RVNL और IRCON ने दिखाया धमाका 6 महीनों में 70% उछाल, जानें क्या है इस जबरदस्त तेजी का राज़

शेयर मार्केट में देखे तो रेलवे स्टॉक्स में काफी अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं, RVNL और IRCON जैसे शेयर्स ने गजब की ऊपरी चाल दिखाई है। आरवीएनएल के तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक्स में पॉजिटिव रैली भी देखी गई है।

रेल कंपनी के शेयरों में पिछले छह महीनों में 70% से ज्यादा का उछाल आया है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि ये स्टॉक्स अचानक भागने लगे हैं? आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-

RVNL और IRCON ने दिखाया धमाका 6 महीनों में 70% उछाल, जानें क्या है इस जबरदस्त तेजी का राज़

रेलवे स्टॉक में गजब की तेजी:-

इन दिनों रेलवे के स्टॉक्स ने तेजी पकड़ी हुई है। IRCTC, IRFC, RVNL और IRCON समेत कई स्टॉक्स हैं जो पिछले कुछ समय से बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं। पिछले एक महीनों में इन स्टॉक का पदर्शन की बात करें तो IRCTC Share ने लगभग 12 पतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया हैं।

IRFC की बात करें तो 22 पतिशत के आसपास, RVNL को देखे तो लगभग 30 पतिशत और IRCON ने भी लगभग 27 पतिशत के आसपास अपने निवेशकों को रिटर्न बनाके दिया हैं।

रेलवे स्टॉक में तेजी के पीछे का कारण

निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर आ रहा है आखिर रेलवे सेक्टर से जुड़ा RVNL और IRCON स्टॉक इतनी तेजी से क्यों भाग रहा है? दरअसल, RVNL को साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने का 229 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद कंपनी के शेयर्स लगातार फराटा भर रहे हैं।

साथ ही सरकार का भी इस रेलवे सेक्टर में पिछले कुछ सालों में डेवलपमेंट पर काफी ज्यादा जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है, और बाज़ार को उम्मीद है पुराने सरकार ही इसबार बहुमत के साथ अपना सरकार बनएगी, जिसकी वजह से देखा जाए तो रेलवे स्टॉक के अन्दर बहुत ही अच्छी रैली देखने को मिल रहा हैं।

पुरे रेलवे सेक्टर में तेजी

सिर्फ RVNL और IRCON ही नहीं, बल्कि रेलवे के दूसरे स्टॉक्स में भी पिछले कुछ समय के अन्दर गजब की रैली देखी गई है। Rites, IRFC, IRCTC इन सभी रेलवे स्टॉक में काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।

रेलवे स्टॉक्स ने बीते कुछ दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है और बाजार के जानकारों के मुताबिक, रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर में अब भी काफी रिटर्न देने का दम बचा हुआ है।

Also read:- चुनाव के पहले स्टॉक मार्केट में बड़ा खेल! निवेशकों के लिए क्या है सही रणनीति?

Disclaimer:- “sharemarketin.com पर हम यह स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि हम किसी भी खबर या लक्ष्य को सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारियाँ हमारी शेयर मार्किट की लम्बे समय का अनुभव के आधार पर हैं। यदि आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया उसे स्वयं विश्लेषण करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह प्राप्त करें, इसके बाद ही किसी निवेश के फैसले पर विचार करें।”

Scroll to Top