Relaxo Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 जबरदस्त कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Relaxo Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 तक Footwear बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी आनेवाले समय के अन्दर शेयरहोल्डर को कैसा रिटर्न देने की क्षमता रखता हैं। जिस तेजी के साथ Relaxo अपने बिज़नस को बढ़ाते नजर आ रहा है इससे निवेशक आनेवाले दिनों शेयर प्राइस में अच्छी उछाल दिखाने की काफी पूरी उम्मीद दिखाते नजर आ रहा हैं।

इसलिए आज हम Relaxo के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविस्य की अबसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिले Relaxo Share Price Target आनेवाले सालों में कितने रुपया तक जाते नजर आनेवाला हैं। आइए बिस्तार से जानते है-

Relaxo Share Price Target

Relaxo Share Price Target 2026

Relaxo भारत की फूटवेयर इंडस्ट्री से जुड़ी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग में सबसे बड़ी कंपनीयों में एक है, जहा पर कंपनी के पास 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पूरी देशभर में फैला हुआ हैं। कंपनी के सबसे लोकप्रिय ब्रांड की बात करे तो Sparx, Flite, Bahamas, Relaxo जैसी लगभग 9 ऐसे ब्रांड मजूद है, जिससे कंपनी को अलग अलग तरह की कस्टमर को टारगेट करने में बहुत ही आसानी होती हैं।

पिछले कुछ सालों में देखे तो Relaxo अपने ब्रांड को बाकि पतियोगी कंपनी के मुकाबले बहुत ही तेजी के साथ फ़ैलाने में कामियाब हुआ हैं। विज्ञापन में भी Relaxo बड़े बड़े सेलिब्रिटी को अपने ब्रांड की प्रमोशन करने के लिए अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिलता है, जिस वजह से तेजी से भारतीय मार्किट में Relaxo मजबूत ब्रांड के रूप पहचान बनाने में कामियाब होते नजर आ रहा हैं।

लगातार बढ़ती ब्रांड नाम के चलते Relaxo Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो अच्छी बिज़नस में ग्रोथ के साथ ही पहला टारगेट 500 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट को हित होते ही जल्दी दूसरा टारगेट 550 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Relaxo Share Price Target 2026 Table

YearRelaxo Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 500
Second Target 2026Rs 550

Relaxo Share Price Target 2027

लगातार Relaxo अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए पूरी फोकस में लगी हैं। अभी के समय कंपनी के पास पुरे देशभर में लगभग 60,000 से भी ज्यादा रिटेलर के साथ जुड़ा हुआ हैं। इसके साथ ही धीरे धीरे कंपनी अपने खुद के स्टोर बढ़ाने के साथ ही हर जगह फ्रेंचाइजी को बढ़ाने पर पूरी फोकस करते नजर आ रहा हैं।

पिछले कुछ समय से देखे तो Relaxo अपने मजुदगी E-commerce प्लेटफार्म पर भी मजबूत स्थिति बनाते हुवे जा रहा है, जिसके लिए कंपनी लगभग 70 पतिशत से भी ज्यादा प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म में लिस्ट करते नजर आया हैं। आनेवाले समय के अन्दर कंपनी काफी सारे ऐसे प्रोडक्ट ऑनलाइन पर ही लिस्ट करने की पूरी योजना पर काम कर रहा है, जिससे उम्मीद किया जा सकता है कंपनी के सेल्स में एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

हर जगह जैसे जैसे कंपनी के नेटवर्क मजबूत होते जाएंगे Relaxo Share Price Target 2027 में देखा जाए तो आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 580 रुपया देखने को मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 610 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Relaxo Share Price Target 2027 Table

YearRelaxo Share Price Target 2027
First Target 2027Rs 580
Second Target 2027Rs 610

Relaxo Share Price Target 2028

Relaxo लगातार नए नए ब्रांड की डेवलपमेंट के साथ ही कस्टमर की ज़रूरत के हिसाव से नए नए Innovating प्रोडक्ट समय समय पर मार्किट में उतारते नजर आ रहा हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखा जाए तो काफी ज्यादा Diversify देखने को मिलता है। हर तरह के ग्राहक की डिमांड को देखते हुवे कंपनी अच्छी तरह मार्किट रिसर्च करके प्रोडक्ट की डिजाईन करते हैं, जिस वजह से Relaxo सबसे पतियोगिता वाली सेगमेंट में भी एक अच्छी मार्किट शेयर बनाने में कामियाब हुआ हैं।

मैनेजमेंट कस्टमर की जरुरत को अच्छी तरह से समझके ट्रेंड के हिसाव अपने प्रोडक्ट को लांच करने में काफी माहिर नजर आती हैं। आनेवाले दिनों में भी जैसे जैसे मैनेजमेंट नए नए प्रोडक्ट इनोवेशन के जरिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ाते नजर आएंगे बिज़नस में अच्छी ग्रोथ के साथ Relaxo के शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।

बढ़ती बिज़नस पोर्टफोलियो के चलते Relaxo Share Price Target 2028 तक देखा जाए अच्छी रिटर्न के साथ पहला टारगेट 650 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 680 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Relaxo Share Price Target 2028 Table

YearRelaxo Share Price Target 2028
First Target 2028Rs 650
Second Target 2028Rs 680

Relaxo Share Price Target 2029

भारत की मार्किट में अपने प्रोडक्ट की मजबूत ब्रांड वैल्यू की मदद से Relaxo काफी अच्छी पकड़ बनाने के साथ ही कंपनी धीरे धीरे इंटरनेशनल मार्किट में भी अपने बिज़नस को फ़ैलाने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो पिछले कुछ समय के अन्दर ही कंपनी ने एक्सपोर्ट की मार्किट से काफी अच्छी रेवेन्यू कमाई करते हुवे देखने को मिला है, मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले समय के अन्दर एक्सपोर्ट मार्किट से काफी अच्छी ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

अपने एक्सपोर्ट मार्किट को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी रणनीति के तहत दुनियाभर की अलग अलग लोकेशन पर अपनी ऑफिस खोलने पर जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ साथ नए मार्किट में अपने बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने के लिए अलग अलग डिस्ट्रीब्यूटर चैनेल के साथ पार्टनरशिप के तहत भी काम करने की पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रही है इससे कंपनी को जरुर आनेवाले समय के अन्दर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के एक्सपोर्ट मार्किट जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Relaxo Share Price Target 2029 तक देखा जाए तो आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 720 रूपया के आसपास देखने को जरुर मिल सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 750 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Relaxo Share Price Target 2029 Table

YearRelaxo Share Price Target 2029
First Target 2029Rs 720
Second Target 2029Rs 750

Relaxo Share Price Target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए भारत की Footwear मार्किट को देखोगे जिस तरह से धीरे धीरे ज्यादातर युवा कम्फर्ट और स्टाइल को ध्यान में रखके ब्रांडेड प्रोडक्ट को ही खरीदने पर ज्यादा से ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा है, इसके कारण आनेवाले समय में ब्रांडेड Footwear मार्किट में बड़ी तेजी देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, जिसका फ़ायदा Relaxo जैसी ब्रांडेड प्लेयर को मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं.

विश्लेषको का मानना है की युवाओं में ब्रांडेड प्रोडक्ट को लेकर डिमांड को देखते हुवे Footwear मार्किट आनेवाले समय के अन्दर लगभग 11 से लेके 15 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद बनते हुवे नजर आ रही हैं। Relaxo अपने Footwear बिज़नस सेगमेंट में मार्किट लीडर ब्रांड होने के कारण आनेवाले समय में बढ़ती हुई मार्किट में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।

लम्बे समय में लगातार बढ़ती अबसर को देखते हुवे Relaxo Share Price Target 2030 में देखा जाए तो शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न देते हुवे शेयर प्राइस 850 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।

Relaxo Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 Table

YearRelaxo Share Price Target
First Target 2026Rs 500
Second Target 2026Rs 550
First Target 2027Rs 580
Second Target 2027Rs 610
First Target 2028Rs 650
Second Target 2028Rs 680
First Target 2029Rs 720
Second Target 2029Rs 750
Target 2030Rs 850
Relaxo Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 Table

Future of Relaxo share

भविष्य के नजर से Relaxo share को देखे तो जिस तरह से हर जगह मैनेजमेंट भारतीय मार्किट में अपने ब्रांड को मजबूती से बढ़ाते जा रहे है, इससे आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ में बड़ी अबसर देखने को मिलता हैं। साथ ही देखा जाए तो Relaxo अपने कस्टमर की जरुरत को पहचानने के लिए अच्छी मार्किट रिसर्च करते देखने को मिलता है, इससे कंपनी अपने कस्टमर को बेहतरीन प्रोडक्ट सही प्राइस में देते नजर आते।

Relaxo अपने कस्टमर की जरुरत को अच्छी तरह पहचानने के चलते लम्बे समय तक कस्टमर को अपने ब्रांड के साथ जुड़े रखने में कामियाब होता है, जिस वजह से Relaxo आनेवाले समय में बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता देखने को मिलता हैं।

Risk of Relaxo Share

Relaxo के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात किया जाए तो इस फूटवेयर इंडस्ट्री में देखे तो हर साल काफी अच्छी तेजी के साथ पतियोगिता बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कंपनी को आनेवाले समय के अन्दर अपने बिज़नस को फ़ैलाने में थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें तो काफी सारे अलग अलग ब्रांड बहुत ही अच्छी प्राइस पर हर सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट कस्टमर को ऑफर करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से Relaxo अगर इन सभी ब्रांड के साथ पतियोगिता करने के लिए अपने प्राइस को कम करते हुवे नजर आए तो इससे कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर काफी असर देखने को मिलनेवाला हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी संदेह नहीं है की Relaxo के Financial और Fundamental दोनों मजबूत स्थिति पर देखने को मिलता हैं। अगर आप लम्बे समय के निवेशक हो तो Relaxo जैसी मजबूत और लगातार अच्छी ग्रोथ दिखनेवाली कंपनी के शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना बहुत जरुरी हैं।

जब भी स्टॉक में करेक्शन का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप धीरे  धीरे छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए खरीदने की सोच सकते हैं। लेकिन इस बात को जरुर ध्यान में रखे किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना बिल्कुल ना भूले।

Relaxo Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Relaxo Share कैसा रहेगा?

Relaxo अपने बिज़नस में लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ साथ जिस तरह से मार्किट में अपने वैल्यू को भी मजबूत बनाते नजर आ रहा है इससे जरुर उम्मीद किया जा सकता है Relaxo share अपने शेयरहोल्डर भविस्य में अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आएंगे।

– कब Relaxo Share खरीदना सही रहेगा?

Relaxo share में जब भी गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप जरुर धीरे धीरे छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए अपने पोर्टफोलियो में जगा देने की सोच सकते हो।

– क्या Relaxo Share शेयरहोल्डर को अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखते हुवे Relaxo share हर साल डिविडेंड तो पेमेंट करता है, लेकिन बहुत ही कम अमाउंट में पेमेंट करते नजर आते हैं।

उम्मीद है आपको Relaxo Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 आर्टिकल को पढ़के आनेवाले समय में कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी अभी भी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार से जानने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!