही है, जिसके चलते कंपनी के शेयरों में आनेवाले दिनों में बहुत ही अच्छी तेजी देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं. आइए कंपनी के खबरों के बारे में बिस्तार से जानते है:-
NBCC Share जल्द देगी डिविडेंड
NBCC एक नवरत्न कंपनी है और हाल ही में इसने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से अपडेट दिया है कि वह अब बोनस शेयर जारी करने जा रही है। एक्सचेंज फाइलिंग के बाद, बुधवार को इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, और यह स्टॉक ₹10 के ऊपर ट्रेड करता हुआ नजर आया।
FY 23-24 के दौरान कंपनी ने मामूली डिविडेंड ₹0.63 का दिया था, जिसके लिए 6 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी कंपनी ने डिविडेंड दिया था। हालांकि डिविडेंड की बात करें तो वह उतना आकर्षक नहीं है, लेकिन रिटर्न शानदार रहा है।
NBCC को मिला बड़ा आर्डर
हाल ही में NBCC कंपनी को एक सबसे बड़ा सरकारी ऑर्डर मिला है। श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 15,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है, जिसमें NBCC को 406 एकड़ में एक सैटेलाइट टाउनशिप बनानी है। सरकारी कंपनी होने के कारण ज्यादातर सरकारी ठेके मिलने पर NBCC को प्रेफरेंस मिलती है। साल 2012 में इस कंपनी को मिनी रत्न और बाद में नवरत्न का दर्जा दिया गया था।
NBCC Share की पदर्शन
पिछले कुछ समय के अन्दर NBCC Share ने अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न बनाके दिया है। पिछले छह महीनों में कंपनी ने करीब 46% का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में यह स्टॉक 286% तक बढ़ चुका है। वही NBCC Share की पिछले पांच साल की रिटर्न को देखे तो 458% से भी ज्यादा की रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं।
एक्सपर्ट की माने तो आनेवाले दिनों में भी जिस तरह से कंपनी के आर्डर बुक में बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है, इसी के चलते कंपनी के बिज़नस की पदर्शन बेहतर होने के साथ साथ शेयर प्राइस में भी जबरदस्त उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Also read:- कंपनी के नेगेटिव फंडामेंटल्स उसके बाबजुत 32 ट्रेडिंग सेशंस से लगातर अपर सर्किट, क्या है इसके पीछे का कारण?
Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”