दोस्तों आज हम PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक ऑनलाइन इन्सुरेंस और फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करनेवाली इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। जिस मजबूती के साथ कंपनी का प्लेटफार्म मार्किट में मजबूत पकड़ बनते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से बड़े बड़े एक्सपर्ट कंपनी के बिज़नस के अन्दर भविष्य में बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
आज हम PB Fintech (Policybazaar) के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target कितने रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से जानते है:-
Table of Contents
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2024
PB Fintech जिसको Policy Bazaar और Paisa Bazaar इन दोनों ब्रांड की नाम से कंपनी को जाना जाता है, जिसमे डिजिटल प्लेटफार्म पर इन्सुरेंस, क्रेडिट कार्ड और लोन जैसी सुबिधा अपने कस्टमर को ऑफर करते हुवे नजर आता हैं। Policybazaar अपने प्लेटफार्म पर देश की टॉप इन्सुरेंस कंपनी से तुलना और ग्राहक को यहाँ पर ही अपने मनपसंद इन्सुरेंस को खरीदने का सुबिधा प्रदान करता हैं। और Paisabazaar अपने प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड और लोन जैसे सर्विसेज ऑफर करते हुवे नजर आता हैं।
Policybazaar अपने बेहतरीन प्लेटफार्म के जरिए डिजिटल इन्सुरेंस सेगमेंट में कंपनी का लगभग 94 पतिशत मार्किट शेयर देखने को मिलता हैं। साथ ही कंपनी की Paisabazaar बिज़नस में भी 51 पतिशत मार्किट शेयर कब्ज़ा करने में सख्यम हुआ हैं। मार्किट में धीरे धीरे जैसे जैसे ब्रांड वैल्यू मजबूत होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं।
लगातर बढ़ती कंपनी के बिज़नस को देखते हुवे PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2024 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 1100 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1180 रुपए मिलते नजर आएंगे।
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2024 Table
Year | PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 20234 | Rs 1100 |
Second Target 2024 | Rs 1180 |
Also read:- Kalpataru Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 बेहतरीन रिटर्न
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2025
अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए PB Fintech (Policybazaar) दुनियाभर की अलग अलग मार्किट में अपने बिज़नस को फ़ैलाने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। कंपनी डिजिटल सेगमेंट में जुड़ा हुआ Assets light बिज़नस मॉडल के तहत काम करने के चलते बहुत ही आसानी के साथ नए नए मार्किट में अपने बिज़नस को फ़ैलाने के लिए कोई भी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है, जिसके चलते आनेवाले समय के अन्दर ज्यादा से ज्यादा मार्किट में कंपनी का बिज़नस फैलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
PB Fintech (Policybazaar) ने हालही में अपने बिज़नस को दुबई में भी काफी अच्छी तेजी के साथ बिस्तार करते हुवे नजर आया हैं। मैनेजमेंट का पूरा फोकस है कि आनेवाले कुछ सालों के अन्दर दुनियाभर की ज्यादातर देशों के अन्दर अपने बिज़नस को तेजी से फैलाए, इसके लिए कंपनी नए मार्किट की बहुत सारे इन्सुरेंस कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप करके अपने सर्विसेज को नए देशों में फ़ैलाने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।
नए मार्किट कंपनी का बिज़नस फैलने के साथ ही PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2025 में देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 1300 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 1400 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2025 Table
Year | PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 1300 |
Second Target 2025 | Rs 1400 |
Also read:- Biocon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त रिटर्न
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2026
PB Fintech अपने दोनों ही प्लेटफार्म पर अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर सर्विसेज देने के लिए कंपनी बहुत सारे इन्सुरेंस कंपनी और NBFC के साथ पार्टनरशिप करता हुआ नजर आया हैं। देखा जाए तो Policybazaar ने लगभग 51 के करीव इन्सुरेस कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप और Paisa Bazaar ने लगभग 54 के करीव NBFC के साथ पार्टनरशिप करते हुवे नजर आया है, जिसकी मदद से कंपनी अपने कस्टमर बेहतर इन्सुरेंस और फाइनेंसियल सर्विसेज देते हुवे नजर आ रहा हैं।
इसके साथ ही धीरे धीरे Policybazaar अब अपने खुदके इन्सुरेंस प्लान को लाने की पूरी तैयारी करते नजर आ रहा हैं, जैसे जैसे कंपनी अपने खुद के इन्सुरेंस प्लान अपने प्लेटफार्म पर लाते हुवे नजर आएंगे, इसके चलते ज्यादातर प्रॉफिट का हिस्सा कंपनी के पास ही रहने के कारण आनेवाले समय के अन्दर बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार काफी अच्छी तेज होता जरुर नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के साथ पार्टनरशिप जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2026 में देखे तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 1600 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 1700 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हैं।
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2026 Table
Year | PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 1600 |
Second Target 2026 | Rs 1700 |
Also read:- Muthoot Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2027
PB Fintech का बिज़नस टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ होने के कारण अपने बिज़नस में हमेशा आगे रहने के लिए इसमें अपने बिज़नस को हर नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखना पड़ता हैं। कंपनी अपने बिज़नस के अन्दर Artificial Intelligence, Machine Learning, और साथ साथ Deep Data science जैसे टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके अपने कस्टमर बेहतर सर्विसेज देने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं।
इसके साथ साथ कंपनी अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर बहुत सारे ऐसे बेहतरीन सर्विसेज लांच करने की पूरी तैयारी करता हुआ नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे PB Fintech अपने प्लेटफार्म पर बेहतर से बेहतर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके अपने सर्विसेज को बढ़ाते जाएंगे इसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय में तेजी से ग्रो करने में जरुर मदद करता हुआ नजर आनेवाला हैं।
हर नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने के चलते PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2027 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1900 रूपया के आसपास देखने को जरुर मिलनेवाला हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 2050 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2027 Table
Year | PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 1900 |
Second Target 2027 | Rs 2050 |
Also read:- Prince Pipes Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2030
लम्बे समय के लिए भारत की इन्सुरेंस सेक्टर की मार्किट को देखोगे तो इसमें काफी बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता है, अभी भी देखा जाए तो बहुत ही कम लोगों के पास ही जरुरत की इन्सुरेंस प्लान है, जिस वजह से गवर्मेंट भी इन्सुरेंस सेक्टर को बढ़ावा देने के पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है, जिसके चलते आनेवाले दिनों के अन्दर PB Fintech (Policybazaar) को इस बेहतरीन अबसर का फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
विश्लेषको का मानना है की 2030 तक भारत की इन्सुरेंस इंडस्ट्री 17 पतिशत CAGR से से ग्रोथ दिखाते नजर आएंगे। जैसे जैसे लोग डिजिटल होते जा रहा है उसके साथ ही ज्यादातर लोग अपना इन्सुरेंस दूसरी प्लान के साथ तुलना करके ऑनलाइन ही खरीदना पसंद करने लगी हैं। Policybazaar सभी सुबिधा देनेवाली इस सेक्टर की मार्किट लीडिंग कंपनी होने के कारण लम्बे समय में इस बड़ी अबसर का फ़ायदा उठाते नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2030 में शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी कमाई देने के साथ ही शेयर प्राइस 3500 रुपए के आसपास दिखाने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।
PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 Table
Year | PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 1100 |
Second Target 2024 | Rs 1180 |
First Target 2025 | Rs 1300 |
Second Target 2025 | Rs 1400 |
First Target 2026 | Rs 1600 |
Second Target 2026 | Rs 1700 |
First Target 2027 | Rs 1900 |
Second Target 2027 | Rs 2050 |
Target 2030 | Rs 3500 |
Also read:- Just Dial Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
Future of PB Fintech (Policybazaar) Share
भविष्य को ध्यान में रखते हुवे PB Fintech (Policybazaar) जिस तरह से ऑनलाइन इन्सुरेंस और फाइनेंसियल सर्विसेज की मार्किट में अपना मजबूत पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय में जैसे जैसे मार्किट बढ़ते जाएंगे इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा PB Fintech (Policybazaar) को ही मिलने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
साथ साथ PB Fintech (Policybazaar) लगातर अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक नए नए सर्विसेज को तेजी से लांच करते हुवे देखने को मिल रही है इसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी को इससे आनेवाले समय के अन्दर बिज़नस को तेजी से बढ़ाने में जरुर मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Future Retail Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 क्या अच्छा रहेगा?
Risk of PB Fintech (Policybazaar) Share
PB Fintech (Policybazaar) के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो कंपनी का दोनों ही प्लेटफार्म इन्सुरेंस कंपनीयाँ और NBFC पर निर्भर करता है, अगर कोई भी पार्टनर कंपनी को छोड़कर जाता है तो इससे बिज़नस के ऊपर काफी बड़ी प्रभाव पड़ता हुआ देखने को मिल सकते हैं।
दूसरी रिस्क की बात करें तो PB Fintech (Policybazaar) एक डिजिटल प्लेटफार्म होने की वजह से इसमें हमेशा ही कंपनी को नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहना पड़ता है, अगर सही समय कंपनी खुदको अपडेट करने में असमर्थ होता नजर आए तो इससे बिज़नस की ग्रोथ के ऊपर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता हुआ नजर आ सकता हैं।
मेरी राय:-
PB Fintech जिस तरह से अपने डिजिटल प्लेटफार्म को Ecosystem बनाने पर फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को लम्बे समय में जरुर होता नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और इन्सुरेंस सेक्टर की बेहतरीन ग्रोथ का फ़ायदा उठाने चाहते हो तो आपको जरुर PB Fintech (Policybazaar) Share में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बारे में पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।
PB Fintech (Policybazaar) Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से PB Fintech (Policybazaar) Share कैसा रहेगा?
PB Fintech (Policybazaar) जिस तरह से भविष्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर अपने प्लेटफार्म पर सर्विसेज को बेहतर बनाने और इसको बढ़ाने पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है इससे आनेवाले समय में बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
– कब PB Fintech (Policybazaar) Share में इन्वेस्ट करना सही रहेगा?
अगर आप लम्बे समय के निवेशक है तो जब भी PB Fintech (Policybazaar) Share में गिरावट होते देखने को मिले तब आपको थोड़े थोड़े मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में जरुर सोच सकते हो।
– क्या PB Fintech (Policybazaar) कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
PB Fintech (Policybazaar) के ऊपर बहुत ही थोड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, जिसको मैनेजमेंट बहुत ही आसानी के साथ कण्ट्रोल कर सकता हैं।
उम्मीद है आपको PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी आनेवाले सालों में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-