Sigachi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

दोस्तों आज हम बात करेंगे Sigachi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 तक कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर आ सकता हैं। धीरे धीरे कंपनी के बेहतर होते बिज़नस के चलते इससे रिटेल निवेशक इस स्टॉक के ऊपर भविस्य के लिए काफी उम्मीद बनाते नजर आ रहा हैं।

आनेवाले सालों में Sigachi Industries अपने शेयर प्राइस में कैसा पदर्शन दिखा सकता है, आज हम कंपनी के भविष्य के अबसर के साथ बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे। आइए बिस्तार से जानते है-

Sigachi Share Price Target 2024

Sigachi Industries भारत की सबसे तेजी से ग्रोथ दिखानेवाला एक सहायक कंपनी है, जहा पर कंपनी मैन्युफैक्चरिंग करती है MCC (Microcrystalline Cellulose) और CCS (Croscarmellose Sodium) जैसी प्रोडक्ट। इन प्रोडक्ट की उपयोग किसी भी प्रोडक्ट ख़राब होने से बचाने के लिए किया जाता हैं और देखा जाए तो इसका उपयोग बहुत सारे इंडस्ट्रीज के अन्दर किया जाता हैं।

कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग ज्यादातर फार्मा, फ़ूड, कॉस्मेटिक और केमिकल इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करती है, जहा पर Sigachi Industries अपने प्रोडक्ट में मार्किट लीडिंग पोजीशन में देखने को मिलता हैं। कंपनी की इसी बेहतरीन अनोखा बिज़नस में अच्छी मार्किट शेयर होने के कारण  लगातार लम्बे समय से प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा हैं।

आनेवाले समय में देखा जाए तो Sigachi Share Price Target 2024 तक बेहतरीन फाइनेंसियल ग्रोथ के साथ आपको पहला टारगेट 65 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। ये टारगेट हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 70 रुपए दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Sigachi Share Price Target 2024 Table

YearSigachi Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 65
Second Target 2024Rs 70

Also read:- IDBI Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Sigachi Share Price Target 2025

लगातार बढ़ती अपने प्रोडक्ट की डिमांड के साथ ही Sigachi Industries धीरे धीरे अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोड़ो से काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। कंपनी के पास पहले से ही 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जिसमे 2 यूनिट पर अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए सोच रही हैं। आनेवाले दिनों में मैनेजमेंट प्लान कर रही है की अपनी प्रॉफिट का एक बड़ी हिस्सा अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने में लगाएगी।

साथ ही Sigachi Industries अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए  Andhra Pradesh में भी एक प्लांट लगाने की पूरी पक्रिया हो चुकी है। धीरे धीरे आनेवाले दिनों में जैस्रे जैसे कंपनी के प्रोडक्शन क्षमता में बर्होतोरी करते हुवे दिखेगा उसी अनुसार कंपनी के बिज़नस बढ़ने के साथ ही शेयर प्राइस में भी उसी रफ़्तार से बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी की लगातर बढ़ती बिज़नस को देखते हुवे Sigachi Share Price Target 2025 में आपको अच्छी कमाई देते हुवे पहला टारगेट 75 रूपया देखने को मिल सकते हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 85 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Sigachi Share Price Target 2025 Table

YearSigachi Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 75
Second Target 2025Rs 85

Also read:- PFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Sigachi Share Price Target
Sigachi Share Price Target

Sigachi Share Price Target 2026

Sigachi Industries के अपने प्रोडक्ट की डिमांड भारत के साथ साथ पूरी दुनियाभर में देखने को मिलता हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट लगभग कंपनी 40 देशों में 200 से भी ज्यादा कस्टमर को करता है, जिसमे कंपनी उत्पादन प्रोडक्ट का लगभग 60 पतिशत से भी ज्यादा प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करता हैं।

साथ ही Sigachi Industries अमेरिका जैसी बड़ी मार्किट को कब्ज़ा करने के लिए अपनी सहायक कंपनी भी बनाके रखा है, जिसका नाम Sigachi US हैं। पूरी दुनिभर में Sigachi Industries के पास अपने प्रोडक्ट में मजबूत मार्किट पोजीशन होने के कारण आनेवाले सालों में बिज़नस की बढ़त अच्छी तेजी दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।

हर जगह बढ़ती मार्किट शेयर के कारण Sigachi Share Price Target 2026 तक आपको अच्छी रिटर्न के साथ आपको पहला टारगेट 95 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 105 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Sigachi Share Price Target 2026 Table

YearSigachi Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 95
Second Target 2026Rs 105

Also read:- RCOM Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Sigachi Share Price Target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के लिए देखोगे Sigachi Industries के पास Diversify प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अच्छी मार्किट शेयर होने के कारण बिज़नस बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। कंपनी अपने हर बिज़नस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए हर साल Research और Development में लगातर अच्छी इन्वेस्टमेंट बढ़ाते ही जा रहे हैं।

आनेवाले सालों में जैसे जैसे कंपनी अपने मजबूत R&D की मदद से नए नए अनोखा प्रोडक्ट इनोवेशन करते हुवे नजर आएंगे, इससे कंपनी ज्यादा से ज्यादा मार्किट पर अपना कब्ज़ा बढ़ाने के साथ ही उसी अनुसार बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ होते जरुर नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बेहतर भविस्य अबसर को देखते हुवे Sigachi Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो कंपनी आपको 200 रूपया के आसपास शेयर प्राइस ट्रेड होने की पूरी संभावना देखने को मिलता हैं।

Sigachi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearSigachi Share Price Target
First Target 2024Rs 65
Second Target 2024Rs 70
First Target 2025Rs 75
Second Target 2025Rs 85
First Target 2026Rs 95
Second Target 2026Rs 105
Target 2030Rs 200
Sigachi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- REC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Future of Sigachi Industries share

भविस्य के नजर से देखा जाए तो Sigachi Industries छोटी कंपनी होने के बाबजूत फंडामेंटल में काफी ज्यादा मजबूत देखने को मिलता है। कंपनी के बिज़नस में उतना ज्यादा पतियोगीता ना होने के कारण भविष्य में Sigachi Industries अच्छी ग्रोथ दिखाने की बड़ी अबसर मजूद देखने को मिलता हैं।

लगातार कंपनी जिस तरह की डिमांड अपने प्रोडक्ट में देखने को मिल रहा है उसी को ध्यान में रखके मैनेजमेंट प्रोडक्शन बढ़ाते ही नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले सालों में धीरे धीरे जरुर होता नजर आनेवाला हैं। हर साल बढ़ती कंपनी की फाइनेंसियल को देखते हुवे जरुर कहा जा सकता है की शेयरहोल्डर को भविस्य में जरुर अच्छी कमाई करके देनेवाला हैं।

Also read:- Aarti Drugs Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Sigachi Industries share

Sigachi Industries के बिज़नस में भविस्य में सबसे बड़ा रिस्क देखे तो कंपनी अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्शन के लिए कच्चा माल पेड़ पर निर्भर करता है। जिसका आयात कंपनी Canada, South Africa, Thailand, Indonesia, and America जैसी ददेशों से करता हैं। अगर भविस्य में पर्यावरण संबंधित पालिसी के चलते कंपनी के कच्चा माल मिलने में मुस्किल होता नजर आए तो Sigachi Industries के बिज़नस को सीधा नुकशान होते देखने को मिल सकते हैं।

हालाकि मैनेजमेंट धीरे धीरे R&D की मदद से अपने कच्चा माल पेड़ का विकल्प खोजने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। लेकिन निवेशको के नजरिया से इस रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मेरी राय:-

Sigachi Industries बेशक अपने सेक्टर की एक बेहतरीन कंपनी हैं, लेकिन लम्बे समय के निवेशको के लिए रिस्क को भी ध्यान में रखना बहुत जरुरी हैं। कंपनी का Market cap बहुत छोटी होने के कारण बहुत ज्यादा शेयर प्राइस ऊपर नीचे होता देखने को मिलनेवाला है, अगर आप थोड़ी ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तभी आप इस स्टॉक के ऊपर नजर रखना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट करने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।

Sigachi Industries share price target (FAQ)

– लम्बे समय के नजरिया से Sigachi Industries share कैसा रहेगा?

Sigachi Industries अपने अनोखा बिज़नस मॉडल के तहत भविस्य में शेयर प्राइस में अच्छा पदर्शन दिखाने की पूरी क्षमता देखने को मिलता हैं।

– Sigachi Industries क्या कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

कंपनी के पास थोड़ी मात्रा में ही कर्ज देखने को जिसको कंपनी आसानी से मैनेज कर सकती हैं।

– Sigachi Industries कंपनी के CEO कौन हैं?

Amit Raj Sinha कंपनी के CEO हैं ।

उम्मीद है आपको Sigachi Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़के कंपनी के बिज़नस की डिटेल्स के साथ, भविस्य में कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। आपके मन में अगर अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की शेयर के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हो।

Also read:-

Scroll to Top